एएमई न्यूज़ चैनल ग्रुप के एमडी की वालिदा की बीमारी पर दुआ की अपील
-:आवश्यक सूचना:-
ए एम ई लाईव न्यूज़ चैनल ग्रुप के तमाम स्टॉफ और तमाम सब शुभचिंतकों को सूचित किया जाता है की न्यूज़ चैनल ग्रुप के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर एवं ग्रुप एडिटर श्री मोहम्मद अहमद तेली की वालदा मोहतरमा की हालत सही नहीं है, अस्पताल में एडमिट हैं, इसलिए सभी साथियों से हमारा आग्रह है कि इनकी सेहत के लिए ऊपर वाले से दुआ करें कि वो जल्द स्वास्थ्य होकर अपने परिवार में पहुंचे।