55 एकड़ जमीन पर जल्द बनेगा प्लास्टिक पार्क, सर्वेक्षण पूर्ण

      गोरखपुर। जनपद के गीडा में प्लास्टिक पार्क स्थापित करने की प्रक्रिया और तेज हो गई है। शुक्रवार को पेट्रो केमिकल एंड फ़र्टिलाइज़र भारत सरकार के निदेशक आरके सोनी के नेतृत्व में टीम ने गीडा क्षेत्र में पार्क के लिए संभावित जमीन का निरीक्षण किया। टीम ने गीडा सीईओ पवन अग्रवाल एवं अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर पार्क के संबंध में चर्चा भी की।


       गीडा में प्लास्टिक पार्क के लिए सैद्धांतिक सहमति पहले ही मिल चुकी है। प्लास्टिक पार्क के लिए गीडा की ओर से करीब 55 एकड़ जमीन देने का प्रस्ताव है। इसी क्रम में पेट्रो केमिकल एंड फर्टिलाइजर भारत सरकार के निदेशक की टीम ने कालेसर में हरैया एवं भीटी रावत में ज़मीन का निरीक्षण किया।

    निदेशक ने दोनों भूखंडों को पार्क के लिए उपयुक्त बताया है। अंतिम निर्णय बाद में लिया जाएगा। निदेशक ने कहा कि प्लास्टिक पार्क में फैक्ट्री लगाने के इच्छुक उद्यमियों से सहमति लेने के बाद दोनों स्थानों में से एक जगह भूखंड का चयन कर लिया जाएगा।

     निरीक्षण के दौरान सीपेट वाराणसी के प्रणत पाल दुबे, वरिष्ठ प्रबंधक सिविल शरद चंद्र मिश्र, गीडा के प्रबंधक सिविल संजय तिवारी, वेतराम, अवर अभियंता सुरेश यादव, राजकुमार आदि उपस्थित रहे।

      गीडा सीईओ पवन अग्रवाल ने बताया कि प्लास्टिक पार्क के लिए सैद्धांतिक सहमति पहले ही मिल चुकी है। इसी को लेकर शुक्रवार को पेट्रोकेमिकल एंड फर्टिलाइजर के निदेशक ने प्रस्तावित भूखंडों का निरीक्षण किया है। उन्होंने पार्क के संबंध में चर्चा भी की है। पार्क स्थापित करने की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है।

India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स

अपराध के बढ़ते ग्राफ़ को कम करने के लिए मोहल्ले और गलियों में लगाए सीसीटीवी कैमरे