चोरी की योजना बना रहे बदमाश गिरफ्तार
गोरखपुर। जिले में चोरी की योजना बना रहे दो शातिर बदमाशों को गुलरिहा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान शनिवार की सुबह बहद गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया। शाहपुर में हत्या की कोशिश के साथ ही दोनों पर कई मुकदमे दर्ज हैं।
कार्रवाई के दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
आरोपियों की पहचान शाहपुर इलाके के आवास विकास कॉलोनी निवासी छोटू अंसारी उर्फ जावेद और मैनुद्दीन अंसारी के रूप में हुई है। सीओ चौरीचौरा दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि दो शातिर बदमाश पूजा फार्मेसी कॉलेज के पास चोरी की योजना बना रहे हैं।
टीम ने घेराबंदी करके आरोपियों को पकड़ने को कोशिश की तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। टीम ने खुद को बचाते हुए बदमाशों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 315 बोर का तमंचा, जिंदा कारतूस पेचकस, चाबियों का गुच्छा बरामद हुआ।
सीओ ने बताया कि पकड़े गए आरोपी काफी शातिर किस्म के हैं। शाहपुर थाने में छोटू अंसारी उर्फ जावेद के ऊपर 13 मुकदमे एवं मैनुद्दीन अंसारी के ऊपर 11 मुकदमे दर्ज हैं। दोनों की पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी।