बच्चों के सामने अध्यापिका के साथ मार पिटाई करने वाले हेड मास्टर के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग
ग़ाज़ीपुर। अध्यपिका और प्रधानाध्यपक के झगड़ में प्रधानाध्यपक द्वारा अध्यापिका को मारने पीटने का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है।
गाज़ीपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर सरकारी परिषदीय प्राथमिक विद्यालय जनपद फतेहपुर के प्रधानाध्यापक गनेन्द्र सिंह ने स्कूल में बच्चों के सामने ही अपनी सहायक अध्यापिका शिल्पा पाल को लात घूंसों से मारा और सीने पर चढ़कर बैठ कर पिटाई की। प्रधानाध्यापक यहीं नहीं रुके उन्होंने शिल्पा पाल से अभद्रता भी की। पिटाई के बाद अध्यापिका को गम्भीर चोटें आयी हैं। प्रधानाध्यापक के इस घटिया कृत्य से सहायक अध्यापिका तथा छात्र छात्राओं में भय व्याप्त है ।
अध्यापिका ने निवेदन किया है कि कथित कुत्सित मानसिकता धारण करने वाले प्रधानाध्यापक के ऊपर त्वरित वैधानिक कार्यवाही हो और शिक्षा हित में उनका अन्यत्र विद्यालय में तुरंत स्थानांतरण किया जाए।