102 देशी शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, चुनाव को प्रभावित करने की कर सकता था कोशिश
टड़ियावां/हरदोई, चुनावी माहौल में कुछ लोग अवैध रास्ता अपनाते हुए अपनी जीविका चलाने में मशगूल हैं।जो चुनावी बयार में लोगों को शराब की आपूर्ति कर कमाई करने में लगे हुए हैं। ऐसा ही एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आया है।
प्रभारी निरीक्षक राय सिंह ने बताया कि 6 अप्रैल मंगलवार की देर शाम मुखविर से मिली सु सूचना पर पुलिस द्वारा गांव खाँड़ा खेरा में एक आरोपी संजय पुत्र मुन्नालाल निवासी निरंजन पुरवा मजरा अहिरोरी को मोटर साइकिल नं up30y 5854 के साथ गिरफ्तार किया गया।आरोपी के पास से 102 देशी शराब के पौआ बरामद किए गए।पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उक्त ब्यवसाय से वह अपना गुजारा करता है।श्री सिंह ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध मु0अ0स0 171/2021धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मोटर साईकिल को सीज किया गया।विधिक कार्यवाही जारी है।