युवक की जेब में फटा मोबाइल फोन, गंभीर रूप से घायल

          बाराबंकी। आप ने स्मार्ट फोन को चार्जिंग में लगे या बात करते समय फोन फटने की कई बार खबरें सुनी होगी। लेकिन बाराबंकी में एक युवक की जेब मे रखा साधारण मोबाइल फोन फट गया और युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


         लोनी कटरा के मुर्तिहा का मामला मामला बाराबंकी जिले के लोनी कटरा क्षेत्र में मुर्तिहा गांव का है। यहां के निवासी रत्नेश कुमार शनिवार की सुबह अपना जियो कीपैड मोबाइल चार्ज कर जेब में रखा था। जिसके 15 मिनट बीतने के बाद मोबाइल में अचानक तेज धमाका हुआ और रत्नेश जमीन पर गिर गया। जिससे रत्नेश गंभीर घायल हो गया। धमाके की आवाज से अफरातफरी मच गई मोबाइल फटने के बाद तेज धमाके की आवाज से आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई। मोबाइल में धमाके से घायल हुए युवक को देख कर ग्रामीण सहम गए और स्थानीय लोगों की मदद से रत्नेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। घायल रत्नेश का कहना है कि मोबाइल को चार्ज किया था। जिसकी बैटरी फूली हुई थी, जो मोबाइल में डाली थी और पैंट की थैली में रख लिया था। जिसके 15 मिनट बाद मोबाइल फोन दग गया।

      हालांकि मोबाइल की बैटरी ज्यादा नहीं फूली थी थोड़ी फूली हुई थी, जो जियो कीपैड वाला मोबाइल था। कंपनियों का इस ओर नहीं है ध्यान मोबाइल फोन बेचने के लिए करोड़ो रुपये खर्च कर तमाम कंपनियां अपना प्रचार करती हैं। लेकिन मोबाइल के दगने या फटने को लेकर आम आदमी की सुरक्षा को लेकर कितना कंपनियां कितना सतर्क हैं, इस पर सवाल खड़ा हो रहा है। हालांकि, मोबाइल यूजर्स को इस तरीके की घटनाओं के बाद सतर्क रहने की जरूरत है। जिससे भविष्य में संभावित ख़तरों से बच सकते हैं।

India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स

अपराध के बढ़ते ग्राफ़ को कम करने के लिए मोहल्ले और गलियों में लगाए सीसीटीवी कैमरे

संकुल बैठक में अध्यापकों ने लिए निपुण प्रोफिशिएंसी के गुरु मंत्र