टैक्सी चालकों ने मन्दिर निर्माण के लिए निधि समर्पित कर पेश की मिसाल
अयोध्या। राम मंदिर निर्माण के लिए चल रहे निधि समर्पण अभियान के अंतर्गत मंगलवार को रूदौली के टैक्सी चालकों ने एक अनूठी मिसाल पेश की।
चालक संघ में शामिल हिन्दू व मुस्लिम वर्ग के चालकों ने स्वेच्छा से रूदौली नगर के अभियान प्रमुख आशीष शर्मा को अपनी समर्पण राशि सौंपी। चालक संघ के अध्यक्ष हरिकेश शर्मा ने कहा कि राम सबके हैं सब राम के हैं तो उनके मंदिर निर्माण के लिए हम सब चालक परिवार के हिन्दू मुस्लिम सभी साथी अपना छोटा सा योगदान कर रहे हैं।
अभियान प्रमुख आशीष शर्मा ने चालक संघ के सभी सदस्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि भगवान राम ने अपने जीवन में ऊंच-नीच जात- पात का भेदभाव मिटा कर सबको साथ लेकर चले। इस सामूहिक निधि समर्पण में चालक संघ के मो उस्मान, मो अमन खान मो अनीस मो लईक मो मुस्तकीम मो सफीक सुनील ,संजय , विजय यादव, दुर्गेश मौर्य, आनंद पांडेय, श्याम जी ,संजू सहित अन्य चालक सम्मिलित रहे।
इस अवसर पर जिला पर्यावरण प्रमुख पंकज शर्मा अतुल पांडेय, रोशन पाण्डेय, आकाश शर्मा आदि उपस्थित रहे।