मन्नत पूरी करके लौट रहे एक ही परिवार के 40 सदस्य हुए दुर्घटनाग्रस्त
गोरखपुर। मुख्यालय से चालीस लोगों को लेकर लौट रही डीसीएम की एक ट्रक से आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में डीसीएम सवार बारह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि बारह लोगों को मामूली चोटें आई हैं।
सभी घायलों को पुलिस ने नजदीक स्थित बलरामपुर जिला अस्पताल पहुंचाया। चालक सहित एक अन्य यात्री की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
घटना शुक्रवार तड़के करीब पांच बजे डुमरियागंज-बस्ती मार्ग पर टंडवा गांव के पास हुई। बलरामपुर के मिश्रौलिया गांव निवासी समीर अली और उनके पारिवारिक सदस्य एक मन्नत उतारने के लिए बृहस्पतिवार को गोरखपुर गए थे। शुक्रवार सुबह सभी 40 सदस्य डीसीएम से घर लौट रहे थे।
अभी डीसीएम बस्ती-डुमरियागंज मार्ग स्थित टंडवा गांव के पास पहुंची थी कि सामने से आते ट्रक से सीधी भिडंत हो गई। मार्ग पर वाहनों की टकराहट की आवाज सुन कर आसपास रहने वाले लोग आनन-फानन मौके पर पहुंचे। लोगों ने डुमरियागंज पुलिस को हादसे की सूचना दी और घायलों को वाहन से बाहर निकाले में जुट गए।
हादसे में मो. हनीफ (24), जैनुल्लाह (24), मो. रवाब(25), जाहिद अली (23), अजीम अली (43), आसिफ (13), आरजू (14), शाहिद (8), कासिम अली (26), समीर अली (70), उल्फत अली (17) और आसिफ (20) गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने भी घायलों को एंबुलेंस के जरिए बेवां स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
यहां चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अन्य घायलों को मरहम-पट्टी के बाद घर भेज दिया गया। बलरामपुर जिला अस्पताल करीब होने के कारण सभी को वहां पहुंचाया गया। चालक और एक अन्य यात्री की हालत नाजुक बताई जा रही है।
एसओ डुमरियागंज केडी सिंह ने बताया कि हादसे की जानकारी होने पर मौके पर टीम के साथ पहुंचे थे, सभी घायलों को बलरामपुर जिला अस्पताल पहुंचाया गया।