त्रिलोकपुर में लगी आग, पहुंचे विधायक रोमी साहनी, तत्काल दी ₹75000 की मदद
पलिया क्षेत्र के गांव त्रिलोकपुर में भयानक आग लग गई जिसके बाद दिल्ली से सीधे पालिया पहुंचे विधायक रोमी साहनी ग्राम त्रिलोकपुर और अग्निपीड़ितों को 75000 पचहत्तर हजार की नकद राशि देकर सांत्वना दी है।
ग्राम त्रिलोकपुर में अचानक आग लगने से कई घर जल कर राख हो गए विधायक पहुंच कर अग्निपीड़ितों साहबदीनपुत्र बोधे,लवकुश पुत्र साहबदीन, सुकई पुत्र कल्लू, मेलाराम पुत्र कल्लू,रोहित पुत्र सुकई, अर्जुन पुत्र मुसाफिर व प्रदीप पुत्र अर्जुन व अयोध्या पुत्र शारदा लोगो को विधायक रोमी साहनी ने दी 75000 पचहत्तर हजार रुपये की आर्थिक मदद, अग्निपीड़ितों को मिली राहत तो चेहरे उठे खिल ओर विधायक का जताया आभार