संदेश

अप्रैल, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सीएम कार्यालय में भी कोरोना की दस्तक, सीएम ने खुद को किया आइसोलेट, हाईकोर्ट ने दिए लॉकडाउन पर विचार करने के निर्देश

चित्र
          लखनऊ। मुख्यमंत्री कार्यालय में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। मुख्यमंत्री के सचिव अमित सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि ओएसडी अभिषेक कौशिक और सीएम के प्रमुख सचिव एसपी गोयल भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उधर सीतापुर जिला पंचायत में भी कोरोना ने किया प्रवेश कर लिया है। अपर मुख्य अधिकारी वर्तिका जांच में कोरोना पॉजिटिव निकली हैं। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को पूर्ण लाकडाउन लगाने पर विचार करने का दिया निर्देश - प्रभावित नगरों मे राज्य सरकार को दो या तीन हफ्ते के लिए पूर्ण लाकडाउन लगाने पर विचार करने का निर्देश, सरकार ट्रैकिंग, टेस्टिंग, व ट्रीटमेंट योजना में तेजी लाये, खुले मैदानों में अस्थायी अस्पताल बनाकर कोरोना पीड़ितों के इलाज की व्यवस्था का निर्देश, कहा जरूरी हो तो संविदा पर स्टाफ तैनात किये जायें, हाईकोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 19 अप्रैल को सचिव से हलफनामा मांगा है, कोर्ट ने कहा सड़क पर कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के दिखायी न दे, अन्यथा कोर्ट पुलिस के खिलाफ अवमानना कार्यवाही करेगी, कोर्ट ने कहा सामाजिक धार्मिक आयोजनों मे 50आदमी से अधिक न इकट्ठा ...

आंगनवाड़ी केन्द्र पर संपन्न हुई सेविका की बैठक, बैठक में मास्क और सोशल डिस्टेंस पर रहा जोर

चित्र
              मोतिहारीः जिले के कल्याणपुर प्रखंड के आंगनवाड़ी केन्द्र पर सेविका की बैठक हुई। बैठक में मास्क और सोशल डिस्टेंस को लेकर विशेष चर्चा की गई।        बैठक को संबोधित करते हुए बड़ा बाबू, शौर्य राज ने बताया कि कोरोना के मामले जिस तरह से देश में बढ़ रहे हैं ऐसे में सभी लोगों को मास्क एंव सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखना चाहिए। उन्होंने सेविकाओं से कहा कि आप लोग भी गांवों में जाकर लोगो को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंस को पालन करने को लेकर जागरूक करें। बैठक में रेणू देवी,मंजू देवी,रंजू देवी, किरण देवी,डाटा ऑपरेटर प्रकाश श्रीवास्तव एंव कई सेविका मौजूद रही।

मुजफ्फरपुरः हरिशंकर मनियारी पंचायत के उप स्वास्थ केन्द्र पर लटका ताला, कोविड का वैक्सीन लेने आए लोग हुए निराश

चित्र
           मुजफ्फ़रपुरः जिलें के हरिशंकर मनियारी पंचायत के उप स्वास्थ केन्द्र पर कोविड का वैक्सीन लेने आए लोगों को निराश होना पड़ा।इसकी मुख्य वजह उप स्वास्थ केन्द्र का बंद होना बताया जा रहा हैं। आपको बता दें कि टीका उत्सव के तहत 11 से 14 अप्रेल के बीच विशेष टीका अभियान चलाया जा रहा हैं इसी के मद्देनजर प्रखंड के हर पंचायत उप स्वास्थ केन्द्र पर जोर शोर से टीका अभियान चलाया जा रहा हैं,पर हरिशंकर मनियारी पंचायत के उप स्वास्थ केन्द्र आज बंद पाया गया जिससे वैक्सीन लेने आए लोगों को मायूस होना पड़ा। मायूस होकर लोग वापस अपने घर चल पड़े। केन्द्र पर मौजूद लोगों ने बताया कि हमलोग टीके लगवाने आए थे पर यहां पहुंचने पर उप स्वास्थ केन्द्र पर ताला जड़ा मिला। इससे हमलोगों को निराशा हुई हैं। लोगों ने सिस्टम को लाचार बताया। उप स्वास्थ केन्द्र बंद होने से लोगों में नाराजगी दिखीं। उन्होंने आगे कहा कि जब केन्द्र सरकार का गाइडलाइन हैं कि टीका उत्सव के तहत 11 से 14 अप्रेल की बीच विशेष टीका अभियान चलाया जाएगा फिर भी यह उप स्वास्थ केन्द्र बंद हैं। वही इस बाबत जब ए एम ई लाईव न्यूज...

खुलेआम चल रहा कोचिंग संस्थान, राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का उडाई जा रही धज्जियां

चित्र
        मुज़फ़्फ़रपर: जिलें के मनियारी थाना क्षेत्र के महंत मनियारी बाजार में खुलेआम कोचिंग संस्थान का संचालन किया जा रहा हैं। यहां पर न तो राज्य सरकार के कोविड-19 संबंधी दिशा निर्देशों का पालन हो रहा हैं और न ही कोरोना के गाइडलाइन का। महंत मनियारी बाजार स्थित नवभारत कंप्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र बिना रोक टोक के चल रहा हैं।             पढ़ाई करने वाले छात्र एंव छात्राएँ न तो सोशल डिस्टेंस का ख्याल रख रहे हैं और न ही मास्क का प्रयोग कर रहे हैं। संस्थान केेे छात्र बिना मास्क पहने ही पढ़ाई करते नजर आते हैं। देश में कोरोना के मामले रोजाना बढ़ रहे हैं। ऐसे में कोचिंग संस्थानों का खुलेआम संचालित होना सरकार और प्रशासन के लिए चिंता का विषय हैं अब सवाल हैं कि जब राज्य सरकार ने कोरोना को देखते हुए सभी स्कूल, काॅलेज और कोचिंग संस्थान को बंद रखने का निर्देश दिया हैं तो फिर नियमों का पालन क्यो नही हो पा रहा हैं। ऐसे में अगर संस्थान में कोई छात्र कोरोना से संक्रमित पाया जाता हैं तो इसकी जवाबदेही कौन लेगा? स्थानिय प्रशासन का भी इस ओर कोई ध्यान नही है...

ठीक हुए लोग दोबारा हो रहे कोरोना पॉजिटिव, 3 गुना अधिक खतरनाक है दूसरी कोविड-19 लहर

चित्र
                                                                 -न्यूज़ एडीटर की क़लम से           कानपुर (डॉ० एम० सलीम)। देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर पहले की तुलना में करीब तीन गुना ज्यादा तेज़ है। यह नतीजा आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों ने निकाला है। संक्रमण की इस तेज वजह के पीछे चिकित्सा क्षेत्र के विशेषज्ञ चार प्रमुख कारण मानते हैं। इनमें कोरोना के नए प्रकारों का फैलाव, पूर्व में संक्रमित हो चुके लोगों में प्रतिरोधक क्षमता का खत्म होना, भारत में कोरोना वायरस में दोहरे बदलाव अर्थात डबल म्यूटेशन और कोरोना अनुकूल व्यवहार के पालन में भारी लापरवाही है।         सीएसआईआर की प्रयोगशाला इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीग्रेटिव बायोलॉजी (आईजीआईबी) के हाल में प्रकाशित शोध में दावा किया गया है कि एक बार संक्रमित हो चुके लोगों में छह महीने बाद जब इम्यूनिटी के स्तर की जांच की गई तो 70 फीसदी म...

दबंगों ने मारी युवक को गोली, घटना से नाराज क्षेत्र वासियों ने 10 घंटे से अब तक भी नहीं उठने दिया शव

चित्र
             बेगूसराय। बिहार में इन दिनों गुंडागर्दी अपने शबाब पर पहुंच गई है। दबंगई की हालत यह है कि दिनदहाड़े ही असामाजिक तत्व लोगों की जान लेने से नहीं चूक रहे हैैं। ऐसी ही एक घटना में दबंगों ने तगड़ा प्रखंड के एक युवक की मामूली कहासुनी के बाद गोली मारकर हत्या कर दी। घटना से नाराज लोगों ने 10 घंटे से अधिक समय तक शव को रोक कर रखा है। क्षेत्रवासियों की मांग है कि बदमाशों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयों को मौके पर बुलाया जाए। समाचार लिखे जाने तक घटनास्थल पर कई थानों की पुलिस के साथ तेघड़ा डीएसपी ओमप्रकाश तो मौजूद हैं लेकिन आक्रोशित लोग शव को अभी तक भी उठाने नहीं दे रहे हैं।

कोरोनावायरस के संक्रमण पर मुख्यमंत्री की सख़्ती, अधिकारियों को फील्ड में उतरने के निर्देश

चित्र
           लखनऊ (डॉ०एम० सलीम)। कोरोना संक्रमण के उत्तर प्रदेश में अप्रैल माह में छह गुना बढऩे के कारण 24-25 शहरों में नाइट कर्फ्यू के बाद भी मामला नियंत्रित होता न देख सीएम योगी आदित्यनाथ मैदान में उतर पड़े। प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर व लखनऊ का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद उन्होंने सीनियर पीसीएस अफसरों के साथ अपने कैबिनेट मंत्रियों को भी जिलों की मानिटरिंग पर लगाया है। अब सभी अफसरों को फील्ड में उतरने के निर्देश दिए गए हैं।      मुख्यमंत्री ने राज्यपाल के निर्देश पर कल रविवार को सर्वदलीय बैठक के बाद सोमवार को सुबह अपनी कोर टीम (टीम-11) के साथ समीक्षा बैठक की।     उन्होंने बैठक में कोरोना वायरस की तेजी से बढ़ती गति पर लगाम लगाने की ख़ातिर सभी अफसरों को फील्ड में जाने के साथ ही अस्पतालों का निरीक्षण करने का भी निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने सभी जिलों में नाइट कर्फ्यू को सख्ती से लागू करवाने का निर्देश भी दिया।        प्रदेश में लगातार बढ़ते एक्टिव केसिज़ बेहद डराने वाले हैं। मुख्यमंत्री ने अब हर दिन डेढ़ लाख से...

दुनिया की बड़ी खबर, इटली में मृत कोरोना वाला खुलासा,

चित्र
                                               - मु० अहमद तेली की कलम से              नई दिल्ली, इटली विश्व का पहला देश बन गया है जिसनें एक कोविड-19 से मृत शरीर पर अटोप्सी (पोस्टमार्टम) किया और एक व्यापक जाँच करने के बाद पता लगाया है कि वायरस के रूप में कोविड-19 मौजूद नहीं है, बल्कि यह सब एक बहुत बड़ा ग्लोबल घोटाला है। लोग असल में ग्लोबल “ऐमप्ल5Gकइलैीफाईड्ट्रोमैगनेटिक रेडिएशन (ज़हर)” के कारण मर रहे हैं।                  नन उच्चतमइटली के डॉक्टरों ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के कानून का उल्लंघन किया है, जो कि करोना वायरस से मरने वाले लोगों के मृत शरीर पर आटोप्सी (पोस्टमार्टम) करने की आज्ञा नहीं देता ताकि किसी तरह की वैज्ञानिक खोज व पड़ताल के बाद ये पता ना लगाया जा सके कि यह एक वायरस नहीं है, बल्कि एक बैक्टीरिया है जो मौत का कारण बनता है, जिस की वजह से नसों में ख़ून की गाँठें बन जाती हैं यानि ...

चुनावी परिचर्चा,पंचायत मसूरी। ग्राम पंचायतअध्यक्ष पद के लिए दर्जन भर उम्मीदवार आजमा रहे हैं किस्मत

चित्र
                                                                              मुहम्मद अहमद तेली             ग़ाज़ियाबाद। ग्राम पंचायत, जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत के अध्यक्ष और सदस्य पद के लिए चुनाव पूरे मसूरी क्षेत्र में शबाब पर है। सभी उम्मीदवार खुद को विजयी उम्मीदवार बताने के साथ-साथ प्रचंड बहुमत के साथ जिताऊ उम्मीदवार होने का दावा भी करते घूम रहे हैं। कोई चुनावों में खानदान की दुहाई देता घूम रहा है, तो कोई चुनाव प्रचार में पैसा पानी की तरह बहा कर खुद को विजयी उम्मीदवार बताता नजर आ रहा है। कोई गांव के पिछड़ों का हमदर्द, मसीहा बताकर पिछड़ी जाति की जनता का रुख़ अपनी तरफ़ मोड़ने में जूटा है, तो वहीं दूसरी ओर निवर्तमान ग्राम प्रधान पति शकील अहमद अपने कार्यकाल के दौरान गांव में कराए गए विकास और उन्नति की कामों का वास्ता देकर जनता हुड को जिताने की बातें करता हुआ जनता...

लखीमपुर खीरी मेला मैदान के मशहूर लकड़ी मंडी में देर रात लगी भीषण आग

चित्र
          लखीमपुर,  शहर के अधिकतम व्यस्त रहने वाले चौराहा मेला मैदान चौराहे पर रात लगभग 2:00 से 3:00 के मध्य अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मौके पर दमकल के कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग को काबू करने की कोशिश करने की करने लगीं। कई घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू कर पाया जा सका। 20 से 25 दुकानों के जलने की आशंका है। लगभग 50 लाख से ऊपर का नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। आग के कारणों का पता अभी नहीं लग सका है। कुछ भी हो अब दुकानदार अपने बुरे वक्त पर आंसू बहा रहे हैं।

पुलिस की लापरवाही से गई छात्र की जान, मौत के बाद परिजनों को दिए ₹25,000

चित्र
        सीतापुर (राज गौरव मिश्रा)। कोतवाली अन्तर्गत मोहल्ला मास्टर कॉलोनी महाराजागंज निवासी एक युवक की पुलिस कस्टडी में मौत का मामला प्रकाश में आया है। मृतक युवक के परिजनों ने पुलिसिया कार्यवाही पर सवाल खड़े किए हैं। ज्ञात हो कि 9 अप्रैल की रात लगभग 8 बजे मृतक रवि त्रिवेदी पुत्र किशन चंद त्रिवेदी एवं लकी नाग पुत्र अज्ञात निवाासी मोहल्ला सरावगी टोला के बीच अज्ञात कारणों के चलते कोतवाली गेट के सामने झगड़ा हुआ। मारपीट होने के बाद रवि त्रिवेदी दौड़कर थाने के गेट पर पहुंचा जहां पर पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को कोतवाली में बिठा लिया गया। जिसमें मृतक का भाई सौरभ भी शामिल था। परिजनों का आरोप है कि पुलिस द्वारा रवि को रात में लात घुसों से पीटा गया। सुबह लगभग 6 बजे परिजनों की सूचना मिली कि रवि की तबीयत खराब होने के चलते उसे सीएचसी ले जाया जा रहा है जहां पर डॉक्टरों में रवि को इलाज के लिए सीतापुर रेफर किया। परिजनों का आरोप है कि रवि को सीतापुर न ले जाकर लहरपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर रवि की हालत ज्यादा खराब हो गई इसके बाद वहां से सीतापुर जिला अस्...

गुरुओं ने कहा- सर हम भी डरते हैं कोरोनावायरस से, जिलाधिकारी से वर्क फ्रॉम होम का मांगा अधिकार

चित्र
             ग़ाज़ियाबाद, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में कोरोना काल में अध्यापकों को भी स्कूल से छूट देने का मुतालबा किया है। संघ के जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए केसों का ख़ौफ़ अध्यापकों को भी सता रहा है। ज्ञातव्य है कि शासन ने 30 अप्रैल तक सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश निर्गत कर दिया है।          प्राथमिक शिक्षक संघ की ग़ाज़ियाबाद नगर इकाई के अध्यक्ष अमित गोस्वामी का आरोप है कि वर्क फ्रॉम होम और 50% स्टाफ की उपस्थिति जैसी शासन की गाइडलाइंस को बेसिक शिक्षा विभाग नहीं मान रहा है। संघ के मंत्री लईक अहमद का कहना है कि विभाग शासनादेशों को मनमाने तरीके से तोड़-मरोड़ कर अध्यापकों के ऊपर थोपने का प्रयास कर रहा है। शिक्षक संघ ने जिलाधिकारी से यह भी अनुरोध किया कि महिला शिक्षिकाओं को मतदान से एक दिन पूर्व मतदान केंद्र पर रात्रि विश्राम से छूट दी जाए। शिक्षक नेताओं का कहना है कि प्रथम व द्वितीय मतदान अधिकारी के रूप में महिला शिक्षिकाओं को मतदान केंद्रों पर रात्रि विश्रा...

कुरानी आयतों के ख़िलाफ़ याचिका सुप्रीम कोर्ट से ख़ारिज, वसीम रिज़वी पर लगाया 50 हजार का जुर्माना

चित्र
          नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट ने कुरान की आयतों के ख़िलाफ़ दाख़िल याचिका को ख़ारिज कर दिया है। इसके साथ ही कोर्ट ने याचिकाकर्ता वसीम रिज़व पर पचास हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।       सुप्रीम कोर्ट ने कुरान की आयतों के ख़िलाफ़ दाख़िल याचिका को ख़ारिज करके पचास हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। इस याचिका को शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वजीम रिज्वी ने दाखिल किया था। उसका कहना था कि इन आयतों को पढ़ाकर छात्रों को इससे मिसगाइड किया जाता है।      सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस आरएफ नरीमन की अगुवाई वाली बेंच ने इस याचिका पर सोमवार को सुनवाई की। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि मुझे इस एसएलपी के बारे में सारे तथ्य पता हैं। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ये एसएलपी नहीं रिट है और आप अपनी याचिका को लेकर कितने गंभीर हैं?      इस पर याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि मदरसों में ये आयतें पढ़ाई जाती हैं, छात्रों को इससे मिसगाइड किया जाता है, यही आयतें पढ़ाकर और समझा कर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आतंकवादी तैयार किए जाते...

चुनाव से पहले बदल रहे हैं चुनावी समीकरण, जनपद की 5 सीटों पर होगी कांटे की टक्कर,

चित्र
                                    मोहम्मद अहमद तेली      गाजियाबाद, चुनाव से पहले तेजी के साथ बदल रहे हैं चुनावी समीकरण, जनपद की 5 सीटों के लिए होने वाले चुनाव पर सबकी नजरें टिकी हुई है, कहने का मतलब यह है कि मुकाबला रोमांचक और दिलचस्प माना जा रहा है, मुरादनगर के वार्ड नंबर 6 और 8 कॉलोनी के वार्ड नंबर 3 के प्रत्याशियों के बीच कांटे का संघर्ष माना जा रहा है।    याद रहे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी मावी वह पति पवन मावे के साथ ही 12 से चुनाव लड़ रहे परमिता कसाना और प्रदीप कसाना के भारतीय जनता पार्टी से निष्कासन होने के बाद मुकाबला दिलचस्प हो गया है,      बताते चलें नंदकिशोर गुर्जर काफी दिलचस्पी के साथ खेल को आगे बढ़ा रहे हैं। दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने संगठन के कुछ पदाधिकारियों और शीर्ष नेताओं को चुनाव जीतने के लिए घोषित प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाने के वास्ते मैदान में उतार दिया है।      भारतीय जनता पार्टी की तरफ से कई कद्दा...

आखिरकार जेल प्रशासन ने राम प्रसाद बिस्मिल स्मारक का ताला खोल ही दिया

चित्र
           गोरखपुरर, जिला कारागार परिसर स्थित पंडित राम प्रसाद बिस्मिल स्मारक का ताला आम लोगों के लिए शनिवार को खोल दिया गया। वैसे तो इस पर फैसला 11 जनवरी 2020 हो गया था, लेकिन जेल प्रशासन की लापरवाही के चलते ताला तभी खुलता था, जब कोई भारी भरकम शख्स वहां पहुंचता था।        वैसे जेल प्रशासन की दलील थी कि जब कोई दर्शनार्थी आता है तो ताला खोल दिया जाता है, मगर हमेशा ऐसा नहीं होता था। यह खबर अमर उजाला में प्रकाशित होने के बाद हरकत में आए, जेल प्रशासन ने शनिवार सुबह ताला को खुलवा दिया, ताकि आमजन जब चाहे अंदर जाकर दर्शन कर लें। वहीं उनकी बैरक  तक जाने के लिए लगे ताले को खोलने के लिए गार्ड को मुस्तैद कर दिया गया है।         जानकारी के मुताबिक, 11 जनवरी 2020 से पहले 19 दिसंबर को उनकी शहादत दिवस पर यहां पर कार्यक्रम होते थे, लेकिन जेल से अनुमति लेकर ही अंदर से जाना होता था। 11 जनवरी से जेल के बाहर से एक रास्ता बनाकर स्मारक स्थल को आम लोगों के लिए खोल दिया गया था। यह व्यवस्था तो लागू कर दी गई, मगर जेल के बाहर स्मारक स्थल प...

सरकार को ठेंगा दिखाते हुए कल से खुलेंगे प्राइवेट स्कूल, शिक्षा और रोजी-रोटी का दिया हवाला

चित्र
         जींद: ज़िले के प्राइवेट स्कूल संचालकों ने सोमवार से स्कूल खोलने का निर्णय लिया है, जिसको लेकर बकायदा आज जींद के इंडस पब्लिक स्कूल में प्राइवेट स्कूल संचालकों की बैठक हुई। स्कूल संचालकों ने कोरोना संक्रमण का हवाला देकर आठवीं तक की कक्षाएं बंद किए जाने के हरियाणा सरकार के फरमान पर रोष जताया। लगभग दो घंटे तक चले मंथन के बाद निर्णय लिया गया कि सोमवार से सभी प्राइवेट स्कूल खोले जाएंगे।       स्कूल संचालकों का कहना था कि पिछला पूरा सैशन कोरोना की नज़र हो गया। ऑन लाइन कक्षाएं स्टाफ द्वारा ली गईं लेकिन बच्चों के स्कूल न लगने के कारण फीस अटक गई। इससे स्कूलों में कार्यरत स्टाफ के सामने रोजी रोटी का संकट तो पैदा हुआ, साथ में निजी स्कूलों पर अतिरिक्त खर्च भी बढ़ गया।      अब नया शैक्षणिक स्तर शुरु हुआ और स्कूल खुले तो कोरोना संक्रमण के बढऩे का हवाला देकर फिर से आठवीं कक्षा तक के स्कूलों को बंद कर दिया गया, जबकि स्कूलों में पूरी तरह कोरोना को लेकर एहतियात बरती जा रही है।          निजी स्कूल संचालकों का कहना है क...

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने सदस्यों को मास्क व सेनिटाइजर वितरित कर कोरोनावायरस सचेत किया, पत्रकारों के परिवारों के लिए 20 लाख रुपए के बीमे की मांग भी की गई

चित्र
          रसड़ाा (बलिया)। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई रसड़ा की बैठक तहसील अध्यक्ष मतलूब अहमद के आवास पर वरिष्ठ पत्रकार रमाकांत सिंह की अध्यक्षता में रविवार को हुई। बैठक में निरंतर बढ़ रहे कोरोना महामारी पर चिंता प्रकट करते हुए पत्रकारों को इससे सचेत रहते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करने का निर्णय लिया गया। वही महामारी में सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बीच पत्रकारों के परिवारों का भी कम से कम 20 लाख का बीमा कराए जाने की मांग की गई।           बैठक में तहसील अध्यक्ष मतलूब अहमद ने कहा कि सभी पत्रकार अपने-अपने समाचार पत्रों के माध्यम से आमजनों को इस बीमारी से बचने के लिए जागरूक करने का आह्वान किया। इस दौरान तहसील ने सभी पत्रकारों को इस महामारी से बचाव हेतु मास्क व सेनीटाइजर का वितरण किया। बैठक में विशेष आमंत्रित जिलामहामंत्री कृष्णमुरारी पांडेय, संजय शर्मा, ओमप्रकाश वर्मा, विनोद शर्मा, अखिलेश सैनी, रमाकांत सिंह, देवनारायण प्रजापति, कृष्णा शर्मा आदि रहे। संचालन वरिष्ठ पत्रकार शिवानंद जायसवाल बागले ने किया।

बिहार कृषि विश्वविद्यालय में भी लगा नाइट कर्फ्यू

चित्र
          भागलपुर। बिहार कृषि विश्वविद्यालय में नाइट कफ्र्यू लगा दिया गया है। कुलपति डॉ. आरके सोहाने ने कहा कि बढ़ते कोरोना को देखते हुए रात 9 बजे से सुबह छह बजे तक परिसर बंद रहेगा। किसी के प्रवेश पर रोक रहेगा। दूसरी ओर शनिवार और रविवार को अवकाश के दिन परिसर, कार्यालय, हॉस्टल आदि सभी जगहों को गुणवत्ता पूर्ण सैनिटाइज किया जाएगा। कार्यालय और पठन पाठन सहित अधिकतर काम ऑनलाइन किया जाएगा। आवागमन सीमित किया जाएगा। मास्क पहनने की अनिवार्यता के साथ कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। कोरोना की रफ्तार और बढ़ गई तो विवि बंद कर दी जाएगी। दो कर्मी पॉजिटिव         बीएयू के दो कर्मी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। जिससे कोरोना के प्रति और सजगता बढ़ाई गई है। पॉजिटिव कर्मियों के संपर्क में रहे सभी कर्मियों की जांच कराई गई। हालांकि किसी की रिपोर्ट पोजिटिव नहीं निकली।

बेकाबू हुआ कोरोना, लखनऊ की हालत चिंताजनक, मेरठ और सहारनपुर ज़ोन भी आए ख़तरनाक श्रेणी में

चित्र
              लखनऊ, उत्तर प्रदेश में लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर, वाराणसी के बाद अब मेरठ और सहारनपुर मंडल कोरोना संक्रमण को लेकर खतरनाक श्रेणी में आ गया है। नौ जिलों के दोनों मंडलों में पांच जिलों में कोरोना केस में तेजी से वृद्धि हो रही है। यही कारण है कि इन पांच जिलों में ही अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या चार हजार से अधिक हो गई है। शासन की रिपोर्ट में मेरठ जिले में ही एक्टिव केस की संख्या 1195 हो गई है। प्रदेश सरकार की ओर से कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए 13 शहरों को खतरनाक और 500 से अधिक एक्टिव केस को देखते हुए रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाया गया है। मेरठ मंडल में मेरठ, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद जिले में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या तीन हजार से अधिक हो चुकी है।     वहीं सहारनपुर मंडल के सहारनपुर और मुजफ्फरनगर में भी यह संख्या अब तेजी से बढ़ने लगी है। दोनों जिलों में 1300 से अधिक एक्टिव केस हो चुके हैं। हर दिन तेजी से संक्रमण बढ़ रहा है। ऐसे में और अधिक सतर्कता की ज़रूरत है। मेरठ, सहारनपुर मंडल के प्रमुख जिलों में एक्टिव केस- - मेरठ में 1195 एक्...

मध्य प्रदेश में लोक डाउन समय व स्थान में की गई वृद्धि

चित्र
         कोविड महामारी की रोकथाम के क्रम में बड़वानी, राजगढ़, विदिशा ज़िलों में (शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में ) 19 अप्रेल सुबह 6 बजे तक निरंतर लाॅकडाऊन रहेगा।      बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी ज़िलों (शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों) और जबलपुर शहर में 12 अप्रेल की रात से 22 अप्रेल की सुबह तक लाॅकडाऊन किया गया है।          जबकि इंदौर शहर, राऊ नगर, महू नगर, शाजापुर शहर और उज्जैन शहर (एवं उज्जैन ज़िले के सभी नगरों) में 19 अप्रेल की सुबह 6 बजे तक निरंतर लाॅकडाऊन रहेगा।               मुख्यमंत्री की ज़िला आपदा प्रबंध समितियों के साथ 10 अप्रेल को हुई वीडियो कॉन्फ़्रेन्स में ज़िला आपदा प्रबंध समितियों से विस्तृत चर्चा के बाद यह फ़ैसला लिया है। सम्बंधित ज़िला कलेक्टर/दंडाधिकारी ज़िला आपदा प्रबंधन समितियों की सहमति अनुसार धारा 144 CrPC में यथोचित विधिपूर्ण आदेश जारी करेंगे।

ग़ाज़ियाबाद में कोविड-19 के 15 नये अस्पताल

चित्र
                                                           सांकेतिक तस्वीर          ग़ाज़ियाबाद, जिले में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या निरंतर बढ़ते रहने के चलते स्वास्थ्य विभाग ने इसे रोकने के लिए अतिरिक्त उपाय किए हैं। पूरे जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर अब 695 हो गई है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने इस स्थिति को देखते हुए जनपद में 15 निजी अस्पतालों को कोविड अस्पताल में बदल दिया है।      शासन से जारी आंकड़ों के अनुसार जिले में अब तक 28038 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। जिनमें से २७२४१ लोग संक्रमण मुक्त हो गए जबकि 103 लोगों की जान इस संक्रमण में चली गई, ६९५ सक्रिय संक्रमितों का इलाज जनपद के अलग-अलग अस्पतालों में किया जा रहा है।. पिछले दिनों मरीजों की संख्या बढ़ने पर स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पतालों की ओर से कोविड-19 का इलाज कराने संबंधी आवेदनों को अनुमति देते हुए कोरोन...

बीडीसी का पर्चा वापस लेने के दबाव के आरोप में भाजपा विधायक और पार्टी कार्यकर्ताओं में गाली गलौज और हाथापाई, ब्लाक प्रमुख के छोटे भाई ने विधायक पर सरेआम तानी पिस्टल

चित्र
        लखीमपुर खीरी (शुभम विश्वकर्मा), जिले के ब्लॉक नकहा में बीडीसी का पर्चा भरने को लेकर भाजपा के दो गुंटो में हातापाई और गाली गलोज हुई। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता और पार्टी के सदर विधायक योगेश वर्मा विधायक में आपत्तिजनक शब्दों और गाली जलौज का खुला दौर देखा गया। सूत्रों का मानना है कि निवर्तमान ब्लाक प्रमुख जिसे बीडीसी का पर्चा भरवाना चाहते थे विधायक अपने रसूख से उसका पर्चा वापस करा रहे थे। इसी बात को लेकर दोनों नेताओं में पहले तू-तू मैं-मैं हुई। उसके बाद गाली-गलौच और फिर हाथापाई तक नौबत पहुंच गई। विधायक योगेश वर्मा पर तानी गई पिस्टल-   घटना के अनुसार नकहा के निवर्तमान ब्लाक प्रमुख पवन गुप्ता के छोटे भाई संजय गुप्ता ने सदर विधायक के ऊपर पिस्तौल तान दी। वो तो खैर यह रही के वहां पर मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं ने ब्लाक प्रमुख के भाई को किसी बड़ी अनहोनी से रोक लिया। मामले का एक दूसरा रूख़ यह भी है कि अचार संहिता चलते हुए भी आखिर हथियार जमा क्यों नहीं कराए गए। और खुलेआम एक विधायक पर पिस्तौल लहराने की परमिशन पुलिस विभाग ने कैसे दे दी। क्या अभी भी पुलिस किसी बड़ी अनहोनी ...

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शासन ने दिए इंटर तक के सभी स्कूल बंद करने के आदेश

चित्र
            गोरखपुर, कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए शासन ने एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रखने के आदेश जारी कर दिए हैं। अब 30 अप्रैल तक सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में छुट्टी रहेगी।    इसके साथ ही प्रदेश के सभी कोचिंग सेंटर भी बंद रखने के आदेश दिये गये हैं। लेकिन इस अवधि में पूर्व निर्धारित परीक्षाएं होती रहेंगी। वहीं जरूरी होने पर ही शिक्षक और स्टाफ स्कूल आएंगे।

कागजों तक ही सीमित रहा गांव का विकास, ग्रामीण अभी भी परेशान

चित्र
                                                                फोटो: विकास  राज         जालौन , ज़िले के महेबा क्षेत्र के पिछड़ा वर्ग बाहुल्य ग्राम सिम्हारा कासिम्पुर में लोग मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं। यहां ना तो कोई आला अधिकारी और ना ही कोई जन प्रतिनिधि किसी ग्रामवासी की हालत देखने के लिए कभी नहीं आया, ग्राम वासियों का आरोप है कि यहां पर विकास के नाम पर अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों का केवल ख़याली और कागजी विकास ही होता है। आज यहां की हालत ये है कि ना पानी की निकासी, ना पीने के पानी की टंकी, ना गौशाला, ना हैंडपंप जो एक दो हैं भी तो वो भी ज्यादातर खराब। गांव में विभाग की ओर से न तो कोई गरीबी आवास और ना ही किसी सरकारी योजना का कोई लाभ है। इस गाँव के लोगों का जीवन बद से बद्तर हो गया है। लेकिन आज गाँव के ही समाजसेवी आनंद राठौर ने निःस्वार्थ भाव से खुद ही गाँव के कुछ लोगों के सहयोग से पुरानी सीसी रोड की ...

पार्षद के अवैध निर्माण पर जीडीए द्वारा कार्यवाही न करने पर विश्व हिंदू महासंघ करेगा अनिश्चितकालीन धरना

चित्र
           ग़ाज़ियाबाद, विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष पं राजेश शर्मा द्वारा पार्षद संतराम यादव द्वारा किए जा रहे हैं अवैध निर्माण के खिलाफ गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष महोदय को कार्रवाई करने हेतु पत्र लिखा विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष पं राजेश शर्मा ने कहा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री परम पूज्य योगी आदित्यनाथ महाराज जी के द्वारा एक तरफ जहां भू माफियाओं के खिलाफ प्रदेश के अंदर एक मुहिम चलाई हुई है वहीं दूसरी तरफ पार्षद संतराम यादव द्वारा प्रताप विहार सेक्टर 11 जी 229 ए पर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा बिना नक्शा पास कराए नियम मापदंडों को ताक पर रखकर अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध निर्माण बड़े ही जोर शोर से किया जा रहा है जिस के संबंध में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष महोदय को पत्र लिखकर कार्रवाई करने हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया है अवैध निर्माण एवं दोषी अधिकारियों के खिलाफ 1 हफ्ते के अंदर कार्यवाही नहीं की गई तो विश्व हिंदू महासंघ मजबूरन जीडीए के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेगा

🔴 आख़िर गुस्ताख़-ए-नबी की गिरफ़्तारी में देरी क्यों, -मुहम्मद अहमद तेली

चित्र
       उत्तरप्रदेश में जनपद गा़जियाबाद की नगर पंचायत डासना स्थित दुर्गा देवी मंदिर में मुस्लिम समाज के नाबालिग बालक आसिफ़  के मन्दिर में जाकर पानी पीने के बाद बेरहम पिटाई का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि अब इसी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती का एक विवादित एवं उत्तेजक बयान वाला वीडियो सामने आया है। जिसके बाद पूरे देश में ही नहीं बल्कि बाहरी देशों में भी विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं।        याद रहे कि अक्सर विवादित बयानों को लेकर चर्चा में बने रहने के शौकीन एवं राजनीतिक इच्छा पूर्ति के लिए यति नरसिंहानंद सरस्वती ने इस बार मीडिया की सुर्खियां बटोरने की नीयत से मुस्लिम समुदाय के आख़री नबी मोहम्मद साहब के बारे में 2 अप्रैल 2021 को दिल्ली प्रेसक्लब में एक निंदनीय बयान दिया है। जिसके ख़िलाफ़ पूरे देश के लोगों में भारी गुस्सा और आक्रोश पाया जा रहा है। यति के बिगड़े बोलो के खिलाफ मुस्लिम समाज के साथ साथ बड़े पैमाने पर बहु संख्यक समुदाय के लोग भी अब सरस्वती के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं,मगर योगी एवं मौदी सरकारों को इनके जरिए शानति पूर...

नफ़रत फैलाने वाले नरसिंहानंद के ख़िलाफ़ राष्ट्रीय मंसूरी समाज ने की सख्त कार्रवाई की मांग

चित्र
     जयपुर, आतंक और नफ़रत फैलाने वाले नरसिंहानंद के ख़िलाफ़ रासुका लगा कर सख़्त कार्रवाई की जाए : अनवर मंसूरी      राष्ट्रीय मंसूरी समाज गंगरार ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर देश में वैमनस्य आतंक को नफरत फैलाने वाले नरसिंहानंद को देशद्रोह की धाराओं में तुरंत गिरफ्तार कर सख्त से सख्त कारवाही की मांग की है।         नरसिंहानंद ने देशद्रोही ताकतों के साथ मिलकर भारत देश को नफरत फैलाकर बांटने का जघन्य अपराध किया है हिंदू मुस्लिम में द्वैशता और दरार बनाने की साजिश की है जिसको भारत का कानून और संविधान कभी माफ नहीं कर सकता है नफरत और आतंक का पर्याय बनने की नरसिंहानंद ने असफल कोशिश की है जिसे कानून कभी पूरी नहीं होने देगा।पूर्व सरपंच कयूम मंसूरी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि किसी भी धर्म के खिलाफ बोलकर मानने वालों की धार्मिक भावनाओं को गहरा आघात पहुंचाते हुए अगर कोई भारत में नफरत फैलाने का कार्य करता है तो इसका संज्ञान सरकार को लेकर उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और नरसिंहानंद ने इस्लाम और इस्लाम के पैगंबर को बुरा भला कहा जिससे भारतीय मुसलमानों की धार्...

यूनिक मॉडल 2021 शो में हुआ बनी सिंघल का सम्मान

चित्र
             नई दिल्ली, लाजपत नगर भवन ऑडिटोरियम में आज एमटीएल एंटरटेनमेंट कंपनी के निर्देशक बनी सिंगल का सम्मान किया गया। इस शो के ऑर्गनाइजर Aone News चैनल के सीईओ वरुण कठोरिया और युवराज प्रोडक्शन हाउस के हर्ष गिरधर ने बन्नी सिंघल (कास्टिंग डायरेक्टर और लाइन प्रोड्यूसर) का सम्मान किया। शो में मॉडल एक्ट्रेस मीनाक्षी कपूर सहित कुछ जाने माने चेहरे भी उपस्थित रहे।

गुस्ताख़ ए नबी को गिरफ्तार किए जाने की मांग ने जोर पकडा

चित्र
        ग़ाज़ियाबाद। ज़िले की नगर पंचायत डासना स्थित दुर्गा देवी मंदिर में मुस्लिम समाज के नाबालिग़ किशोर द्वारा पानी पीने के बाद की गई बेरहम पिटाई का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब इसी मंदिर के पुजारी दीपक त्यागी उर्फ यति नरसिंहानंद सरस्वती का एक और विवादित बयान सामने आ गया है। जिसके विरोध में पूरे देश मे विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं।       अक्सर विवादित बयानों को लेकर चर्चा में बने रहने के आदी एवं राजनीतिक इच्छा पूर्ति के लिए यति नरसिंहानंद सरस्वती ने इस बार मीडिया की सुर्खियां बटोरने की नीयत से मुस्लिम समुदाय के पैग़मर मुहम्मद साहब के बारे में 2 अप्रैल 2021 को दिल्ली प्रेसक्लब में एक निंदनीय बयान दिया है। जिसके ख़िलाफ़ पूरे देश के लोगों में भारी गुस्सा और आक्रोश पाया जा रहा है। यति के बिगड़े बोलो के ख़िलाफ़ आज भीलवाड़ा क़ाज़ी-ए-शहर के नेतृत्व में सभी मस्जिद के इमामों और आम मुस्लिम समाज द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए क्लेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौौंपा है। शहर काजी मुफ़्ती अशरफ जिलानी अज़हरी ने कहा कि दीपक त्यागी और नरसिंह आनंद सरस्वती ने पैग़म...

5 वर्ष से अब तक अपहृत पुत्री का पता न लगाने से क्षुब्ध परिवार ने किया रोड जाम

चित्र
         *अपहरण मामले में रोड को किया जाम। लगाते रहे न्याय कि गुहार*के             मोतिहारीः पूर्वी चंपारण के केसरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत नया गांव निवासी मनोहर लाल प्रसाद के पुत्री का अपहरण विगत 5 वर्ष पूर्व 2016 में मोतिहारी नगर थाना क्षेत्र से अपहरण कर लिया गया था। जिसको लेकर मनोहर लाल प्रसाद एवं उनकी पत्नी संगीता सिंह ने लगभग 5 वर्षों से न्याय की गुहार लगाते रहे यहां से वहां भटकते रहे लेकिन न्याय नहीं मिला। अंत में न्याय के लिए खजुरिया केसरिया रोड को जाम करने का निर्णय लिया उसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से आज लगभग 7:00 बजे सुबह से शाम 4:00 बजे तक रोड को जाम कर रखा और अपने न्याय की गुहार लगाते रहे। मौके पर पहुंचे ए एस पी मोतिहारी शेशव कुमार यादव ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि बहुत जल्द आपकी बच्ची को बरामद कर आरोपीयों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का काम करूंगा। वहीं मौके पर केसरिया पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार, अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार सिन्हा,प्रखंड बिकास पदाधिकारी आभा कुमारीी, थाना प्रभारी बिनय कुमार एंव पुलिस बल के द्वारा मामले...

मोतिहारीः कोरोना के बढ़ते मामलों से बाजारों में पसरा सन्नाटा, बंद रहीं दुकानें

चित्र
      मोतिहारीः देश में कोरोना के बढ़ रहें मामले को देख चकिया के बाजारों में अधिकतर दुकानें बंद हैं। आमदिनों की तरह कोई चहल पहल नही देखी जा रही हैं,जबकि बिहार में किसी भी तरह की कोई लाॅकडाउन नही हैं,फिर भी लोग एहतियात के तौर पर घरों से कम निकल रहे है जिससे बाजारों में कोई रौनक नही हैं। यही नही शिक्षण संस्थानों पर भी ताले लटक रहे हैं। आपको बता दें कि राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार सभी शिक्षन संस्थान को 12 अप्रैल तक बंद रखने का निर्देश दिया गया हैं। इसी को देखते हुए चकिया शहर के शिक्षण संस्थान बंद पड़े हैं। इस बाबत छात्रों का कहना हैं कि कोचिंग बंद हो जाने से पढ़ाई लिखाई पर बुरा असर पड़ रहा हैं,पढ़ाई नही हो पा रही हैं। अपने भविष्य की चिंता सता रही हैं कि आगे क्या होगा।हालांकि कुछ छात्रों ने शिक्षण संस्थान को बंद कर दिए जाने से सहमत भी हैं। उन्होंने ने कहा कि सबसे पहले हमें कोरोना से जंग जितनी हैं हम सभी देशवासियों को एक साथ लड़ाई लड़नी पड़ेगी जब हम स्वस्थ रहेंगे तब ही हम पढ़ सकते हैं इसके लिहाज से कोचिंग संस्थान का बंद रहना देशहित के लिए उचित हैं। 

मोतिहारीः राधा लाल पुल टूटने से आवागमन हुआ बाधित, ग्रामीणों में आक्रोश

चित्र
          मोतिहारीः जिले के कल्याणपुर प्रखंड के कोईला बेलवा पंचायत के पटखौलिया गांव के पास राधा लाल पुल टूट गया। पुल के टूट जाने से आवागमन बाधित हो गया जिससे ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पर रहा हैं। कई गांव से संपर्क टूट गया हैं। ग्रामीणों के अनुसार पुल टूटे जाने की सूचना हमलोगों ने अधिकारियों को दी पर कोई भी अधिकारी यहां नही आए। हम सभी ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा कर मिट्टी भरवाई हैं तब जाकर यह पैदल चलने योग्य बन सका, पर भारी वाहन और मोटरसाइकिल नही गुजर सकता हैं। पुल के टूट जाने से ग्रामीणों में रोष हैं। पुल टूट जाने की सूचना दे देनें पर भी अधिकारियों का न आना ग्रामीणों का मुख्य वजह हैं।

3 दिन के बच्चे को बिहार स्कूल विभाग ने जारी किया आठवीं पास का सर्टिफिकेट, जिला शिक्षा अधिकारी ने दिए कार्यवाही के आदेश

चित्र
         पटना,  बिहार के एक स्कूल ने ऐसा ट्रांसफ़र सर्टिफिकेट जारी किया है, जिसके मुताबिक 3 दिन के बच्चे ने 8वीं कक्षा पास कर ली है। टीसी के मुताबिक़ छात्र का जन्म 20 मार्च, 2007 को हुआ था और उसने 23 मार्च, 2007 को परीक्षा पास कर ली थी।     जिस छात्र प्रिंस कुमार को यह सर्टिफिकेट जारी किया गया है, उसने मीडिया को बताया, 'मैंने मुज़फ़्फ़रपर के गोसाईदास तेनगारी सरकारी स्कूल से 23 मार्च, 2007 को कक्षा 8 पास की। वहीं स्कूल ने टीसी में मेरी जन्मतिथि 20 मार्च, 2007 लिख दी है।' स्‍कूल ने नहीं सुनी छात्र की बात दिलचस्प बात यह है कि स्कूल की प्रिंसीपल ने यह गलती देखे बिना उस पर हस्ताक्षर भी कर दिए। छात्र के मुताकि, 'जब मैं इस मामले को लेकर स्कूल गया और प्रिंसिपल से मिलने की कोशिश की तो स्कूल वालों ने मुझे स्कूल से बाहर निकाल दिया। इसके बाद मेरे पिता ने जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) से संपर्क किया और उन्होंने इसमें लिपिकीय गलती होने की बात स्वीकार की।' मुजफ्फरपुर डीईओ ने कहा, 'यह एक लिपिकीय गलती थी और हम इसे जल्द ही ठीक कर देंगे। हमने स्कूल प्रशासन के खिलाफ वि...

निजी और सरकारी कार्यालयों में 50 परसेंट हाजिरी का आदेश, सूबे के जिलाधिकारी वर्क फ्रॉम होम की भी तलाशी के संभावनाएं

चित्र
            लखनऊ, उत्‍तर प्रदेश के कुछ ज़िलों में कोरोना संकम्रण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए शुक्रवार को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने बैठक कर टीम 11 को दिशा निर्देश दिए। लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर नगर में बढ़ते कोरोना के मामलों पर लगाम लगाने के लिए सीएम ने सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में 50 फीसदी मानव संसाधन की क्षमता के साथ काम किए जाने का आदेश दिया। उन्‍होंने आला अधिकारियों को सर्तकता बरतने में सोशल डिस्टेंसिंग सहित कोविड प्रोटोकॉल का पूरा अनुपालन संग कार्यालयों में अलग-अलग शिफ्ट में काम हो इस बात को सुनिश्चित करने के आदेश दिए।        सीएम ने लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर नगर में सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में सुविधानुसार 'वर्क फ्रॉम होम' की अनुमति भी देने की बात कही। जिससे संक्रमण के प्रसार पर लगाम लगाई जा सके। उन्‍होंने कहा कि सभी अधिकारी इस बात को सुनिश्चित करें कि प्रदेश के सभी कार्यालयों में सोशल डिस्टेंसिंग सहित कोविड प्रोटोकॉल का पूरा अनुपालन किया जाए। सभी राजनीतिक दलों से होगा विचार विमर्श- कोर...

मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए ले जाए जा रही शराब बरामद, पूर्व प्रधान के सपोर्टर गिरफ्तार

चित्र
            हरदोई, टड़ियावां पुलिस का पंचायत चुनाव के मद्देनजर आदर्श चुनाव आचार संहिता के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक के कुशल निर्देशन में स्थानीय पुलिस का अभियान प्रगति पर है। जिसके चलते मंगलवार की देर रात पुलिस ने वोटरों को बांटने जा रही एक गाड़ी से शराब बरामद कर विधिक कार्यवाही की।                       प्रभारी निरीक्षक राय सिंह ने बताया कि 6 अप्रैल 2021 मंगलवार की रात समय 10:30 पर उपनिरीक्षक शिवराज सिंह द्वारा मय फोर्स टड़ियावां तिराहा पर सन्दिग्ध वाहन व ब्यक्तियों की चेकिंग के दौरान i20 कार नं UP 32 KM4243 से पांच बोरियों में पैक 580 पौआ जोशीला ब्रांड देशी शराब बरामद की गई। कार में सवार लोगों ने अपना नाम योगेन्द्र पुत्र बाबूराम निवासी सैती, गौतम पुत्र बृजकुमार निवासी सिकन्दरपुर,अजयपाल पुत्र सालिकराम निवासी टड़ियावां, सुफीन पुत्र सिकन्दर निवासी सैती, इरफान पुत्र शराफ़त अली निवासी टड़ियावां और आरिफ पुत्र जमील निवासी सैती को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उक्त शराब ग्राम सै...

102 देशी शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, चुनाव को प्रभावित करने की कर सकता था कोशिश

चित्र
         टड़ियावां/हरदोई, चुनावी माहौल में कुछ लोग अवैध रास्ता अपनाते हुए अपनी जीविका चलाने में मशगूल हैं।जो चुनावी बयार में लोगों को शराब की आपूर्ति कर कमाई करने में लगे हुए हैं। ऐसा ही एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आया है।      प्रभारी निरीक्षक राय सिंह ने बताया कि 6 अप्रैल मंगलवार की देर शाम मुखविर से मिली सु सूचना पर पुलिस द्वारा गांव खाँड़ा खेरा में एक आरोपी संजय पुत्र मुन्नालाल निवासी निरंजन पुरवा मजरा अहिरोरी को मोटर साइकिल नं up30y 5854 के साथ गिरफ्तार किया गया।आरोपी के पास से 102 देशी शराब के पौआ बरामद किए गए।पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उक्त ब्यवसाय से वह अपना गुजारा करता है।श्री सिंह ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध मु0अ0स0 171/2021धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मोटर साईकिल को सीज किया गया।विधिक कार्यवाही जारी है।

भाजपा नेता के पिता और भाई निकले शराब तस्कर, पुलिस की दबिश के बाद भाई फ़रार पिता गिरफ़्तार

चित्र
            रामपुरा (जालौन)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में अबैध शराब कारोबारियों, वांछितों एवं अपराधियों के ख़िलाफ़ चलाये जा रहे धड़पकड़ अभियान के तहत रामपुरा पुलिस को भारी सफ़लता हाथ लगी है। पुलिस ने एक स्थानीय भाजपा नेता के घर से ग़र प्रांत की अंग्रेज़ शराब के साथ भाजपा नेता के पिता सहित दो लोगों को मौके से पकड़ लिया। जबकि उसका भाई पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा। जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।            ग़ौरतलब है कि जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर ग्रामीण क्षेत्रो में सरगर्मियां तेज़ हैं। कोई जिला पंचायत सदस्य के लिए कोई तो प्रधान पद के लिए चुनावी मैदान में अपनी अपनी किस्मत अज़माने को उतारू है। हर दावेदार या प्रत्याशी मतदाताओं को अपनी तरफ लुभाने के कोई भी कोर कसर छोड़ना नहीं चाहता। अपनी जीत दर्ज कराने हेतु मतदाताओ के लिए चोरी-छिपे शराब पार्टियों का दौर भी जारी है। जिसको लेकर पुलिस द्वारा एसपी के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है। इसी...

मोतिहारी के राजपुर बाजार में लोगों की उमड़ रही भीड़, अब भी नही कर रहे हैं कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन

चित्र
                मोतिहारी, ज़़िले के राजपुर बाजार में खरीदारी करते समय लोग न तो मास्क पहन रहे हैं और न ही सोशल डिस्टेंस का ख्याल रख रहें हैं। आपको बता दें कि देश में रोजाना कोरोना के मामले बढ़ते जा रहें हैं फिर भी लोग सतर्कता को लेकर चिंतित नही नजर आ रहे हैं। यह तस्वीर मोतिहारी के राजपुर बाजार की हैं जहां लोग बिना मास्क और सोशल डिस्टेंस के ही खरीदारी करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में अगर कोई संक्रमित व्यक्ति हो तो कितनों को संक्रमित कर सकता हैं इसका सहज अंदाज़ लगाया जा सकता हैं। यह हाल केवल मोतिहारी जिलें की ही नही अमूमन बिहार के हर जिलें की हैं। जहां बिना मास्क के ही लोग आ जाएंगे। कोरोना महामारी को लेकर लोग जागरुक नही दिखाई पर रहे हैं। लोगों के अंदर ऐसी भावना पैदा हो गई है कि जैसे बिहार में कोरोना हैं ही नही। अगर यही हाल रहा तो आने वाले समय में बिहार को इस महामारी से लड़ने के लिए एक नई चुनौतियों के लिए तैयार रहना पड़ सकता हैं।अगर अब भी नही संभले तो स्थिति को नियंत्रित करना कठिन हो जाएगा। जिला प्रशासन भी सतर्कता को लेकर कोई ठोस पहल नही दिखा पा ...

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद गोरखपुर जिला प्रशासन भी हुआ चौकन्ना, रेप टेस्ट कराने के साथ ही लोगों को घरों पर रहने की दी नसीहत

चित्र
             गोरखपुर,  मुख्यमंत्री द्वारा बुधवार की देर रात वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए मिले आदेश के बाद गोरखपुर जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। यहां के डीएम के. विजयेंद्र पांडियन के मुताबिक इस संबंध में गुरुवार यानी आज बैठक कर विचार किया जाएगा। कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट के आधार पर निर्णय लिया जाना है। कोरोना से बचाव में लगी सभी टीमों को निगरानी बढ़ाने की हिदायत दी गई है। सभी से मास्क पहनने और दो गज की दूरी बनाने की अपील की जा रही है। डीएम के मुताबिक अभी दो अस्पतालों में कोविड मरीजों की भर्ती शुरू कराई गई है। जल्द ही इनकी संख्या और बढ़ाई जाएगी। इससे पहले मुख्यमंत्री ने बुधवार की रात वीडियो कान्फ्रेंसिंग में कहा कि कोरोना से अधिक प्रभावित जिलों में रात का आवागमन रोका जाए लेकिन किसी भी परिस्थिति में जरूरी सामग्री जैसे दवा, अनाज आदि की आपूर्ति को बाधित न किया जाए। उन्होंने कहा कि मास्क न लगाने वाले लोगों पर जुर्माना भी लगाना चाहिए। इससे लोगों में मास्क लगाने की प्रवृत्ति बढ़ेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जाए। संक्रमित के संपर्क म...

India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स

अपराध के बढ़ते ग्राफ़ को कम करने के लिए मोहल्ले और गलियों में लगाए सीसीटीवी कैमरे