डासना में कल होगा, जौहर वेलफेयर सोसाइटी कोचिंग सेंटर का शुभारंभ

    

डासना (यूसुफ़ ग़ाज़ी)। सामाजिक संस्था जौहर वेलफेयर सोसाइटी के कार्यालय एवं कोचिंग सेंटर का उद्घाटन कल सुबह 9:30 बजे फाउंडर डायरेक्टर तरक़्क़ी फाउंडेशन दिल्ली एवं डायरेक्टर विजन इंटरनेशनल एकेडमी फुलत खतौली मुज़फ्फ़रनगर के हाथों होने जा रहा है, इस अवसर पर मिस्टर मुबीन बैग बतौर मेहमान खुसूसी चेयरमैन सोशियो इकोनामिक एंपावरमेंट फाउंडेशन ऑफ इंडिया भी शिरकत करने के लिए आ रहे हैं।

           जोहर वेलफेयर सोसाइटी के जरिए डासना क्षेत्र में मुस्लिम बच्चों के कोचिंग सेंटर के पीछे असली उपदेश क्षेत्र के मुस्लिम बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के उद्देश्य से सोसायटी द्वारा कोचिंग सेंटर का शुभारंभ किया जा रहा है, बताते चलें कि इससे पहले सरकारी सेवाओं एवं इंजीनियरिंग ,मेडिकल आदि क्षेत्रों में तैयारी के लिए इलाके के बच्चे बच्चियों को दिल्ली का सफर करना पड़ता था जो बहुत मुश्किल भरा होत सफर होता था। जिसके चलते चाहने के बावजूद भी लो अच्छी कोचिंग के लिए दिल्ली तक नहीं पहुंच पाते थे।

              क्षेत्र के बच्चों की इस परेशानी को देखते हुए जौहर वेलफेयर सोसाइटी ने उत्तर प्रदेश के तारीखी की कस्बा डासना में के माध्यम से कोचिंग सेंटर की शुरुआत करने का फैसला लिया है, जो काबिले मुबारकबाद है। इलाके में इस कोचिंग सेंटर के खुल जाने के बाद डासना मसूरी और आसपास के बच्चों को अच्छे कोचिंग के लिए दिल्ली और दूसरे बड़े शहरों की ओर सफर करना नहीं पड़ेगा, अपने घर वालों के बीच ही रहकर इलाके के बच्चे अब अच्छी और बेहतर कोचिंग सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। बताते चलें कि कोचिंग सेंटर के माध्यम से पिछले एवं गरीब तथा बेसहारा बच्चों को भी सोसायटी की ओर से निशुल्क कोचिंग का इंतजाम किए जाने का इरादा है।

India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स

अपराध के बढ़ते ग्राफ़ को कम करने के लिए मोहल्ले और गलियों में लगाए सीसीटीवी कैमरे