चुनाव से पहले बदल रहे हैं चुनावी समीकरण, जनपद की 5 सीटों पर होगी कांटे की टक्कर,
![]() |
मोहम्मद अहमद तेली |
गाजियाबाद, चुनाव से पहले तेजी के साथ बदल रहे हैं चुनावी समीकरण, जनपद की 5 सीटों के लिए होने वाले चुनाव पर सबकी नजरें टिकी हुई है, कहने का मतलब यह है कि मुकाबला रोमांचक और दिलचस्प माना जा रहा है, मुरादनगर के वार्ड नंबर 6 और 8 कॉलोनी के वार्ड नंबर 3 के प्रत्याशियों के बीच कांटे का संघर्ष माना जा रहा है।
याद रहे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी मावी वह पति पवन मावे के साथ ही 12 से चुनाव लड़ रहे परमिता कसाना और प्रदीप कसाना के भारतीय जनता पार्टी से निष्कासन होने के बाद मुकाबला दिलचस्प हो गया है,
बताते चलें नंदकिशोर गुर्जर काफी दिलचस्पी के साथ खेल को आगे बढ़ा रहे हैं। दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने संगठन के कुछ पदाधिकारियों और शीर्ष नेताओं को चुनाव जीतने के लिए घोषित प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाने के वास्ते मैदान में उतार दिया है।
भारतीय जनता पार्टी की तरफ से कई कद्दावर और दमदार नेता क्षेत्र में डेरा डाले हुए हैं और रात दिन पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवार को जिताने के लिए चाणक्य नीति पर अमल कर चुनाव जीतने को प्रयत्नशील है।
वार्ड नंबर 13 से ईश्वर मावी की पुत्रवधू चुनाव मैदान में है। कहीं से पवन मावी भाजपा से टिकट मांग रहे थे, लेकिन उनका टिकट फाइल फाइनल नहीं हो पाया।
इसी प्रकार मुरादनगर में वार्ड नंबर 6: और 8 पर पूर्व राज्य मंत्री राजपाल त्यागी की तरफ से पुत्र वधू रसियन। त्यागी और उनके बेटे मोहित त्यागी चुनावी मैदान में है। क्षेत्रों में दी ने कोई विधिवत प्रत्याशी मैदान में नहीं उतारा है। निष्कासन पर करते हुए पवन मावी ने शाहरुख दिया कि लोनी की तरह मुरादनगर से भी प्रत्याशी के चुनाव की घोषणा को स्थगित किया जा सकता था, नहीं किया, दोनों ही मामलों की समीक्षा के दौरान जो बात उभर कर सामने आई वह भाजपा के लिए चिंताजनक साबित हो सकती है। लिखने का मतलब यह है कि क्षेत्रों में भाजपा उम्मीदवारों एवं प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ सकता है।