चकिया के कल्याणपुर में पोषण पखवाड़ा अभियान का कार्यक्रम आयोजित
मोतिहारी (चकिया)। मोतिहारी के चकिया अनुमंडल के कल्याणपुर में आंगनवाड़ी केन्द्र पर पोषण अभियान का कार्य आयोजित किया गया। केन्द्र पर बडी संख्या में बच्चों एंव आगंनवाड़ी कर्मी उपस्थित रही।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य और आहार की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मौजूद आंगनवाड़ी कर्मी मीनू कुशवाहा एंव एलएस पाका श्रीवास्तव ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को बताया कि अपने बच्चों को संतुलित आहार जैसे, दाल दूध हरि सब्जी का सेवन कराएं। आंगनवाड़ी केन्द्र पर बच्चों के आहार संबंधी सामग्री वितरित की गई एंव स्वस्थ रहने की मुख्य जानकारी दी गई। कार्यक्रम को संचालित करने मे अहम भूमिका रेहमन खातून ने निभाई।
*मोतिहारी से पंकज कुमार की रिपो