पटना के एक दर्जन क्षेत्रों को अतिसंवेदनशील बनाकर लॉक डाउन का पूर्ण पालन कराने के मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

      पटना, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने होली और शब ए बारात के मौके पर राज्य में सख्ती से कोरोना गाइडलाइंस (Bihar Holi Guidelines 2021) का पालन कराने के आदेश जारी किए हैं।


          सीएम नीतीश ने गुरुवार को होली के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पुलिस महकमे और जिलाधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में होली पर डीजे बजाने और उपद्रव करने वालों के खिलाफ तुरंत FIR दर्ज की जाएगी। सीएम ने निर्देश जारी किए कि होली पर्व और शब-ए-बारात मनाने पर पाबंदी नहीं है लेकिन लोग घरों में रहे और कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए। इस दौरान राजधानी पटना के 10 इलाकों को अतिसंवेदनशील श्रेणी में शामिल कर दिया गया और यहां अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के आदेश जारी किया गए हैं।

सीएम नीतीश ने कहा विधि व्यवस्था, अपराध नियंत्रण एवं शराब बरामदगी को लेकर प्रशासन सख्त रहे। होली पर शराब के खिलाफ अलर्ट रहने और लगातार अभियान चलाने के आदेश दिए हैं। सासाराम के जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के मुताबिक सीएम ने सभी जिलों में सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध करने और होली पर हुड़दंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। होली पर पटना जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अहम कदम उठाए हैं। पटना के 10 इलाकों को बेहद संवेदनशील घोहित किया गया और 70 से अधिक जगहों पर मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे।

ये जगह हैं सबसे ज्यादा संवेदनशील

पटना जिला प्रशासन आलमगंज चौक, खाजेकलां, सुल्तानगंज, खुसरूपुर, पटना सदर अनुमंडल क्षेत्र के शास्त्री नगर, गर्दनीबाग, पीरबहोर और दानापुर अनुमंडल के दानापुर और फुलवारीशरीफ इलाकों को सबसे संवेदनशील माना है. इसके अलावा सब्जीबाज, लंगरटोली, खजांची रोड, बीएन कॉलेज के सामने और इंजीनियरिंग कॉलेज मोड़ पर भी अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के अआदेश दिए गए हैं. फुलवारी शरीफ, जानीपुर, टमटम पड़ाव, AIIMS मोड़, समनपुरा, खाजपुरा, राजाबाजार, मदरसा गली, जगदेव पथ के अलावा गर्दनीबाग थाना क्षेत्र स्थित अनिसाबाद, चितकोहरा, दमडिया रोड के साथ दानापुर में खलीलपुरा, समनपुरा, जमालुद्दीनचक, लालकोठी, सुल्तानपुर, पठानटोली को भी संवेदनशील घोषित कर दिया गया है।

सीएम नीतीश ने की अपील-

उधर सीएम नीतीश कुमार ने अपील की है कि होली के समय सार्वजनिक आयोजन न करें। हमारे यहां भी कोविड मामले बढ़ने लगे हैं। हम सभी लोगों से आग्रह करेंगे की सजग और सचेत रहें। दूसरे कई देशों और हमारे कई राज्यों में मामले बढ़ने लगे हैं। नीतीश कुमार ने कहा कि अन्य राज्यों की तरह बिहार की स्थिति नहीं है, फिर भी हमें सचेत रहना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार सरकार सतर्क है।

India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स