शीघ्र ही चालू हो सकती है पलिया हवाई पट्टी
भाजपा व्यापारी नेता रवि गुप्ता द्वारा कैबिनेट मंत्री को दिए गए ज्ञापन के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि आज मुख्यमंत्री के सचिव सुरेंद्र सिंह ने पलिया हवाई पट्टी का निरीक्षण इसी ज्ञापन के परिपेक्ष में किया।
इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य हवाई पट्टी को चालू कराना एवं वहां पर हो रहे कार्य की स्थिति का जायजा लेना था। सबसे मुख्य बात यह है कि इस हवाई पट्टी को चालू कराने के लिए पलिया के भाजपा नेता रवि गुप्ता ने दिसंबर में सिद्धार्थ नाथ सिंह कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को अपनी टीम के साथ मिलकर ज्ञापन दिया था उम्मीद है कि उस ज्ञापन का असर हो रहा है और यह हवाई पट्टी शीघ्र ही चालू हो सकती है।