मसूरी प्रेस क्लब के संरक्षक पद से अहमद तेली ने दिया त्यागपत्र
सेवा में,
श्रीमान अध्यक्ष महोदय
मसूरी प्रेस क्लब
गाजियाबाद
मान्यवर,
से निवेदन अवगत कराना है कि संगठन में कुछ लोग दिन प्रतिदिन नए नए नियम बनाकर, संगठन को कठपुतली बनाकर अपने हितों को साधने में लगे हैं। जो किसी भी प्रकार से न्यायोचित नहीं है। बताते चलें कुछ लोग दूसरों के द्वारा ग्रुप में कोई भी चीज अपडेट करने पर तुरंत आपत्ति जाहिर करने से नहीं चूकते, तो वही लोग अपने स्तर से बनाए गए नियमों की अवहेलना करते हुए खुले नजर आ रहे हैं। जो संगठन के साथ साथ संगठन से जुड़े लोगों के हित में नही । मेरा मानना है अगर हम किसी का विरोध करते हैं तो हमारे अंदर विरोध सहने की क्षमता भी होनी चाहिए, जिसका संगठन के कुछ लोगों में अत्यंत अभाव है। ऐसी स्थिति में संगठन के अंदर बने रहना ना होने के बराबर है। इसलिए मैं संगठन के संरक्षक पद से त्यागपत्र दे रहा हूं। कृपया मेरे त्यागपत्र को स्वीकार करने की कृपा करें।
आपकी अति कृपा होगी
मोहम्मद अहमद तेली
संरक्षक
मसूरी प्रेस क्लब
गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश
दिनांक,27.3.2021