नसबंदी कराने आई महिलाओं को डॉक्टर ने मारा थप्पड़
गोरखपुर। गोला सीएचसी पर नसबंदी शिविर में आपरेशन के दौरान चिकित्सक पर महिलाओं को थप्पड़ मारने का आरोप लगाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शनिवार को आयोजित महिला नसबंदी ऑपरेशन शिविर में 18 महिलाओं के नसबंदी ऑपरेशन कराए गए। लेकिन नसबंदी ऑपरेशन के बाद वार्ड में पहुंची महिलाओं ने चिकित्सक पर थप्पड़ मारने का आरोप लगाया। मामले की जानकारी पाकर वहां मौजूद मरीजों में चिकित्सक के दुर्व्यहार के खिलाफ माहौल गरम हो गया। और परिजन हंगामा करने लगे। किसी तरह लोगों ने समझा बुझाकर परिजनों को शांत कराया गया। लेकिन अंत तक भी परिजन आरोपी डाक्टर के खिलाफ कानूनी और विभागीय कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।