5 वर्ष से अब तक अपहृत पुत्री का पता न लगाने से क्षुब्ध परिवार ने किया रोड जाम
*अपहरण मामले में रोड को किया जाम। लगाते रहे न्याय कि गुहार*के
मोतिहारीः पूर्वी चंपारण के केसरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत नया गांव निवासी मनोहर लाल प्रसाद के पुत्री का अपहरण विगत 5 वर्ष पूर्व 2016 में मोतिहारी नगर थाना क्षेत्र से अपहरण कर लिया गया था। जिसको लेकर मनोहर लाल प्रसाद एवं उनकी पत्नी संगीता सिंह ने लगभग 5 वर्षों से न्याय की गुहार लगाते रहे यहां से वहां भटकते रहे लेकिन न्याय नहीं मिला। अंत में न्याय के लिए खजुरिया केसरिया रोड को जाम करने का निर्णय लिया उसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से आज लगभग 7:00 बजे सुबह से शाम 4:00 बजे तक रोड को जाम कर रखा और अपने न्याय की गुहार लगाते रहे। मौके पर पहुंचे ए एस पी मोतिहारी शेशव कुमार यादव ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि बहुत जल्द आपकी बच्ची को बरामद कर आरोपीयों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का काम करूंगा। वहीं मौके पर केसरिया पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार, अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार सिन्हा,प्रखंड बिकास पदाधिकारी आभा कुमारीी, थाना प्रभारी बिनय कुमार एंव पुलिस बल के द्वारा मामले को शांत कर जाम को हटवाया।