ए एम ई लाईव न्यूज़ चैनल ग्रुप के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर मोहम्मद अहमद तेली जी की वालिदा का निधन। सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में कब्रिस्तान में हुई सुपर्द खाक, इनके अंतिम दर्शन और अंतिम संस्कार में शिरकत के लिए उमड़ा जनसैलाब।
ए एम ई लाईव न्यूज़ चैनल ग्रुप के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर मोहम्मद अहमद तेली जी की वालिदा का निधन।
सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में कब्रिस्तान में हुई सुपर्द खाक,
इनके अंतिम दर्शन और अंतिम संस्कार में शिरकत के लिए उमड़ा जनसैलाब।
गाजियाबाद, अनेकता में एकता समाचार पत्र एवं न्यूज़ चैनल ए एम ई लाईव न्यूज़ के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर माता मोहम्मद अहमद तेल और जनपद के जाने-माने समाजसेवी स्वर्गीय श्री असगर अली तेली जी की पत्नी शमीम बेगम का लंबी बीमारी के बाद 70 साल की उम्र में आज प्रातः 3:30 निधन हो गया। उनके निधन का समाचार सुनते ही परिजनों एवं समर्थकों के साथ साथ आसपास के क्षेत्र की जनता मैं शोक की लहर दौड़ गई। और लोग उनका अंतिम दर्शन पाने के लिए दूर-दूर से आने लगे।
मृतिका शमीम बेगम अपने पीछे 2 पुत्र, चार पुत्री 2 पुत्र 1 पुत्र के साथ-साथ भरा पूरा परिवार छोड़ कर दुनिया को रुखसत हुई। इनकी नमाजे जनाजा मैं सिर्फ और आसपास के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया और कब्रिस्तान पहुंचकर इनको नम आंखों के साथ सुपुर्द ए खाक किया। इस मौके पर मौजूद लोगों ने ऊपर वाले से उनकी आत्मा की शांति के साथ-साथ उनको स्वर्ग में स्थान देने के लिए दुआएं भी की,
याद रहे आस-पड़ोस के साथ-साथ पूरे कस्बे में महिलाओं के बीच ही नहीं बल के क्षेत्र के सम्मानित नागरिकों के बीच इनकी एक विशिष्ट पहचान समाज सेवीका के रूप में थी, समाज सेवा के क्षेत्र में इनकी सेवाओं को सदैव याद रखा जाएगा।