सीएम कार्यालय में भी कोरोना की दस्तक, सीएम ने खुद को किया आइसोलेट, हाईकोर्ट ने दिए लॉकडाउन पर विचार करने के निर्देश

लखनऊ। मुख्यमंत्री कार्यालय में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। मुख्यमंत्री के सचिव अमित सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि ओएसडी अभिषेक कौशिक और सीएम के प्रमुख सचिव एसपी गोयल भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उधर सीतापुर जिला पंचायत में भी कोरोना ने किया प्रवेश कर लिया है। अपर मुख्य अधिकारी वर्तिका जांच में कोरोना पॉजिटिव निकली हैं। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को पूर्ण लाकडाउन लगाने पर विचार करने का दिया निर्देश - प्रभावित नगरों मे राज्य सरकार को दो या तीन हफ्ते के लिए पूर्ण लाकडाउन लगाने पर विचार करने का निर्देश, सरकार ट्रैकिंग, टेस्टिंग, व ट्रीटमेंट योजना में तेजी लाये, खुले मैदानों में अस्थायी अस्पताल बनाकर कोरोना पीड़ितों के इलाज की व्यवस्था का निर्देश, कहा जरूरी हो तो संविदा पर स्टाफ तैनात किये जायें, हाईकोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 19 अप्रैल को सचिव से हलफनामा मांगा है, कोर्ट ने कहा सड़क पर कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के दिखायी न दे, अन्यथा कोर्ट पुलिस के खिलाफ अवमानना कार्यवाही करेगी, कोर्ट ने कहा सामाजिक धार्मिक आयोजनों मे 50आदमी से अधिक न इकट्ठा ...