यूनिक मॉडल 2021 शो में हुआ बनी सिंघल का सम्मान
नई दिल्ली, लाजपत नगर भवन ऑडिटोरियम में आज एमटीएल एंटरटेनमेंट कंपनी के निर्देशक बनी सिंगल का सम्मान किया गया। इस शो के ऑर्गनाइजर Aone News चैनल के सीईओ वरुण कठोरिया और युवराज प्रोडक्शन हाउस के हर्ष गिरधर ने बन्नी सिंघल (कास्टिंग डायरेक्टर और लाइन प्रोड्यूसर) का सम्मान किया। शो में मॉडल एक्ट्रेस मीनाक्षी कपूर सहित कुछ जाने माने चेहरे भी उपस्थित रहे।