दबंगई के साथ जन्मदिन मनाने वाले ने कोर्ट में सरेंडर की दी अर्जी
गोरखपुर। कालेसर-जंगल कौड़िया फोरलेन पर चिलुआताल इलाके में लग्जरी गाड़ी के बोनेट पर असलहा रखकर जन्मदिन की पार्टी मनाने वालों ने कोर्ट में आत्मसमर्पण की अर्जी दी है। चारों आरोपी युवकों को पुलिस की कार्रवाई का डर सता रहा है। युवकों का कहना है कि पुलिस उनके साथ कुछ भी कर सकती है।
जानकारी के मुताबिक, चिलुआताल के बलुआ गांव निवासी तेज मणि त्रिपाठी, उनके भाई पंकज मणि त्रिपाठी, सुधीर सिंह और अमित सिंह ने कोर्ट में आत्मसमर्पण के लिए प्रार्थनापत्र दिया है। पुलिस ने आरोपियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद चारों के विरुद्ध केस दर्ज किया था।
केस दर्ज करने के कुछ देर बाद ही पुलिस ने लग्जरी गाड़ी की पहचान कर उसे अपने कब्जे में ले लिया था। पता चला कि वायरल वीडियो 22 अक्तूबर 2020 का है। पुलिस ने आरोपियों के अभिभावकों से संपर्क किया तो उन्होंने इसकी जानकारी होने से इनकार कर दिया। इसके बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही थी।
इसी बीच चारों ने मंगलवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण के लिए प्रार्थनापत्र दिया है। एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने बताया पुलिस के दबाव के चलते आरोपी सामने आए हैं। पुलिस ने रिपोर्ट बनाकर कोर्ट को भेज दी है।