संदेश

मार्च, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मिशन हमारा अनेकता में एकता

चित्र
 मिशन हमारा अनेकता में एकता  अनेकता में एकता,, परिवार एवं ए एम ई लाईव न्यूज़ चैनल ग्रुप के सभी साथियों, प्रशांशको और समूचे भारतवर्ष की जनता को हम बता देना चाहते हैं की समाचार पत्र और अपने न्यूज़ चैनल ग्रुप के सौजन्य तथा आप सभी लोगों के सहयोग से हम भारत वर्ष के अंदर एक मिशन अनेकता में एकता के नाम से शीघ्र शुरू करने जा रहे हैं, यह हमारे पिता स्वर्गीय जनाब असगर अली तेली साहब जाने-माने समाजसेवी और वरिष्ठ पत्रकार के साथ-साथ हमारी वालिदा मोहतरमा स्वर्गीय श्री शमीम बेगम का सपना था जिसे हमने पत्रकारिता के माध्यम के साथ-साथ जमीनी स्तर पर भी सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से शुरू किया हुआ है, इस मिशन के शुरू करने में हमारी माता और पिता का निर्देशन हमें मिला इसके लिए हम अपने आपको खुशकिस्मत समझते हैं। इसके लिए हम ऊपर वाले के और अपने माता-पिता के आभारी हैं कि उन्होंने हमें समाज सेवा के लिए खुद को समर्पित करने के लिए प्रोत्साहित किया। वह अगर चाहते तो हमें अच्छा बिजनेसमैन और अच्छा राजनेता बना सकते थे परंतु उन्होंने ऐसा नहीं किया क्योंकि उनका मानना था हमारा परिवार अपने दादा परदादा ओं के कार्यकाल ...

ए एम ई लाईव न्यूज़ चैनल ग्रुप के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर मोहम्मद अहमद तेली जी की वालिदा का निधन। सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में कब्रिस्तान में हुई सुपर्द खाक, इनके अंतिम दर्शन और अंतिम संस्कार में शिरकत के लिए उमड़ा जनसैलाब।

चित्र
 ए एम ई लाईव न्यूज़ चैनल ग्रुप के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर मोहम्मद अहमद तेली जी की वालिदा का निधन। सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में कब्रिस्तान में हुई सुपर्द खाक, इनके अंतिम दर्शन और अंतिम संस्कार में शिरकत के लिए उमड़ा जनसैलाब। गाजियाबाद, अनेकता में एकता समाचार पत्र एवं न्यूज़ चैनल ए एम ई लाईव न्यूज़ के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर माता मोहम्मद अहमद तेल और जनपद के जाने-माने समाजसेवी स्वर्गीय श्री असगर अली तेली जी की पत्नी शमीम बेगम का लंबी बीमारी के बाद 70 साल की उम्र में आज प्रातः 3:30 निधन हो गया। उनके निधन का समाचार सुनते ही परिजनों एवं समर्थकों के साथ साथ आसपास के क्षेत्र की जनता मैं शोक की लहर दौड़ गई। और लोग उनका अंतिम दर्शन पाने के लिए दूर-दूर से आने लगे।          मृतिका शमीम बेगम अपने पीछे 2 पुत्र, चार पुत्री 2 पुत्र 1 पुत्र के साथ-साथ भरा पूरा परिवार छोड़ कर दुनिया को रुखसत हुई। इनकी नमाजे जनाजा मैं सिर्फ और आसपास के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया और कब्रिस्तान पहुंचकर इनको नम आंखों के साथ सुपुर्द ए खाक किया। इस मौके पर मौजूद लोगों ने ऊपर वाले से उनकी आत्मा की ...

गुब्बारे वाली गैस की टंकी फटने से मंदिर में भगदड़, दर्जनों घायल एक की मौत का भी है समाचार, जिला अस्पताल में डॉक्टरों पर लापरवाही का भी है आरोप

चित्र
       मुजफ्फरनगर। शामली रोड पर स्थित प्रसिद्ध डल्लू देवता मंदिर पर होली के त्यौहार पर लगे मेले में गुब्बारे में भरी जाने वाली गैस की टंकी तेज आवाज के साथ फट गई। इस घटना में गुब्बारे वाले समेत कईं लोग गंभीर घायल हो गए। घटना में एक 20 वर्षीय युवक की मौत का समाचार है। घटना के समय मंदिर परिसर में सैकड़ों लोग मौजूद थे जिससे वहां अफरातफरी मच गई। सूचना पाकर मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा। प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भी जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शामली रोड पर स्थित प्रसिद्ध डल्लू देवता मंदिर पर प्रत्येक रविवार को साप्ताहिक मेला भरता है साथ ही यहां सैकड़ों श्रद्धालु दूध लेकर नाग देवता की पूजा करने के लिए आते हैं। इस बार रविवार को होली का पर्व होने के कारण श्रद्धालुओं की भीड अन्य दिनों के मुकाबले अधिक थी। यहां पर कुछ दुकानें भी अस्थाई रूप से लगी हुई थी जिसमें गैस के गुब्बारे भरकर बेचने वाला भी अपनी टंकी के पास गुब्बारे लिए खड़ा हुआ था। अचानक तेज आवाज के साथ गैस की टंकी में जबरदस्त विस्फोट होगा और वह फट गई। टंकी के टुकड़े लगने...

युवक का शव मिला बोरिंग के गड्ढे में, गाँव फैली सनसनी

चित्र
       लखीमपुर खीरी। ज़िले के थाना मितौली स्थित गाँव ग़ाज़ीपुर में अमित कुमार पुत्र चैतराम रात में किसी समय गायब हो गया।               जब परिजनों ने उसकी तलाश की तो उसका शव गांव के बाहर जंगल में एक बौरिंग के गढढै में मिला। जिसकी सुचना परिजनों ने थाना मितौली पुलिस को दी। थाना मितौली पुलिस मौके पर पहुंच कर शव का पनचनामा भर कर पौसटमारटम के लिए जिला चिकितसालय भैज दीया। चश्मदीदों का कहना है कि मृतक अमित कुमार के गले में निशान पाया गया है। इस निशान से परिजनों का शक है कि अमित कुमार की हतया गला दबाकर की गई है। अमित कुमार शादी शुदादा है और  उसके चार साल का एक लड़का का है। बताया जाता है कि अमित कुमार मजदुरी करके अपने घर का खरच चलाता था। लगभग लगभग 25 साल की उम्र वाले अमित की हत्या इस घटना से गाँव गाजीपुर में सनसनी फैली हुई है।

ए एम ई लाईव न्यूज़ चैनल ग्रुप के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर की माता का स्वर्गवास,

 ए एम ई लाईव न्यूज़ चैनल ग्रुप के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर की माता का स्वर्गवास, गाजियाबाद, ए एम ई लाईव न्यूज़ चैनल ग्रुप के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर मोहम्मद अहमद तेली जी की वाल्दा शमीम बेगम का लंबी बीमारी के बाद 70 साल की उम्र में इंतकाल हो गया। उनके निधन का समाचार सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। अपने पीछे उन्होंने दो बेटे चार बेटियां और पूरा परिवार छोड़ा है। जैसे इंतकाल की खबर स्थानीय जनता और क्षेत्र के लोगों को मिली उनके घर पर लोगों का संवेदना व्यक्त करने के लिए लोगों की भीड़ उनके निवास स्थान पर पहुंच कर स्वर्गवासी माता के लिए प्रार्थना करने लगी।       याद रहे इनकी तदफीन नमाज असर के बाद तैली बिरादरी के जदीद कब्रिस्तान में अमल में लाई जाएगी l

डीएम-एसपी के नेतृत्व में खीरी में निकाला फ्लैग मार्च

चित्र
          लखीमपुर खीरी (अनुराग दीक्षित)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं होली पर्व व शब ए बराअत को लेकर कस्बा खीरी में          जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह व एसपी खीरी विजय ढुल, क्षेत्राधिकारी सदर अरविंद कुमार वर्मा, एसडीएम सदर अरुण कुमार सिंह, एसएचओ खीरी फतेह सिंह, कस्बा चौकी प्रभारी कौशल किशोर भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया।    उन्होंने कहा कि आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया गया है। उधर  एसपी खीरी ने कहा कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

विभागीय मिलीभगत और दबंगाई से चल रही फ़ैक्टरी में पकड़ी गई बड़ी चोरी, सीधे एचटी लाइन से ट्रांसफार्मर के जरिए बना रहे थे सीमेंट और मुर्गी दाना

चित्र
       गोरखपुर (वरिष्ठ संवाददाता)। सिकरीगंज क्षेत्र के भेउस उर्फ बनकटवा गांव स्थिति सीमेंट ब्रीक व मुर्गीदाना बनाने वाली फैक्ट्री परिसर में अवैध 25 केवीए ट्रांसफार्मर व एचटी लाइन बनाकर 35 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई।         विजिलेंस टीम ने आरोपी दुर्ग विजय सिंह के ख़िलाफ़ बिजली थाने में मुकदमा दर्ज कराया। इसमें विभागीय मिलीभगत की जांच करने को गठित टीम ने मंगलवार को आरोपी के परिसर की जांच की। इस दौरान टीम यह देखकर हैरान रह गई कि ट्रांसफार्मर की बिजली आपूर्ति चालू है। क्षेत्र का संविदा कर्मचारी मौके से फरार हो गया। अभियंताओं ने दूसरे क्षेत्र से संविदा कर्मचारियों को बुलाकर ट्रांसफॉर्मर की एचटी लाइन को खुलवा दिया। जांच के दौरान टीम को अहम सुराग मिले की आरोपी ट्रांसफॉर्मर कहां से लाया और किसके माध्यम से उसे लगाकर बिजली आपूर्ति चालू कराई। जांच टीम के मुताबिक क्षेत्र का संविदा लाइनमैन मौके से फरार चल रहा है। उसके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश वितरण खण्ड सिकरीगंज के अधिशासी अभियंता को दिए गए हैं। इसके साथ ही पूछताछ में खण्ड के एक्सईएन ने कहा कि क्षेत्र क...

महाराष्ट्र में नाईट कर्फ्यू, दिल्ली में मिनी लॉकडाउन तो यूपी में हुए स्कूल बंद, जन सामान्य द्वारा कोविड-19 नियमों का पालन न करने पर हो सकती हैं बड़ी दुश्वारियां

चित्र
                                               - डा० मुहम्मद सलीम                                                                       नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेज़ी से फैल रही है. कल के आंकड़ों के अनुसार भारत में एक दिन में 62 हज़ार से अधिक मामले दर्ज किए गए और 91 लोगों की जानें गईं।          दूसरी लहर पहली लहर की तुलना में ज़्यादा ख़राब हो सकती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि दूसरी लहर में संक्रमण जिस तेज़ी से फैल रहा है वो चौंकाने वाला है। शनिवार को 62 हज़ार से ज़्यादा मामले सामने आए जबकि केवल 10 दिनों पहले तक यह संख्या 30 हज़ार से कम थी। पिछली बार यानी कि पहली लहर में रोज़ाना के क़रीब 30 हज़ार मामलों से रोज़ाना 60 हज़ार पहुँचने में 23 दिन लगे...

अवैध शस्त्रों और कारतूसों के साथ सीतापुर के विभिन्न थानों में 06 अभियुक्त हुए गिरफ्तार

चित्र
      सीतापुर (रविंद्र लोधी)। पुलिस अधीक्षक आर.पी. सिंह द्वारा जनपद में अपराध नियंत्रण एवम् अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु जनपदीय पुलिस को वृहद एवं सघन चेकिंग हेतु निर्देशित किया गया है।                   इसके क्रम में थाना हरगांव व लहरपुर द्वारा 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मौके पर 06 अदद अवैध शस्त्र व 08 अदद कारतूस बरामद किये गये है। पुलिस के अनुसार थाना हरगांव पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान सन्तोष कुमार सिंह पुत्र राजकिशोर सिंह निवासी ग्राम कटेसर थाना हरगांव जनपद सीतापुर व चिरौंजीलाल पुत्र ठाकुर यादव निवासी ग्राम नारेपुरवा मजरा ककराही थाना हरगांव जनपद सीतापुर को 02 अदद देशी तमन्चा 315 बोर व 03 अदद कारतूस 315 बोर के साथ राधानगर मोड़ से गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अभियुक्तगण के विरूद्ध क्रमशः मु0अ0सं0 204/ 21 व 205/21 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है। जबकि थाना लहरपुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त रामजीवन पासी पुत्र छोटेलाल पासी निवासी ग्राम अम्बरसरांय...

अवैध नशे के धंधे से तंग महिलाओं ने नाले में बाहर सैकड़ों लीटर अवैध शराब

चित्र
      लखीमपुर-खीरी। तहसील निघासन ब्लॉक रमिया बेहड़ के ग्राम पंचायत मझरा पूरब में साइफन के किनारे अवैध देसी शराब बनाए जाने की सूचना पर पुलिस की गैरमौजूदगी में महिलाओं ने ही नारी शक्ति का प्रदर्शन करते हुए अवैध शराब कारोबारियों के ख़िलाफ़ आंदोलन छेड़ दिया।           सूचनााा के अनुसारर मझरा पूरब की समूह सखी मंजू सिंह ने अपने समूह की महिलाओं के साथ देसी शराब की भठियों पर महिलाओं के साथ धावा बोल दिया मौके पर प्राप्त देसी शराब बनाने वाली लहन को नष्ट किया और सैकड़ों लीटर देसी शराब नाले में बहा दी और देसी शराब बनाने वाले यंत्र को नष्ट कर दिया मौके से शराब बनाने वाले वहां से भाग निकले

गोरखपुर में 21 हजार से अधिक संक्रमितों के साथ कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा उच्चतम स्तर पर

चित्र
        गोरखपुर। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मुंबई, दिल्ली के अलावा अन्य प्रदेशों से आने वाले लोगों में कोरोना का वायरस मिलने से विभाग के सामने मुश्किलें खड़ी हो गई है। तीन माह बाद 24 घंटे में 36 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें 17 मरीज रेलवे स्टेशन पर जांच के दौरान संक्रमित पाए गए हैं।      इसके बाद से जिले में संक्रमितों की संख्या 21623 पहुंच गई है। इनमें 21137 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।           जबकि 366 की मौत हो चुकी है। एक्टिव केस की संख्या दो माह बाद 120 पहुंच गई है। इनमें पांच मरीज बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती है। अन्य मरीज होम आइसोलेट है।    जानकारी के मुताबिक, मुंबई, दिल्ली समेत अन्य प्रदेशों से आने वाले लोगों की संघन जांच के निर्देश मिलने के बाद रेलवे स्टेशन पर जांच अभियान में तेजी ला दी गई है। इसका नतीजा यह है कि दिल्ली और मुंबई से आने वाले मरीजों में संक्रमण की पुष्टि होने लगी है।         दो दिनों में 500 लोगों की जांच रेलवे स्टेशन पर हुई है। इनमें 17 लोग...

मसूरी प्रेस क्लब के संरक्षक पद से अहमद तेली ने दिया त्यागपत्र

चित्र
  सेवा में,              श्रीमान अध्यक्ष महोदय                   मसूरी प्रेस क्लब                       गाजियाबाद मान्यवर,               से निवेदन अवगत कराना है कि संगठन में कुछ लोग दिन प्रतिदिन नए नए नियम बनाकर, संगठन को कठपुतली बनाकर अपने हितों को साधने में लगे हैं। जो किसी भी प्रकार से न्यायोचित नहीं है। बताते चलें कुछ लोग दूसरों के द्वारा ग्रुप में कोई भी चीज अपडेट करने पर तुरंत आपत्ति जाहिर करने से नहीं चूकते, तो वही लोग अपने स्तर से बनाए गए नियमों की अवहेलना करते हुए खुले नजर आ रहे हैं। जो संगठन के साथ साथ संगठन से जुड़े लोगों के हित में नही । मेरा मानना है अगर हम किसी का विरोध करते हैं तो हमारे अंदर विरोध सहने की क्षमता भी होनी चाहिए, जिसका संगठन के कुछ लोगों में अत्यंत अभाव है। ऐसी स्थिति में संगठन के अंदर बने रहना ना होने के बराबर है। इसलिए मैं संगठन के संरक्षक पद से त्यागपत्र दे रहा हूं। कृपया मेरे त्याग...

पुलिस उपाधीक्षक के स्थानांतरण पर सहकर्मियों ने दी विदाई पार्टी

चित्र
              लखीमपुर खीरी। पुलिस क्षेत्राधिकारी मितौली शीतांशु कुमार एवं सीओ गोला रविन्द्र कुमार वर्मा के जनपद खीरी से स्थानांतरण के अवसर पर पुलिस लाइन सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के एसपी खीरी विजय ढुल एवं एएसपी खीरी अरूण कुमार सिंह के साथ ही समस्त क्षेत्राधिकारीगण द्वारा निवर्तमान क्षेत्राधिकारियों को पुष्प माला पहनाकर एवं उपहार व स्मृति चिन्ह भेंट कर आगामी नवीन कार्यकाल की शुभकामनाओं सहित विदाई दी गई।

अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़

चित्र
         लखनऊ। यूपी एसटीएफ ने अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।             प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद मेरठ में अवैध फैक्ट्री में बड़ी संख्या में पिस्टल व तमंचे तैयार हो रहे थे। पुलिस को आशंका है कि पंचायत चुनाव में बड़ी अवैध असलहों की डिमांड के चलते फैक्ट्री बड़े पैमाने पर अवैध हथियारों का निर्माण कर रही थी। पूछताछ में पुलिस को मालूम हुआ कि आर्डर पर असलहों की खेप तैयार की जाती थी। अवैध फैक्ट्री में से मात्र ₹22000 में पिस्टल और ₹2000 में तमंचा सप्लाई कर दिया जाता था। शादी में छापेमारी के बाद पुलिस को बड़ी संख्या में पिस्टल, तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने अवैध तमंचा बनाने की मशीन और तमाम उपकरणों के साथ 8 लोगों को भी गिरफ्तार किया है।

होली के अवसर पर पलिया विधायक ने अपने चुनाव क्षेत्र के गरीबों में बांटे एक लाख

चित्र
                पलिया विधायक रोमी साहनी ने होली त्यौहार के शुुुभ अवसर पर ग़रीबों को दिल खोलकर ख़ुुुशियाां बांंटीं हैं।          पलिया क्षेत्र के गंगाराम को बेटे के इलाज कराने के लिए दस हजार रुपये की आर्थिक मदद, व सम्पूर्णानगर क्षेत्र के ग्राम कृष्णानगर में सुधीर कुमार पुत्र अवधेश को गले के इलाज कराने के लिए पांच हजार 5000 रुपये की आर्थिक मदद, सुमेरनगर के सुरेंद्र कुमार पुत्र रामसिंगार को इलाज के लिए दिए पांच हजार 5000 रुपये, मो धोविनपुरवा पलिया के भूरेलाल पुत्र नत्थू को आर्थिक सहायता दी, ग़रीब परिवार की कामिनी देवी की शादी के लिए पांच हजार 5000 रुपये, विजुआ ब्लाक के ग्राम भानपुर में बविता पुत्री सुरेश को फीस के लिए चार हजार 4000 रुपये की आर्थिक मदद, भीरा क्षेत्र के कंधई लाल को दस 10000 रुपये व बांकेगंज ब्लाक के ग्राम इंदिरानगर ग्रंट न0 3 के रामदेव पुत्र रामसूरत को बिजली बिल जमा करने के लिए पैंतीस सौ 3500 रुपये की आर्थिक सहायता दी, अरुण कुमार पुत्र त्रिभुवन व हेमंती देवी पत्नी सुकई व रंजीत पुत्र मैकू को भी बिजली बिल जमा कर...

कलियुगी मां ने बेरहमी के साथ मार डाला अपना ही बच्चा, मासूम की हरकतों से थी परेशान

चित्र
        गोरखपुर ,  जिले के बेलीपार थाना क्षेत्र के भीटी गांव में डेढ़ साल के अनिकेत को जिंदा पानी की टंकी में डालकर मांं मां द्वारा ही बेरहमी से हत्या करनेे का मामला सामने आया है।         पुलिस की पूछताछ में कल शुक्रवार को उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। मां ने हत्या की जो वजह बताई उसे सुनकर हर कोई हैरान है। पुलिस के मुताबिक मासूम की बदमाशियों से मनोरमा परेशान थी। उसे इस बात का पछतावा नहीं है कि उसने अपने मासूम बच्चे को बेरहमी से मार डाला। मनोरमा ने बच्चे को मानसिक रोगी तक बता दिया। पुलिस ने मनोरमा को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, इस मामले में नामजद किए गए नाना और दो मौसी पूछताछ में बेगुनाह पाए गए, जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया। जानकारी के मुताबिक, भीटी गांव निवासी आनंद स्वरूप सिंह की तीन बेटियों में दो शशि और वंदना की शादी बस्ती में एक ही घर में हुई है। बीते मंगलवार को दोनों मायके आईं थीं। इस सूचना पर छोटी बहन मनोरमा भी बेटे अनिकेत को लेकर पति धर्मेंद्र के साथ मायके चली आई। धर्मेंद्र पत्नी मनोरमा और बेटे अनिकेत को छोड़कर चले गए। रात में करीब...

चकिया में दुकानों पर पसरा सन्नाटा, ग्राहक कम आने से दुकानदार हुए परेशान

चित्र
        मोतिहारीः चकिया के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में कोरोना के बढ़ते मामले एंव मंहगाई को देख किराना दुकानों पर ग्राहकों की संख्या में लगातार कमी आ रही हैं।            ग्राहक के नहीं आने से दुकानदारों को चिंता सताने लगी हैं। दुकानदार बताते हैं कि एक तो देश में मंहगाई बढ़ी हुई हैं उपर से कोरोना के बढ़ते मामले ने हमारी रोजी रोटी पर आफत डाल रखी हैं। ग्राहक कम आ रहे हैं जिससे पहले से बचा हुआ माल भी न बिकने से खराब हो रहा हैं। कुछ ग्राहक तो सामान की बढ़ी कीमत से भी खरीदारी करने से कतरा रहे हैं। वही ग्राहक का कहना हैं कि कोरोना के कहर को देखते हुए हम कम निकल रहे हैं बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकल सामान की खरीदारी करने के लिए निकलते हैं।

पत्रकार पुत्र पर हुए हमले में एक सप्ताह बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी में पुलिस नाकाम, शासन सत्ता के दबाव में पुलिस हुई शिथिल, हाथ पर हाथ धरे बैठी है पुलिस

चित्र
              जौनपुर, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ के पूर्व अध्यक्ष और आज तक चैनल के जिला प्रतिनिधि पत्रकार राजकुमार सिंह के पुत्र प्रियांजुल सिंह पर हुए जानलेवा हमले में एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ ख़ाली है।          सत्ता दल के दबाव में पुलिस ने शिथिलता अख्तियार कर लिया है जिससे एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी आरोपित अपराधी बेख़ौफ़ घूम रहे हैं और अब अपराधी पत्रकार एंव पत्रकार के परिजनों पर मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव बनाकर एससी-एसटी के फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। जिससे आक्रोशित होकर जौनपुर के पत्रकारों ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री, अपर मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, मंडल आयुक्त वाराणसी, अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी, पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी एंव पुलिस अधीक्षक जौनपुर को शिकायती पत्र भेजकर अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी एंव पत्रकार व उनके परिजनों की सुरक्षा की गुहार लगाई है। पत्रकारों ने शासन प्रशासन को आगाह किया है कि होली तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो बड़े आन्दोलन के लिए बाध...

सिक्ख युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में किया गया शान्तिपूर्ण चक्का जाम

चित्र
      लखीमपुर खीरी, तहसील निघासन के मझरा फार्म के सिख संगठन ने किसान आन्दोलन के 4 महीने होने पर भी किसानों की मांगें न मानें जाने से सिंधू बार्डर पर बैठे किसानों के समर्थन में शान्ति पूर्ण चक्का जाम किया।           इस अवसर पर  सिख युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष परमजीत सिंह सिंधू, निघासन इकाई के विधानसभा अध्यक्ष गुरुमीत सिंह, जसपाल सिंह भल्ला, साहिब सिंह और मांझा फार्म से हरमीत सिंह, गुरुजंत सिंह, कुलदीप सिंह ,गुरुविंदर सिंह सोनी, लखविंदर सिंह बजवा, सतनाम सिंह, अर्श सिद्धू, अमर सिंह आदि किसानों ने हिस्सा लिया।

कृषि कानून के विरोध में किसानों ने दिया धरना

चित्र
     खीरी, भारत बंद को लेकर निघासन में किसानों ने ज़ोरदार प्रदर्शन किया है। प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद रहे।            कृषि कानून को लेकर सदर चौराहे पर बैठे किसानों ने अपनी मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन भी दिया। कृषि कानूनों को काला कानून करार देते हुए किसानों ने इसके खत्म होने तक अपने प्रदर्शन को जारी रखने का प्रण लिया। किसानों का कहना था कि ने कृषि कानून के द्वारा ग़रीब किसानों की ज़मीनों को सरमाएदारों द्वारा हड़पने के प्लान तैयार कराए जा रहे हैं। यदि किसी कानून लागू हो गया तो संपूर्ण भारत में महंगाई की एक नई महामारी फैल जाएगी। 

एएमई न्यूज़ चैनल ग्रुप के एमडी की वालिदा की बीमारी पर दुआ की अपील

चित्र
                               -:आवश्यक सूचना:-          ए एम ई लाईव न्यूज़ चैनल ग्रुप के तमाम स्टॉफ और तमाम सब शुभचिंतकों को सूचित किया जाता है की न्यूज़ चैनल ग्रुप के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर एवं ग्रुप एडिटर श्री मोहम्मद अहमद तेली की वालदा मोहतरमा की हालत सही नहीं है, अस्पताल में एडमिट हैं, इसलिए सभी साथियों से हमारा आग्रह है कि इनकी सेहत के लिए ऊपर वाले से दुआ करें कि वो जल्द स्वास्थ्य होकर अपने परिवार में पहुंचे।

पटना के एक दर्जन क्षेत्रों को अतिसंवेदनशील बनाकर लॉक डाउन का पूर्ण पालन कराने के मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

चित्र
      पटना, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने होली और शब ए बारात के मौके पर राज्य में सख्ती से कोरोना गाइडलाइंस (Bihar Holi Guidelines 2021) का पालन कराने के आदेश जारी किए हैं।           सीएम नीतीश ने गुरुवार को होली के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पुलिस महकमे और जिलाधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में होली पर डीजे बजाने और उपद्रव करने वालों के खिलाफ तुरंत FIR दर्ज की जाएगी। सीएम ने निर्देश जारी किए कि होली पर्व और शब-ए-बारात मनाने पर पाबंदी नहीं है लेकिन लोग घरों में रहे और कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए। इस दौरान राजधानी पटना के 10 इलाकों को अतिसंवेदनशील श्रेणी में शामिल कर दिया गया और यहां अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के आदेश जारी किया गए हैं। सीएम नीतीश ने कहा विधि व्यवस्था, अपराध नियंत्रण एवं शराब बरामदगी को लेकर प्रशासन सख्त रहे। होली पर शराब के खिलाफ अलर्ट रहने और लगातार अभियान चलाने के आदेश दिए हैं। सासाराम के जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के मुताबिक सीएम ने सभी जिलों में सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध करने और होली पर हुड़दंग करने वालों ...

मंदिर और कुएं पर क़ब्ज़े के लिए रचा जा रहा षड्यंत्र, गांव वालों ने एसडीएम से की शिकायत

चित्र
        लखीमपुर-खीरी (बुधपाल सिंह), ज़िले की तहसील मितौली के गांव परसेहरा कस्ता में एक दबंग पर प्राचीन शिव मंदिर और कुआं नष्ट कर ज़मीन के पैमाईशी सुबूत ख़त्म करने का आरोप लगा है।            आरोप है कि अवैध क़ब्ज़े के इस कुचक्र पर ग्राम पंचायत व प्रशासन मूक दर्शक बने हुए हैं। ज्ञातव्य है कि मंदिर का निर्माण वर्ष 1915 गांव के ही कुछ परिवारों द्वारा मिल कर कराया गया था। ग्राम पंचायत परसहरा कस्ता के ही एक दबंग राम सिंह पुत्र छोटे और छोटे सिंह पुत्र गया सिंह के द्वारा कुआं के ऊपर अवैध कब्जा करने की नियत से कुआं के अंदर मिट्टी कूड़ा कचडा डालकर कुआं के अस्तित्व को समाप्त करने की कोशिश की जा रही है।           आरोप है कि इसी परिवार ने इससे पूर्व भी अपने खेत में एक कुआं नष्ट कर ईंटें अपने मकान में प्रयोग कर ली गईं। इस घटना से ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है। नाम ना छापने की शर्त पर कुछ ग्राम वासियों ने बताया कि उन्होंने मामले की शिकायत उप जिलाधिकारी से भी की है। उम्मीद है कि उप जिलाधिकारी द्वारा जल्दी ही जांच के आदेश दिए...

चकिया के कल्याणपुर में पोषण पखवाड़ा अभियान का कार्यक्रम आयोजित

चित्र
     मोतिहारी (चकिया)। मोतिहारी के चकिया अनुमंडल के कल्याणपुर में आंगनवाड़ी केन्द्र पर पोषण अभियान का कार्य आयोजित किया गया। केन्द्र पर बडी संख्या में बच्चों एंव आगंनवाड़ी कर्मी उपस्थित रही।          कार्यक्रम में स्वास्थ्य और आहार की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मौजूद आंगनवाड़ी कर्मी मीनू कुशवाहा एंव एलएस पाका श्रीवास्तव ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को बताया कि अपने बच्चों को संतुलित आहार जैसे, दाल दूध हरि सब्जी का सेवन कराएं। आंगनवाड़ी केन्द्र पर बच्चों के आहार संबंधी सामग्री वितरित की गई एंव स्वस्थ रहने की मुख्य जानकारी दी गई। कार्यक्रम को संचालित करने मे अहम भूमिका रेहमन खातून ने निभाई। *मोतिहारी से पंकज कुमार की रिपो

ट्रैक्टर से कुचलकर महिला की मौत, परिजनों में गुस्सा

चित्र
          खीरी। थाना निघासन की ढखेरवा चौकी  के ब्लॉक रमिया बेहड़ की ग्राम पंचायत दुलही निवासी एक महिला को ट्रैक्टर चालक युवक ने कुचल दिया।         कल शाम लगभग 6 बजे घटित इस घटना में दुलही गांव की बतूली बानो पत्नी शहजाद गंभीर हालत में अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई। परिजनों ने गांव के ही रहने वाले सोबरन पुत्र रामेश्वर निवासी दुलही के मल्लबेहड़ रोड पर लापरवाही कर महिला की जान लेने का आरोप लगाया है। बताया गया है कि ट्रैक्टर से कुछ ले जाने की यह दर्दनाक घटना एस. के. पब्लिक स्कूल के आगे पुलिया के पास घटित हुई थी।       परिजनों ने मिलकर आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई जिससे ढखेरवा चौकी प्रभारी लाल बहादुर मिश्रा जी अपने स्टाफ सहित मौके पर पहुंच कर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन देते हुए पंचनामा लिखकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

मुज़फ़्फ़रपुर के मनियारी पंचायत में विकास कार्य से जनता खुश,मुखिया की हो रही हैं सराहना

चित्र
        मुज़फ़्फ़रपुर। ज़िले के हरिशंकर मनियारी पंचायत में विकास का कार्य जोरों पर चल रहा हैं। चाहे हम बात करें गांव की सड़क या हर घर नल जल योजनाएं की तो सभी योजनाएं अपने निर्धारित तय समय सीमा में पूरा कर लिया गया हैं।            हरिशंकर मनियारी पंचायत के मुखियां अजय राम का कहना हैं कि पंचायत में आई सभी योजनाओं को समय पूर्व पूरा कर लिया गया हैं। हर घर नल योजनाओं को भी पूरा कर लिया गया हैं, अब हर गांव वासी इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि नल जल योजनाएं से अब लोगों को पानी की कोई समस्या नही हैं गांव वासी अब स्वच्छ पानी पी रहें हैं, प्रत्येक घरों में नल का कनेक्शन करा दिया गया हैं,समय समय पर योजनाओं की जानकारी गांवासी को दी जाती हैं। खुद हम अपने पंचायत का भ्रमण कर गांव की विकास कार्य का जानकारी लेते रहते हैं एंव पंचायत में आई किसी भी प्रकार की समस्या का निवारण करते हैं तथा इसके लिए हम सदैव तत्पर हैं। गांव की सड़क की बात करे तो सभी जगह पक्कीकरण का कार्य हो चुका हैं। वही ग्रामीणों का कहना हैं कि मुखिया जी के कार्यकलाप ...

त्रिलोकपुर में लगी आग, पहुंचे विधायक रोमी साहनी, तत्काल दी ₹75000 की मदद

चित्र
                पलिया क्षेत्र के गांव त्रिलोकपुर में भयानक आग लग गई जिसके बाद दिल्ली से सीधे पालिया पहुंचे विधायक रोमी साहनी ग्राम त्रिलोकपुर और अग्निपीड़ितों को 75000 पचहत्तर हजार की नकद राशि देकर सांत्वना दी है।           ग्राम त्रिलोकपुर में अचानक आग लगने से कई घर जल कर राख हो गए विधायक पहुंच कर अग्निपीड़ितों साहबदीनपुत्र बोधे,लवकुश पुत्र साहबदीन, सुकई पुत्र कल्लू, मेलाराम पुत्र कल्लू,रोहित पुत्र सुकई, अर्जुन पुत्र मुसाफिर व प्रदीप पुत्र अर्जुन व अयोध्या पुत्र शारदा लोगो को विधायक रोमी साहनी ने दी 75000 पचहत्तर हजार रुपये की आर्थिक मदद, अग्निपीड़ितों को मिली राहत तो चेहरे उठे खिल ओर विधायक का जताया आभार

विवाद सुलझाने गए पुलिस टीम पर बदमाश का हमला गोली लगने से दरोगा की मौत

चित्र
    आगरा। खंदौली थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर आई है। शिकायत के आधार पर विवाद को सुलझा ने गई पुलिस टीम पर नोहर्रा गांव में बदमाश ने हमला कर दिया।            अचानक हुए इस हमले में दरोगा को गोली लग गई जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हालांकि पुलिस टीम में मृतक दरोगा प्रशांत के साथ में एक सिपाही भी था। किंतु बदमाश द्वारा अवैध तमंचे से चलाई गई गोली का अंदाजा किसी को नहीं हुआ और गोली सीधे दरोगा के शरीर में घुस गई। घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत कई बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। खबर लिखे जाने तक बदमाश की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी।

स्काउट गाइड शिविर लगाकर बच्चों ने सीखी विषम परिस्थितियों में जीने की कला

चित्र
          ग़ाज़ियाबाद। कोरोना काल की छुट्टियों के बाद स्कूलों की रौनक फिर से लौटने लगी हैै। विभिन्न प्रकार की गतिविधियों से स्कूलों में बच्चों का मन बहलाने का प्रयास किया जा रहा है।            एक और जहां ज्ञानोत्सव के माध्यम से बच्चों और उनके अभिभावकों के साथ ही समुदाय को भी स्कूल से जोड़ने की बात की जा रही है तो दूसरी ओर अध्यापकों द्वारा बच्चों को शिक्षण के साथ ही जीवन की विषम परिस्थितियों से भी रूबरू कराना शुरू कर दिया है। ऑनलाइन शिक्षण के माध्यम से बच्चों को आईसीटी का उपयोग बखूबी सिखा दिया गया है। बोलो ऐप के माध्यम से बच्चे भाषा शिक्षण और कहानियों में लाखों स्टार्स अर्जित कर ख़ुद को गौरवान्वित महसूस हो रहे हैं।      खेल-खेल में शिक्षा देने और विद्यालयी वातावरण को आनंदमई बनाने के साथ ही कक्षा कक्ष के ज्ञान को वास्तविक जीवन में अनुभव कराने के लिए अध्यापकों ने अनेक प्रकार के प्रयास आरम्भ कर दिए हैं। पूर्व माध्यमिक (कम्पोज़िट) स्कूल ढबारसी में बच्चों ने आज स्काउट गाइड शिविर प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस अवसर पर अध्यापक...

सरकारी प्राइमरी स्कूलों में रद्द नहीं होंगी परीक्षाएं, कक्षोन्नति बाद माह अप्रैल के अंतिम सप्ताह में होंगी आंकलन परीक्षा

चित्र
        लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में परीक्षाएं स्कूल खुलने के बाद होंगी। हालांकि नए सत्र की शुरुआत एक अप्रैल से हो जाएगी लेकिन विद्यार्थियों के ज्ञान का स्तर आंकने के लिए अप्रैल के आख़री  में परीक्षाएं आयोजित की जाएगी।        25 व 26 मार्च को होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। सभी विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रोन्नत करने संबंधी आदेश भी महानिदेशक विजय किरन आनंद ने जारी कर दिया है।      लेकिन अप्रैल में होने वाली परीक्षाओं का स्तर 2020-21 की कक्षाओं का होगा, उदाहरण के तौर पर कोई विद्यार्थी इस बार कक्षा दो में है और अप्रैल में वह कक्षा तीन में होगा, लेकिन उसकी परीक्षा का स्तर कक्षा दो का ही होगा।        मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने 31 मार्च तक स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं। लिहाजा अटकलें लगाई जा रही हैं कि अब परीक्षाएं नहीं होंगी। लेकिन मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में सहमति बनी कि परीक्षाएं निरस्त नहीं की जाएंगी। चूंकि कक्षा आठ तक विद्यार्थियों को फे़ल नहीं किया जा सकता और परीक्षा...

पीलीभीत, एसएसबी और वन विभाग की संयुक्त टीम ने सीमा पर पकड़ी बेशकीमती लकड़ी

चित्र
           हजारा (पीलीभीत)। भारत नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तैनात एसएसबी ने और वन विभाग की संयुक्त टीम ने बेशकीमती लकड़ी पकड़ी है। तस्कर लकड़ी काटकर भारत से नेपाल ले जाने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन एसएसबी ने तस्करों के मनसूबों पर पानी फेर कर बड़ी कामयाबी हासिल की है।             49 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पीलीभीत कंपनी की सीमा चौकी कंबोज नगर प्रभारी निरीक्षक जयन्ता सरकार ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 33 (782 /06) के निकट 20- 45 बजे कुछ तस्कर जंगल से बेशकीमती लकड़ी काटकर भारत से नेपाल ले जाने की फिराक में थे लेकिन सीमा पर गश्त कर रही एस एस बी को भनक लगी तो वनविभाग की टीम लेकर लकडकट्टों की घेराबंदी शुरू कर दी। लेकिन लकड़कट्टे चकमा देकर अंधेरे का फायदा उठाकर नेपाल की तरफ भाग गये। एस एस बी ने लकड़ी को बरामद कर लिया और लाखों रुपए का सीजर बनाकर वनविभाग सम्पुर्णा नगर को हैन्ड ओवर कर दिया। पकड़ने वाली टीम में मुख्य रुप से कंबोज नगर सीमा चौकी प्रभारी जयन्ता सरकार , हवलदार ओमप्रकाश जाट ,तुलसी दत्...

मोतिहारी के चकिया रेलवे स्टेशन पर पसरा सन्नाटा, ट्रेनें कम चलने से यात्री दिखें नदारद

चित्र
        मोतिहारी (चकिया) जिले का चकिया रेलवे स्टेशन इन दिनों सुना सुना सा दिखाई पर रहा हैं इसका मुख्यं वजह ट्रेनों की संख्या कम होना बताया जा रहा हैं।                मुजफ्फरपुर मोतिहारी रेलखंड पर बहुत ही कम संख्या में ट्रेनें चलाई जा रही हैं जिस कारण यात्रियों की संख्या न के बराबर हैं। यात्रियों का कहना हैं कि कम ट्रेनें चलने से समस्या उतपन्न हो रहीं हैं मोतिहारी जाना के लिए समय पर ट्रेन नही जिस कारण हमलोगों को बस से सफर करना पड़ता हैं। वही रैक पोइंट की बात करे तो यहां भी सन्नाटा पसरा हुआ हैं। कोई भी मालगाड़ी यहां नही आ रही हैं यहां प्रतिदिन 3 - से 4 मालगाड़ी आती थी अब केबल 1 ही आ रही हैं जिससे यहां काम करने वाले मजदूरों को भूखे मरने की नौबत आ चूंकि हैं। इसी रैक पोइंट से मजदूरों का जीवन यापन चलता था अब वो भी छीन गया।

स्कूलों में 8 दिन की छुट्टी के साथ कोरोना संक्रमण पर पूरी एहतियात बरतने के मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

चित्र
        लखनऊ। मुख्यमंत्री ने कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के सम्बन्ध में उच्च स्तरीय बैठक की है। होली सहित अन्य पर्वों व त्योहारों, पंचायत चुनाव तथा देश के विभिन्न राज्यों में कोविड संक्रमण के बढ़ने की स्थिति के दृष्टिगत उ0प्र0 में विशेष सतर्कता और सावधानी बरतने के निर्देश भी दिए गए।             कोरोना से बचाव व उपचार की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करते हुए संक्रमण की स्थिति को रोकने के सभी उपाय सुनिश्चित किए जाएं। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर तथा शहरों में वॉर्ड स्तर पर नोडल अधिकारी या कर्मचारी की तैनाती के निर्देश देते हुए प्रत्येक जनपद में एक-एक डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने पर जोर दिया। कहा कि बिना स्थानीय प्रशासन की पूर्वानुमति के कोई भी जुलूस तथा कार्यक्रम या सार्वजनिक समारोह आयोजित न किए जाएं। और कोविड वैक्सीनेशन का कार्य पूरी प्रतिबद्धता के साथ किया जाए-          इण्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेण्टर में प्रतिदिन कोविड-19 सम्बन्धी समीक्षाएं अधिकारियों द्वारा सुनिश्च...

नेहरू युवा केंद्र में इंटरव्यू का आयोजन किया गया

चित्र
             धोलपुर- धौलपुर नेहरू युवा केंद्र में युवा वॉलिंटियर के पदों के लिए इंटरव्यू का आयोजन किया गया।          जिसमें इंटरव्यू लेने से पहले उम्मीदवारों का रजिस्ट्रेशन किया गया इंटरव्यू एडीएम नरेंद्र वर्मा जी ने लिया इंटरव्यू में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इसमें नेहरू युवा केंद्र के अजय ओर युबा मंडल प्रेसिडेंट सारांश अग्रवाल ने बताया कि युवा वॉलिंटियर की भर्ती सीधे इंटरव्यू के आधार पर की जा रही है इसमें किसी भी तरह की परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाता है यह इंटरव्यू पूरे धौलपुर जिले स्तर पर आयोजित कि जा रही है इस मौके पर नेहरू युवा केंद्र के डिस्टिक कोऑर्डिनेटर दिवाकर भाटी , गजेंद्र सिंह , अजय , बॉबी मीना , सारांश अग्रवाल ,मानसिंह , दिनेश , ओर आदि लोग मौजूद रहे।

ग्रामीण युवाओं की प्रतिभा भी किसी से कम नहीं बशर्ते मौका मिले-- रविशंकर

चित्र
       प्रयागराज मेजा युवा समाज सेवक रविशंकर मेजा की अगुवाई में आज नेहरू युवा केंद्र प्रयागराज युवा खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन में विकास खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ श्री गोपीनाथ इंटर कॉलेज में किया गया।        इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व ब्लाक प्रमुख मुन्ननशुक्ला जी पहुंचे उन्होंने बताया कि वास्तव में इस विभाग की जिला युवा अधिकारी सुश्री जागृति पांडे जी सराहना की पात्र हैं जो उन्होंने ग्रामीण के युवाओं को इतना बेहतरीन मौका देने का काम किया है और कार्यक्रम के संचालक रविशंकर ने कहा ग्रामीण के युवा भी किसी से कम नहीं बशर्ते उनको मौका मिले जिस कार्यक्रम में पूर्व समाज सेवक भारत सरकार ओम प्रकाश मिश्रा सम्मानित गुरुजनों एवं युवा मंडल एवं अन्य वरिष्ठ एवं सम्मानित जन उपस्थित रहे

चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के नाम परिवर्तन के शक में सपाइयों का प्रदर्शन

चित्र
       रिपोर्ट कृष्णा शर्मा बसंतपुर,  जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के स्थान परिवर्तन होने की सुगबुगाहट पर आक्रोशित सपाइयों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर किया जोरदार प्रदर्शन।          सपा के पूर्व मंत्री नारद राय के नेतृत्व में सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं ने हाथ में झंडे बैनर लेकर जमकर की नारेबाजी। पूर्व मंत्री नारद राय ने कहा कि अगर जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के यहां से हटाने की कोशिश किया गया तो होगा व्यापक आंदोलन। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय जहां है वहीं रहे जलजमाव की समस्या का समाधान ढूंढने की मांग। द्वितीय दीक्षांत समारोह राज्यपाल ने विवि को हटाने के बयान को करे खण्डन। डीएम कार्यालय पर राज्यपाल के संबोधित पत्रक प्रशासनिक अधिकारी को सौंप जताया विरोध। बाईट-- नारद राय (पूर्व मंत्री)

बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के रिश्तेदार और ब्लाक प्रमुख पर बलात्कार का मुकदमा दर्ज

चित्र
          भदोही: बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के भतीजे और ब्लाक प्रमुख ज्ञानपुर मनीष मिश्रा व विधायक के रिश्तेदार कृष्ण मोहन तिवारी के खिलाफ मुंबई के कल्याण में बलात्कार का मुकदमा दर्ज किया गया है।           वहीं, सोमवार को कल्याण पुलिस दोनों को गिरफ्तार करने के लिए उनके आवास पर पहुंची लेकिन दोनों मौका पाकर फरार हो गए।            गौरतलब है कि मुंबई कल्याण निवासी एक युवती ने आरोप लगाया है कि ब्लाक प्रमुख मनीष मिश्रा और कृष्ण मोहन तिवारी ने उन्हें काम का झांसा देकर उनके साथ बलात्कार किया| लड़की की दी तहरीर के अनुसार मनीष मिश्रा और किस मोहन तिवारी ने उसे ज्यादा वेतन का लालच देकर एक होटल में बुलाया और नशीली मिठाई खिलाकर बेहोश होने पर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और उस युवती ने यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने बलात्कार की पूरी घटना को मोबाइल में कैद कर लिया है और मुंह खोलने पर उसे वायरल करने की भी धमकी दी है|       बता दें कि विधायक विजय मिश्रा के रिश्तेदार कृष्ण मोहन तिवारी ने ही विधायक, उनके...

हाथरस, दरोगा ने तहसीलदार को गाली देते हुए खोल दी पूरी पोल, वीडियो हुआ वायरल

चित्र
         हाथरस। मुरसान ब्लाक के एक गांव में ज़मीनी विवाद की शिकायत पर जब पुलिस गांव में पहुंची तो एक पक्ष ने दरोगा को बताया कि तहसीलदार ने हमको लिखित आदेश भी दिया था लेकिन तहसीलदार साहब ने ऑल करवाने के बावजूद भी रास्ता नहीं निकलवाया।          लेकिन एक दूसरा पक्ष खेत से होकर राजस्थान नहीं निकलने देना चाहता है। इस गांव में दोनों पक्षों में कोई झगड़ा ना हो जाए इस आशय को लेकर थाना मुरसान क्षेत्र के एक दरोगा भी पहुंचे थे। एक वीडियो भी यहां का वायरल हो रहा है जिसमें दरोगा तहसीलदार को गाली देते हुए दिखाई दे रहा है और इतना ही नहीं दरोगा द्वारा तहसीलदार पर यह भी आरोप लगाया जा रहा है कि सरकार से ₹100000 महीने की सैलरी तहसीलदार किस बात के लेता है तभी क्यों नहीं यहां से रास्ता निकलवाया। अब यहां किसान की फसल है रास्ता कैसे निकलवाया जाए दोनों पक्षों में झगड़ा हो जाएगा। वायरल हो रहे वीडियो में थाना मुरसान के दरोगा ने मौके पर मौजूद लोगों से कहा कि हमको तो जमीन का पता नहीं है पता तो लेखपालों तहसीलदार को होगा। लेकिन तहसीलदार ₹100000 महीने किस बात के लेता ...

दुधवा टाइगर रिजर्व में मृत पाए बाघ को आखिर क्यों छुपाया जा रहा पत्रकारों से

चित्र
        दुधवा टाइगर रिजर्व की किशनपुर रेंज की सुल्तानपुर बीट में एक बार मृत पाया गया है।         आश्चर्य की बात यह है कि दिन में घटित हुई इस घटना को शाम तक मीडिया से छुपाए रखा गया। किसी तरह मीडिया तक खबर लीक होने के बाद आखिरकार रात्रि में उपनिदेशक दुधवा टाइगर रिजर्व प्रेस नोट द्वारा मृत बाघ की घटना पुष्टि की गई। प्रेस नोट में बताया गया कि बाघ के सभी अंग सुरक्षित हैं। इसके बावजूद बाघ की मृत्यु कैसे हुई इस बारे में अभी तक कुछ भी नहीं बताया गया है। इससे संशय की स्थिति पैदा होती है।  प्रेस नोट में बाघ की मृत्यु पर इतना मात्र कहा गया कि अस्वाभाविक रूप से बाग की गर्दन फूली हुई थी। बाकी मृत्यु का यह लक्षण शिकारियों द्वारा उसका शिकार किए जाने की ओर इशारा करता है। इससे पूर्व विगत वर्ष माह नवम्बर में भी शिकारियों के फंदे में एक बाघ फंस चुका है। वह अब तक जिंदा है या मर गया, इस बारे में अब तक भी कोई जानकारी नहीं दी गई। गले में फंदा फंसे बाघ की वजह से लगभग ढाई महीने बंद रहा था किशनपुर पर्यटन और जांच बचाव हेतु प्रदेश स्तरीय कई अधिकारी डाले रहे थे कई महीने ...

India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स

अपराध के बढ़ते ग्राफ़ को कम करने के लिए मोहल्ले और गलियों में लगाए सीसीटीवी कैमरे