मंदिर और कुएं पर क़ब्ज़े के लिए रचा जा रहा षड्यंत्र, गांव वालों ने एसडीएम से की शिकायत
लखीमपुर-खीरी (बुधपाल सिंह), ज़िले की तहसील मितौली के गांव परसेहरा कस्ता में एक दबंग पर प्राचीन शिव मंदिर और कुआं नष्ट कर ज़मीन के पैमाईशी सुबूत ख़त्म करने का आरोप लगा है।
आरोप है कि अवैध क़ब्ज़े के इस कुचक्र पर ग्राम पंचायत व प्रशासन मूक दर्शक बने हुए हैं। ज्ञातव्य है कि मंदिर का निर्माण वर्ष 1915 गांव के ही कुछ परिवारों द्वारा मिल कर कराया गया था। ग्राम पंचायत परसहरा कस्ता के ही एक दबंग राम सिंह पुत्र छोटे और छोटे सिंह पुत्र गया सिंह के द्वारा कुआं के ऊपर अवैध कब्जा करने की नियत से कुआं के अंदर मिट्टी कूड़ा कचडा डालकर कुआं के अस्तित्व को समाप्त करने की कोशिश की जा रही है।
आरोप है कि इसी परिवार ने इससे पूर्व भी अपने खेत में एक कुआं नष्ट कर ईंटें अपने मकान में प्रयोग कर ली गईं। इस घटना से ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है। नाम ना छापने की शर्त पर कुछ ग्राम वासियों ने बताया कि उन्होंने मामले की शिकायत उप जिलाधिकारी से भी की है। उम्मीद है कि उप जिलाधिकारी द्वारा जल्दी ही जांच के आदेश दिए जाएंगे।