हत्या और लूट के मामले में दो और अपराधी गिरफ्तार
सीतामढ़ी। पुलिस ने सीएसपी संचालक पर गोली चलाने के आरोप में दो और लोगों को गिरफ्तार किया है।पुलिस पूछताछ में आरोपी ने हत्या और लूटपाट जैसी घटनाओं में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है जिससे पुलिस ने हत्या और लूटपाट के मामले की गुत्थि सुलझा ली है।
एएसपी प्रमोद कुमार यादव ने स्थानीय थाना परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस ने पकड़े गए अपराधी विपिन की निशानदेही पर लूटपाट की घटना में संलिप्त मधुबन बाजार निवासी सरोज कुमार को उसके एक साथी बेचन कुमार के साथ थाना क्षेत्र के महम्मदा गाछी से डकैती की साजिश रचते हुए लोडेड कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया । आरोपी सरोज कुमार के निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर में छापेमारी की। जिसके बाद सीएसपी संचालक से लूटा गया बैग पुलिस को मिला। जबकि संडवारा गांव निवासी राजा कुमार और उनके दो साथी पुलिस को देखते ही फरार हो गए,पुलिस उसे पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।अपराधी बेचन कुमार ने बाछारपुर -मौला नगर चौक पर गद्दी व्यवसायी के मुंसी से पिस्टल के नोक पर इसी अपराधियों ने चार लाख साठ हजार रुपये लूट लिए थे। वही 16 नवंबर को सर्राफा व्यवसायी संजय प्रसाद से लूटपाट की गई और उनको गोली मार दिया जिसके बाद उनकी मौत हो गई। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी सरोज कुमार और बेचन कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है । जबकि फरार अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। जल्द उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।