न्यूज़ चैनल में सही लोगों को प्रतिनिधित्व दिया जाए,

डासना (युसुफ़ ग़ाज़ी)। एएमए लाइव न्यूज़ ग्रुप चैनल की लोकप्रियता से प्रभावित होकर चैनल से जुड़ने के लिए बड़े पैमाने पर स्थानीय लोग चैनल के डासना देहात ऑफिस पर पहुंच कर चैनल से जुड़ने का प्रयास कर रहे हैं। इस संबंध में जैसे ही डासना ऑफिस से चैनल के हेड ऑफिस को फोन के माध्यम से अवगत कराया गया तो न्यूज़ चैनल के चीफ़ मैनेजिंग डायरेक्टर मोहम्मद अहमद तेली ने डासना देहात के मयूर विहार ऑफिस पर पहुंच कर ऑफिस प्रभारी एवं डासना देहात ब्यूरो चीफ युसूफ खान से इस संबंध में जानकारी हासिल की। आवेदकों के बारे में संपूर्ण जानकारी हासिल करने के बाद श्री तेली ने डासना देहात ऑफिस के प्रभारी और डासना देहात के ब्यूरो चीफ युसूफ भाई को साफ निर्देश दिए की चैनल में योग अनुभव आदमी को ही जोड़ा जाए, इसलिए साथ साथ जोड़े जाने वाले व्यक्तियों के बारे में गहनता से छानबीन के उपरांत पूरे परिवार में शामिल किया जाए। इस पर डासना देहात के ब्यूरो चीफ युसूफ गाजी ने आश्वस्त किया और यकीन दिलाया कि किसी भी गलत आदमी को चैनल से जोड़ा नहीं जाएगा। ...