गन्ने के खेत में आग से लाखों की फसल स्वाहा
हरदोई। कोतवाली नयागांव क्षेत्र में गन्ने के खेत में अचानक ही आग लग गई। जिसके चलते लगभग 10 बीघा गन्ना की फसल जलकर देखते ही देखते राख हो गई।
जानकारी के अनुसार अनिल पांडे के गन्ने खेत में आग लग गई, आग लगने से पीड़ित किसान का लाखों का नुकसान हो गया। आग की सूचना सुनकर पीड़ित जब खेत पहुंचा तब तक गन्ने की 10 बीघा फसल का खेत जलकर बिल्कुल नष्ट हो चुका था। हालांकि पीड़ित किसान ने अभी तक पुलिस को कोई सूचना नहीं दी है।
ज्ञातव्य है कि किसान फसल बीमा योजना के अंतर्गत इस प्रकार की दुर्घटनाओं का पीड़ित किसान को मुआवज़ा दिया जाता है।