ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने सदस्यों को मास्क व सेनिटाइजर वितरित कर कोरोनावायरस सचेत किया, पत्रकारों के परिवारों के लिए 20 लाख रुपए के बीमे की मांग भी की गई
रसड़ाा (बलिया)। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई रसड़ा की बैठक तहसील अध्यक्ष मतलूब अहमद के आवास पर वरिष्ठ पत्रकार रमाकांत सिंह की अध्यक्षता में रविवार को हुई। बैठक में निरंतर बढ़ रहे कोरोना महामारी पर चिंता प्रकट करते हुए पत्रकारों को इससे सचेत रहते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करने का निर्णय लिया गया। वही महामारी में सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बीच पत्रकारों के परिवारों का भी कम से कम 20 लाख का बीमा कराए जाने की मांग की गई।
बैठक में तहसील अध्यक्ष मतलूब अहमद ने कहा कि सभी पत्रकार अपने-अपने समाचार पत्रों के माध्यम से आमजनों को इस बीमारी से बचने के लिए जागरूक करने का आह्वान किया। इस दौरान तहसील ने सभी पत्रकारों को इस महामारी से बचाव हेतु मास्क व सेनीटाइजर का वितरण किया। बैठक में विशेष आमंत्रित जिलामहामंत्री कृष्णमुरारी पांडेय, संजय शर्मा, ओमप्रकाश वर्मा, विनोद शर्मा, अखिलेश सैनी, रमाकांत सिंह, देवनारायण प्रजापति, कृष्णा शर्मा आदि रहे। संचालन वरिष्ठ पत्रकार शिवानंद जायसवाल बागले ने किया।