युवक का शव मिला बोरिंग के गड्ढे में, गाँव फैली सनसनी
लखीमपुर खीरी। ज़िले के थाना मितौली स्थित गाँव ग़ाज़ीपुर में अमित कुमार पुत्र चैतराम रात में किसी समय गायब हो गया।
जब परिजनों ने उसकी तलाश की तो उसका शव गांव के बाहर जंगल में एक बौरिंग के गढढै में मिला। जिसकी सुचना परिजनों ने थाना मितौली पुलिस को दी। थाना मितौली पुलिस मौके पर पहुंच कर शव का पनचनामा भर कर पौसटमारटम के लिए जिला चिकितसालय भैज दीया। चश्मदीदों का कहना है कि मृतक अमित कुमार के गले में निशान पाया गया है। इस निशान से परिजनों का शक है कि अमित कुमार की हतया गला दबाकर की गई है। अमित कुमार शादी शुदादा है और उसके चार साल का एक लड़का का है। बताया जाता है कि अमित कुमार मजदुरी करके अपने घर का खरच चलाता था। लगभग लगभग 25 साल की उम्र वाले अमित की हत्या इस घटना से गाँव गाजीपुर में सनसनी फैली हुई है।