नेशनल शूटिंग बॉल प्रतियोगिता में 25 राज्यों के खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग
बोधगया (बिहार)। 39वीं नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और अपने प्रतिभा का जौहर दिखाए।
बोधगया के कालचक्र मैदान में शनिवार की शाम को आग़ाज़ हुआ। बता दें कि यह वही बोधगया है जो पर्यटक स्थल एंव अपने धरोहर के लिए पूरे विश्व में जाना जाता है। शूटिंग बॉल प्रतियोगिता कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। इस दौरान विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों ने शानदार परेड मार्च भी की। इस प्रतियोगिता में देश के 25 राज्यों के बालक व बालिका प्रतिभागी शामिल हुए। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में एसएसबी के डीआइजी टी शरिंग दोरजी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। एसएसबी के डीआइजी ने कहा कि बोधगया में राष्ट्रीय खोज प्रतियोगिता के उद्देश्य से इस शूटिंग बॉल चैंपियनशिप की शुरुआत की गई है। निश्चित रूप से यह एक अच्छी बात है। इस तरह के कार्यक्रम से खिलाड़ियों में हौसला अफ़ज़ाई होगी।