मोतिहारी के चकिया रेलवे स्टेशन पर पसरा सन्नाटा, ट्रेनें कम चलने से यात्री दिखें नदारद
मोतिहारी (चकिया) जिले का चकिया रेलवे स्टेशन इन दिनों सुना सुना सा दिखाई पर रहा हैं इसका मुख्यं वजह ट्रेनों की संख्या कम होना बताया जा रहा हैं।
मुजफ्फरपुर मोतिहारी रेलखंड पर बहुत ही कम संख्या में ट्रेनें चलाई जा रही हैं जिस कारण यात्रियों की संख्या न के बराबर हैं। यात्रियों का कहना हैं कि कम ट्रेनें चलने से समस्या उतपन्न हो रहीं हैं मोतिहारी जाना के लिए समय पर ट्रेन नही जिस कारण हमलोगों को बस से सफर करना पड़ता हैं।
वही रैक पोइंट की बात करे तो यहां भी सन्नाटा पसरा हुआ हैं। कोई भी मालगाड़ी यहां नही आ रही हैं यहां प्रतिदिन 3 - से 4 मालगाड़ी आती थी अब केबल 1 ही आ रही हैं जिससे यहां काम करने वाले मजदूरों को भूखे मरने की नौबत आ चूंकि हैं। इसी रैक पोइंट से मजदूरों का जीवन यापन चलता था अब वो भी छीन गया।