चकिया में दुकानों पर पसरा सन्नाटा, ग्राहक कम आने से दुकानदार हुए परेशान
मोतिहारीः चकिया के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में कोरोना के बढ़ते मामले एंव मंहगाई को देख किराना दुकानों पर ग्राहकों की संख्या में लगातार कमी आ रही हैं।
ग्राहक के नहीं आने से दुकानदारों को चिंता सताने लगी हैं। दुकानदार बताते हैं कि एक तो देश में मंहगाई बढ़ी हुई हैं उपर से कोरोना के बढ़ते मामले ने हमारी रोजी रोटी पर आफत डाल रखी हैं। ग्राहक कम आ रहे हैं जिससे पहले से बचा हुआ माल भी न बिकने से खराब हो रहा हैं। कुछ ग्राहक तो सामान की बढ़ी कीमत से भी खरीदारी करने से कतरा रहे हैं। वही ग्राहक का कहना हैं कि कोरोना के कहर को देखते हुए हम कम निकल रहे हैं बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकल सामान की खरीदारी करने के लिए निकलते हैं।