अवैध शस्त्रों और कारतूसों के साथ सीतापुर के विभिन्न थानों में 06 अभियुक्त हुए गिरफ्तार
सीतापुर (रविंद्र लोधी)। पुलिस अधीक्षक आर.पी. सिंह द्वारा जनपद में अपराध नियंत्रण एवम् अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु जनपदीय पुलिस को वृहद एवं सघन चेकिंग हेतु निर्देशित किया गया है।
इसके क्रम में थाना हरगांव व लहरपुर द्वारा 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मौके पर 06 अदद अवैध शस्त्र व 08 अदद कारतूस बरामद किये गये है। पुलिस के अनुसार थाना हरगांव पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान सन्तोष कुमार सिंह पुत्र राजकिशोर सिंह निवासी ग्राम कटेसर थाना हरगांव जनपद सीतापुर व चिरौंजीलाल पुत्र ठाकुर यादव निवासी ग्राम नारेपुरवा मजरा ककराही थाना हरगांव जनपद सीतापुर को 02 अदद देशी तमन्चा 315 बोर व 03 अदद कारतूस 315 बोर के साथ राधानगर मोड़ से गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अभियुक्तगण के विरूद्ध क्रमशः मु0अ0सं0 204/ 21 व 205/21 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है। जबकि थाना लहरपुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त रामजीवन पासी पुत्र छोटेलाल पासी निवासी ग्राम अम्बरसरांय थाना लहरपुर जनपद सीतापुर को 01 अदद देशी तमन्चा 315 बोर व 01 अदद कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0164/21 धारा 25 (1-बी) आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है। इसके अलावा थाना महोली पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त हिमांशू पुत्र भाईलाल निवासी बछवल थाना महोली जनपद सीतापुर को 01 अदद देशी तमन्चा 315 बोर व 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 151/21 धारा 25 (1-बी) आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है। जबकि थाना तम्बौर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त चिलवादी पुत्र स्व0 घसीटे निवासी ग्राम गोहनिया थाना तम्बौर जनपद सीतापुर को 01 अदद देशी तमन्चा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 91/21 धारा 25 (1-बी) आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है। वहीं थाना तालगांव पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त भन्नू उर्फ भानू पुत्र स्व0 भाईलाल निवासी ग्राम गूरेपारा थाना तालगांव जनपद सीतापुर को 01 अदद देशी तमन्चा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 106/21 धारा 25 (1-बी) आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है।