ग्रामीण युवाओं की प्रतिभा भी किसी से कम नहीं बशर्ते मौका मिले-- रविशंकर
प्रयागराज मेजा युवा समाज सेवक रविशंकर मेजा की अगुवाई में आज नेहरू युवा केंद्र प्रयागराज युवा खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन में विकास खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ श्री गोपीनाथ इंटर कॉलेज में किया गया।
इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व ब्लाक प्रमुख मुन्ननशुक्ला जी पहुंचे उन्होंने बताया कि वास्तव में इस विभाग की जिला युवा अधिकारी सुश्री जागृति पांडे जी सराहना की पात्र हैं जो उन्होंने ग्रामीण के युवाओं को इतना बेहतरीन मौका देने का काम किया है और कार्यक्रम के संचालक रविशंकर ने कहा ग्रामीण के युवा भी किसी से कम नहीं बशर्ते उनको मौका मिले जिस कार्यक्रम में पूर्व समाज सेवक भारत सरकार ओम प्रकाश मिश्रा सम्मानित गुरुजनों एवं युवा मंडल एवं अन्य वरिष्ठ एवं सम्मानित जन उपस्थित रहे