भारत बंद का मिला जुला असर, हालांकि कुछ जगह दुकानें खुले मिले
मुजफ्फरपुर (बिहार)। पेट्रोल डीज़ल को भी जीएसटी के दायरे में लाने की मांग को लेकर व्यापार संगठनों का भारत बंद का असर मिला जुला रहा।
कई जगह बाजार सामान्य दिनों की तरह ही खुले रहें,हालांकि सड़कों पर वाहनों का आवाजाही कम रहा।मुजफ्फरपुर शहर की बात करे तो आम दिनों के तरह ही दुकानें खुलें रहे और लोग भी खरीदारी करते दिखें। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में दुकानें तो बंद रहें पर लोगों की आवाजाही पर इसका कोई प्रभाव पड़ता नही दिखा। व्यापार संगठनों से जुड़े लोग दुकानें बंद करवाते दिखें जरूर, पर थोड़ी ही देर बाद सभी दुकानें फिर से खुल गए।एक तरह से देखा जाए तो भारत बंद का असर आंशिक रहा।
रिपोर्टः प्रमोद कुमार राय,मुजफ्फरपुर बिहार