गोरखपुर में 21 हजार से अधिक संक्रमितों के साथ कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा उच्चतम स्तर पर
गोरखपुर। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मुंबई, दिल्ली के अलावा अन्य प्रदेशों से आने वाले लोगों में कोरोना का वायरस मिलने से विभाग के सामने मुश्किलें खड़ी हो गई है। तीन माह बाद 24 घंटे में 36 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें 17 मरीज रेलवे स्टेशन पर जांच के दौरान संक्रमित पाए गए हैं।
इसके बाद से जिले में संक्रमितों की संख्या 21623 पहुंच गई है। इनमें 21137 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
जबकि 366 की मौत हो चुकी है। एक्टिव केस की संख्या दो माह बाद 120 पहुंच गई है। इनमें पांच मरीज बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती है। अन्य मरीज होम आइसोलेट है।
जानकारी के मुताबिक, मुंबई, दिल्ली समेत अन्य प्रदेशों से आने वाले लोगों की संघन जांच के निर्देश मिलने के बाद रेलवे स्टेशन पर जांच अभियान में तेजी ला दी गई है। इसका नतीजा यह है कि दिल्ली और मुंबई से आने वाले मरीजों में संक्रमण की पुष्टि होने लगी है।
दो दिनों में 500 लोगों की जांच रेलवे स्टेशन पर हुई है। इनमें 17 लोग पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा एक कैंट, शाहपुर और गोरखनाथ के तीन-तीन मरीज शहरी क्षेत्रों में मिले हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में खोराबार, उरुवा, बेलघाट में एक-एक, पाली में दो और चरगांवा में सात मरीज मिले हैं।
हालांकि इसमें केवल एक मरीज मुंबई से आया है। अन्य मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। सीएमओ डॉ. सुधाकर पांडेय ने बताया कि लगातार जांच कराई जा रही है। मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की जांच भी की जाएगी।