किसानों के समर्थन में पत्रकार ने छोड़ दी नौकरी
मेरठ। एबीपी न्यूज चैनल के सीनियर रिपोर्टर रक्षित सिंह ने किसान महापंचायत के मंच पर चढ़ कर अपनी नौकरी भी छोड़ दी है।
चैनेल की ख़बरों में सच नहीं दिखाने की बात नाराज़ इस सीनियर रिपोर्टर ने ABP NEWS की अपनी नौकरी छोड़ी।
किसान आंदोलन के समर्थन में रक्षित सिंह ने नौकरी छोड़ी। एबीपी की माइक आईडी लेकर रक्षित सिंह मेरठ में रालोद की किसान महापंचायत कवर करने पहुँचे थे। रक्षित सीखना आरोप है कि चैनल ने उनकी खबरों को सही से स्थान नहीं दिया। 15 साल से पत्रकारिता कर रहे रक्षित सिंह इस बात को लेकर इतने नाराज हो गए कि उन्होंने एबीपी न्यूज़ की नौकरी ही छोड़ दी।