मुज़फ़्फ़रपुर के मनियारी पंचायत में विकास कार्य से जनता खुश,मुखिया की हो रही हैं सराहना
मुज़फ़्फ़रपुर। ज़िले के हरिशंकर मनियारी पंचायत में विकास का कार्य जोरों पर चल रहा हैं। चाहे हम बात करें गांव की सड़क या हर घर नल जल योजनाएं की तो सभी योजनाएं अपने निर्धारित तय समय सीमा में पूरा कर लिया गया हैं।
हरिशंकर मनियारी पंचायत के मुखियां अजय राम का कहना हैं कि पंचायत में आई सभी योजनाओं को समय पूर्व पूरा कर लिया गया हैं। हर घर नल योजनाओं को भी पूरा कर लिया गया हैं, अब हर गांव वासी इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि नल जल योजनाएं से अब लोगों को पानी की कोई समस्या नही हैं गांव वासी अब स्वच्छ पानी पी रहें हैं, प्रत्येक घरों में नल का कनेक्शन करा दिया गया हैं,समय समय पर योजनाओं की जानकारी गांवासी को दी जाती हैं। खुद हम अपने पंचायत का भ्रमण कर गांव की विकास कार्य का जानकारी लेते रहते हैं एंव पंचायत में आई किसी भी प्रकार की समस्या का निवारण करते हैं तथा इसके लिए हम सदैव तत्पर हैं। गांव की सड़क की बात करे तो सभी जगह पक्कीकरण का कार्य हो चुका हैं। वही ग्रामीणों का कहना हैं कि मुखिया जी के कार्यकलाप से हम लोग पूरी तरह संतुष्ट हैं एंव पंचायत के सभी योजनाओं का लाभ हमलोगों को मिल रहा हैं। गांव वासी आगे बताते हैं कि पिछले साल आई बाढ़ में फसल डुब गई थी जिससे बहुत नुकसान हुआ था,पर उस विषम परिस्थितियों में भी हमारे पंचायत के मुखिया अजय राम ने बाढ़ राहत कोष से 6000 रुपये सभी ग्रामवासी के खाते में डलवाने का काम किया जिससे हमलोगों को काफी राहत मिली। आपकों बता दें कि बिहार सरकार का स्पष्ट निर्देश हैं कि विकास कार्य को समय पर न पूरा करने वाले मुखियां, वार्ड सदस्य को इस बार पंचायत चुनाव में अपनी उम्मीदवारी से वंचित किया जा सकता हैं, पर हरिशंकर मनियारी पंचायत की बात करें तो इस पंचायत के मुखिया अजय राम ने अपने कार्यकाल के अंदर चहुंओर विकास की गंगा बहा रखी हैं जो अपने आप में एक मिसाल हैं।