60 घंटे बाद भी परिवार वालों से दूर है युवती, प्रशासनिक उपेक्षा का आरोप
ग़ाज़ियाबाद (आसिम)। बुधवार की सुबह से मसूरी गंग नहर मे डूबी अज़ीज़ नगर कॉलोनी मसूरी जनपद गाजियाबाद वासी युवती का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है।
नहर में गिरी युवती की तलाश में रात भर ग्रामीण और युवती के पड़ोसी वारदात से 8 किलोमीटर दूर देहरा झाल पर मुस्तैदी के साथ डटे रहे।
हालांकि रात में अंधेरे की दिक्कत की वजह से जनरेटर व लाइट लगायी गयीं। पुलिस में तहरीर देने के बाद विभाग ने गोताखोरों को बुलाया तो था लेकिन युवती की का कोई सुराग न मिलने के कारण गोताखोर एक घंटे के अंदर ही वापस चले गए थे। उसके बाद परिवार वालों का आरोप है कि कल से शासन ने कोई हाल चाल जानने का प्रयास नहीं किया। और ना ही किसी प्रकार की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया गया है। पानी का बहाव तेज होने और एन.डी.आर.एफ. की टीम मुहैया न होने के कारण गांव की सर्च टीम को और अधिक कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।
ज्ञातव्य है कि मसूरी के अज़ीज़ नगर निवासी रियाजुल हसन की तीन बेटियों में से बीच वाली पढ़ी लिखी बेटी कौसर (30) का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। जिसके चलते वो बुधवार की सुबह नहर पर चली गई जहां प्रत्यक्षदर्शियों ने उसे नहर में गिरते हुए देखा था। अब परिवार का रो रोकर बुरा हाल है जबकि परिवार के मुखिया रियाजुल हसन ने नहर पे पहरा देते हुए को प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।