इंसानियत का फ़र्ज़ निभाते हुए, हो गए हैवानियत का शिकार
भाइयों के आपसी विवाद को निपटाने के लिए पहुंचे पड़ोसी शहाबुद्दीन की गोली लगने से मौत।
गाजियाबाद (युसुफ़ ग़ाज़ी)। मसूरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत डासना देहात के कल्लू गढ़ी गांव में समसुद्दीन उर्फ ठठेरा को मारने के लिए चलाई गई गोली का शिकार हो गए पड़ोसी शहाबुद्दीन और सो पहलवान। गोली लगने से उनकी मौके पर ही तुरंत मौत हो गई, गोली चलाने वाला आरोपी और उसके चाचा दोनों ही घटना के बाद मौके से फरार हो गए l मृतक के बेटे शोएब की शिकायत के आधार पर मसूरी पुलिस ने खालिद उर्फ टकीला के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। मुलजिम की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
![]() |
मृतक शहाबुद्दीन का फाइल फोटो |
इसी बात को लेकर दोनों भाइयों के दरमियान झगड़ा हुआ था, बताते चलें कि रिश्ते में मामा लगने वाले मोहल्ले के ही शहाबुद्दीन उर्फ पहलवान आयु 45 वर्ष ने रात में दोनों भाइयों के बीच झगड़े में बीच-बचाव कराया था, लेकिन शुक्रवार की सुबह लगभग 11:00 बजे शहाबुद्दीन और उसके भाई रियाजुद्दीन के बीच फिर से झगड़े ने जन्म ले लिया। सहाबुद्दीन के हाथों में तमंचा था जिसे देखकर निजामुद्दीन का बेटा खालिद भी भाग कर अपने घर से तमंचा ले आया।
एचडी ग्रामीण के अनुसार घटना के बाद परिजनों ने पुलिस को कोई सूचना नहीं दी वह अस्पताल से शव को ले जाने लगे थे लेकिन अस्पताल में मुंह में घटना का पता लगने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी ग्रामीण ने बताया कि मृतक के बेटे शोएब की तहरीर पर खालिद और शहाबुद्दीन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।