मॉल में कपड़े चोरी करते पकड़ा गया सिपाही, पिटाई की वीडियो हुई वायरल
लखनऊ। एक शॉपिंग मॉल में चोरी का प्रयास कर रहे सिपाही की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। बताया गया है कि ट्रायल रुम में जाकर सिपाही ने वर्दी के नीचे 3 शर्ट पहन ली और आराम से बाहर जाने लगा।
किंतु सिपाही के दुर्भाग्यवश मेटल डिटेक्टर ने उसकी पोल खोल दी। मॉल में मौजूद गार्ड्स ने तुरंत ही सायरन बजा दिया। सायरन की आवाज पर गार्डों और कर्मचारियों ने चोरी करते हुए पुलिस को रंगे हाथों पकड़ लिया। मामला तब ज्यादा बढ़ गया जब वर्दी पहने सिपाही ने अपना पुलिसिया रौब दिखाने का प्रयास किया। इस पर कर्मचारी और गार्ड गुस्से में आ गए और उन्होंने सिपाही की जमकर पिटाई कर दी। हुसैनगंज के वी मार्ट मॉल में कार्यरत कर्मचारियों ने सिपाही की वर्दी भी उतार दी। वहां मौजूद किसी कर्मचारी ने संपूर्ण घटनाओं की वीडियोग्राफी भी कर ली। इस वीडियो के वायरल होने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लग रहे हैं।