अवैध नशे के धंधे से तंग महिलाओं ने नाले में बाहर सैकड़ों लीटर अवैध शराब
लखीमपुर-खीरी। तहसील निघासन ब्लॉक रमिया बेहड़ के ग्राम पंचायत मझरा पूरब में साइफन के किनारे अवैध देसी शराब बनाए जाने की सूचना पर पुलिस की गैरमौजूदगी में महिलाओं ने ही नारी शक्ति का प्रदर्शन करते हुए अवैध शराब कारोबारियों के ख़िलाफ़ आंदोलन छेड़ दिया।
सूचनााा के अनुसारर मझरा पूरब की समूह सखी मंजू सिंह ने अपने समूह की महिलाओं के साथ देसी शराब की भठियों पर महिलाओं के साथ धावा बोल दिया मौके पर प्राप्त देसी शराब बनाने वाली लहन को नष्ट किया और सैकड़ों लीटर देसी शराब नाले में बहा दी और देसी शराब बनाने वाले यंत्र को नष्ट कर दिया मौके से शराब बनाने वाले वहां से भाग निकले