मिशन हमारा अनेकता में एकता

मिशन हमारा अनेकता में एकता अनेकता में एकता,, परिवार एवं ए एम ई लाईव न्यूज़ चैनल ग्रुप के सभी साथियों, प्रशांशको और समूचे भारतवर्ष की जनता को हम बता देना चाहते हैं की समाचार पत्र और अपने न्यूज़ चैनल ग्रुप के सौजन्य तथा आप सभी लोगों के सहयोग से हम भारत वर्ष के अंदर एक मिशन अनेकता में एकता के नाम से शीघ्र शुरू करने जा रहे हैं, यह हमारे पिता स्वर्गीय जनाब असगर अली तेली साहब जाने-माने समाजसेवी और वरिष्ठ पत्रकार के साथ-साथ हमारी वालिदा मोहतरमा स्वर्गीय श्री शमीम बेगम का सपना था जिसे हमने पत्रकारिता के माध्यम के साथ-साथ जमीनी स्तर पर भी सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से शुरू किया हुआ है, इस मिशन के शुरू करने में हमारी माता और पिता का निर्देशन हमें मिला इसके लिए हम अपने आपको खुशकिस्मत समझते हैं। इसके लिए हम ऊपर वाले के और अपने माता-पिता के आभारी हैं कि उन्होंने हमें समाज सेवा के लिए खुद को समर्पित करने के लिए प्रोत्साहित किया। वह अगर चाहते तो हमें अच्छा बिजनेसमैन और अच्छा राजनेता बना सकते थे परंतु उन्होंने ऐसा नहीं किया क्योंकि उनका मानना था हमारा परिवार अपने दादा परदादा ओं के कार्यकाल ...