पीलीभीत, एसएसबी और वन विभाग की संयुक्त टीम ने सीमा पर पकड़ी बेशकीमती लकड़ी
हजारा (पीलीभीत)। भारत नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तैनात एसएसबी ने और वन विभाग की संयुक्त टीम ने बेशकीमती लकड़ी पकड़ी है। तस्कर लकड़ी काटकर भारत से नेपाल ले जाने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन एसएसबी ने तस्करों के मनसूबों पर पानी फेर कर बड़ी कामयाबी हासिल की है।
49 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पीलीभीत कंपनी की सीमा चौकी कंबोज नगर प्रभारी निरीक्षक जयन्ता सरकार ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 33 (782 /06) के निकट 20- 45 बजे कुछ तस्कर जंगल से बेशकीमती लकड़ी काटकर भारत से नेपाल ले जाने की फिराक में थे लेकिन सीमा पर गश्त कर रही एस एस बी को भनक लगी तो वनविभाग की टीम लेकर लकडकट्टों की घेराबंदी शुरू कर दी। लेकिन लकड़कट्टे चकमा देकर अंधेरे का फायदा उठाकर नेपाल की तरफ भाग गये। एस एस बी ने लकड़ी को बरामद कर लिया और लाखों रुपए का सीजर बनाकर वनविभाग सम्पुर्णा नगर को हैन्ड ओवर कर दिया।
पकड़ने वाली टीम में मुख्य रुप से कंबोज नगर सीमा चौकी प्रभारी जयन्ता सरकार , हवलदार ओमप्रकाश जाट ,तुलसी दत्ता, और सामान्य आरक्षी सूरजतोमर के अलावा वन विभाग टीम में मुख्य रुप से फॉरेस्ट गार्ड अजय कुमार, वन वाचर शमशेर सिंह और जगतार सिंह मौजूद रहे।