दबंगों ने मारी युवक को गोली, घटना से नाराज क्षेत्र वासियों ने 10 घंटे से अब तक भी नहीं उठने दिया शव
बेगूसराय। बिहार में इन दिनों गुंडागर्दी अपने शबाब पर पहुंच गई है। दबंगई की हालत यह है कि दिनदहाड़े ही असामाजिक तत्व लोगों की जान लेने से नहीं चूक रहे हैैं। ऐसी ही एक घटना में दबंगों ने तगड़ा प्रखंड के एक युवक की मामूली कहासुनी के बाद गोली मारकर हत्या कर दी। घटना से नाराज लोगों ने 10 घंटे से अधिक समय तक शव को रोक कर रखा है। क्षेत्रवासियों की मांग है कि बदमाशों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयों को मौके पर बुलाया जाए। समाचार लिखे जाने तक घटनास्थल पर कई थानों की पुलिस के साथ तेघड़ा डीएसपी ओमप्रकाश तो मौजूद हैं लेकिन आक्रोशित लोग शव को अभी तक भी उठाने नहीं दे रहे हैं।