संदेश

फ़रवरी, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

न्यूज़ चैनल में सही लोगों को प्रतिनिधित्व दिया जाए,

चित्र
      डासना (युसुफ़ ग़ाज़ी)। एएमए लाइव न्यूज़ ग्रुप चैनल की लोकप्रियता से प्रभावित होकर चैनल से जुड़ने के लिए बड़े पैमाने पर स्थानीय लोग चैनल के डासना देहात ऑफिस पर पहुंच कर चैनल से जुड़ने का प्रयास कर रहे हैं।        इस संबंध में जैसे ही डासना ऑफिस से चैनल के हेड ऑफिस को फोन के माध्यम से अवगत कराया गया तो न्यूज़ चैनल के चीफ़ मैनेजिंग डायरेक्टर मोहम्मद अहमद तेली ने डासना देहात के मयूर विहार ऑफिस पर पहुंच कर ऑफिस प्रभारी एवं डासना देहात ब्यूरो चीफ युसूफ खान से इस संबंध में जानकारी हासिल की। आवेदकों के बारे में संपूर्ण जानकारी हासिल करने के बाद श्री तेली ने डासना देहात ऑफिस के प्रभारी और डासना देहात के ब्यूरो चीफ युसूफ भाई को साफ निर्देश दिए की चैनल में योग अनुभव आदमी को ही जोड़ा जाए, इसलिए साथ साथ जोड़े जाने वाले व्यक्तियों के बारे में गहनता से छानबीन के उपरांत पूरे परिवार में शामिल किया जाए। इस पर डासना देहात के ब्यूरो चीफ युसूफ गाजी ने आश्वस्त किया और यकीन दिलाया कि किसी भी गलत आदमी को चैनल से जोड़ा नहीं जाएगा।          ...

गोरखपुर में मिले कोरोनावायरस नए मरीज़

चित्र
      गोरखपुर। जिले में शनिवार को कोरोना के चार नए मरीज़ मिलने से विभाग विभाग के कोरोनावायरस हित करने के अभियान को निश्चित रूप से धक्का लगा है।         अब जिले में संक्रमितों की संख्या 21467 हो गई है। इनमें 365 की मौत हो चुकी है। वहीं 21082 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें से एक्टिव केस 20 रह गए हैं। हालांकि सीएमओ डॉ. सुधाकर पांडेय ने बताया कि कोरोना के मरीज़ अब बेहद कम हो चुके हैं। इसके बाद भी जांच कराई जा रही है। उनका दावा है कि जल्द ही जिले को कोरोना मुक्त घोषित कर दिया जाएगा।

दार्जिल‍िंग से रामनगर पहुंची प्रेमिका, मंद‍िर में रचाई शादी, पुजारी ने किया कन्यादान

चित्र
        रामनगर। कहा जाता हैं कि प्यार करने वाले हर बंदिश को तोड़ देते हैं। ऐसा ही एक मामला रामनगर से सामने आया है । जहां प्रेमिका अपने प्रेमी से मिलने व शादी करने के लिए दार्जिल‍िंग से रामनगर पहुंच गई। रविवार को कोर्ट बंजरिया माई स्थान पर दोनों की शादी हुई।          जिस का गवाह दर्जनों लोग बनें। बताया जा रहा हैंै कि कलकत्ता के देवेन्द्र चटर्जी बीते करीब 10 सालों से रामनगर थाना क्षेत्र के सोनखर गांव में रहते हैं । वे बच्चों को संगीत की शिक्षा देते हैं। माता रामनगर में हीं प्राइवेट स्कूल में टीचर  हैं,जबकि पिता का कुछ साल पहले ही देहांत हो चुका हैं। करीब तीन साल पहले किसी प्रोग्राम के सिलसिले में दार्जिल‍िंग गए थे।यहां रहते हुए अमृता कुमारी से मुलाकात हुई। उसके बाद ये वापस आ गए । पहले फोन पर इन दोनों के बीच बातचीत होने लगी, फिर दोनों वाट्सएप पर चैट करने लगे।दोनों के बीच प्यार का परवान इस कदर चढ़ने लगा कि दोनों ने अपने प्यार का इजहार भी कर दिया। जिसके बाद प्रेमिका रामनगर पहुंच गई।

शिवपाल सिंह बने धौलाना प्रेस क्लब के अध्यक्ष

चित्र
धौलाना प्रेस क्लब की बैठक में संरक्षक गजेन्द्र राठी की अध्यक्षता में तहसील मुख्यालय पर कार्यरत नगर के पत्रकारों ने सर्वसम्मति से निर्णय कर प्रेस क्लब धौलाना की वर्ष 2021 की कार्यकारिणी चुनी।         इस अवसर पर सर्वसम्मति से शिवपाल सिंह सिसोदिया को प्रेस क्लब धौलाना का अध्यक्ष  व राहुल सिंह को महासचिव पद पर चुना गया। बैठक में पिलखुआ-धौलाना क्षेत्र के पत्रकारों ने सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए वर्ष 2021 की कार्यकारिणी भी चुनी। जिसमें शिवपाल सिंह सिसोदिया अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव वर्मा, उपाध्यक्ष नदीम शाहीन, महासचिव राहुल सिंह, सचिव एम नसीम, प्रचार सचिव वरुण वर्धन, कोषाध्यक्ष अनिल तोमर, संयोजक देवेन्द्र सिसौदिया चुने गए। कार्यकारिणी सदस्यों में मनोज अग्रवाल, राजेंद्र राठी, राशिद खान, शिवकुमार राणाा, नफीस अहमद, ब्रजेश गहलौत, साकिब पवार, ओमपाल सिंह, नीरज सिंह, नईम चौधरी, मोहम्मद असलम, आरिफ कस्सार, हरेंद्र शर्मा चुने गए। बैठक में नियमावली पर सर्वसम्मति बनी और सदस्यता समिति, छानबीन समिति, अनुशासन समिति और मीडिया प्रभारी का   सर्वसम्मति से मनोनयन क...

एसएसपी ने किया थाना नन्दग्राम का वार्षिक निरीक्षण

चित्र
      ग़ाज़ियाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के पुलिस व्यवस्था को और अधिक सुदृढ बनाने के उद्देश्य से थानों के वार्षिक निरीक्षण कीीयोजना बनाई गई है।  इसीके क्रम में आज थाना नन्दग्राम का वार्षिक निरीक्षण किया गया ।     यह      निरीक्षण के दौरान राजकीय संपत्ति, मालख़ाना, अभिलेखों की गुणवत्ता , परिसर, कर्मचारियों की बैरक की साफ सफाई आदि की चैकिंग की गई ।         विदित हो कि जनपद में किसी भी थाने के वार्षिक निरीक्षण हेतु क्षेत्राधिकारी लाइन्स के नेतृत्व में एक संयुक्त वार्षिक निरीक्षण टीम का गठन किया गया है जिसमें कुल 06 टीमें बनाई गई हैं।       उक्त टीम के द्वारा थाना प्रभारी द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले स्टेटमेंट आदि के सत्यापन/ चैकिंग के आधार पर कार्यवाही की गई। उक्त संयुक्त टीम में सम्मिलित अधिकारी/ कर्मचारियों का सत्यापन कार्य अलग-अलग निर्धारित किया गया है । टीम द्वारा निर्धारित किए गए दायित्वों के आधार पर सत्यापन/ चैकिंग आदि की कार्यवाही पूर्ण कर सत्यापन /चैकिंग रिपोर्ट एसएसपी महोदय...

नसबंदी कराने आई महिलाओं को डॉक्टर ने मारा थप्पड़

चित्र
      गोरखपुर। गोला सीएचसी पर नसबंदी शिविर में आपरेशन के दौरान चिकित्सक पर महिलाओं को थप्पड़ मारने का आरोप लगाया गया है।        प्राप्त जानकारी के अनुसार गोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शनिवार को आयोजित महिला नसबंदी ऑपरेशन शिविर में 18 महिलाओं के नसबंदी ऑपरेशन कराए गए। लेकिन नसबंदी ऑपरेशन के बाद वार्ड में पहुंची महिलाओं ने चिकित्सक पर थप्पड़ मारने का आरोप लगाया। मामले की जानकारी पाकर वहां मौजूद मरीजों में चिकित्सक के दुर्व्यहार के खिलाफ माहौल गरम हो गया। और परिजन हंगामा करने लगे। किसी तरह लोगों ने समझा बुझाकर परिजनों को शांत कराया गया। लेकिन अंत तक भी परिजन आरोपी डाक्टर के खिलाफ कानूनी और विभागीय कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।

गन्ने के खेत में आग से लाखों की फसल स्वाहा

चित्र
      हरदोई। कोतवाली नयागांव क्षेत्र में गन्ने के खेत में अचानक ही आग लग गई। जिसके चलते लगभग 10 बीघा गन्ना की फसल जलकर देखते ही देखते राख हो गई।           जानकारी के अनुसार अनिल पांडे के गन्ने खेत में आग लग गई, आग लगने से पीड़ित किसान का लाखों का नुकसान हो गया। आग की सूचना सुनकर पीड़ित जब खेत पहुंचा तब तक गन्ने की 10 बीघा फसल का खेत जलकर बिल्कुल नष्ट हो चुका था। हालांकि पीड़ित किसान ने अभी तक पुलिस को कोई सूचना नहीं दी है।             ज्ञातव्य है कि किसान फसल बीमा योजना के अंतर्गत इस प्रकार की दुर्घटनाओं का पीड़ित किसान को मुआवज़ा दिया जाता है।      

युवक की जेब में फटा मोबाइल फोन, गंभीर रूप से घायल

चित्र
          बाराबंकी। आप ने स्मार्ट फोन को चार्जिंग में लगे या बात करते समय फोन फटने की कई बार खबरें सुनी होगी। लेकिन बाराबंकी में एक युवक की जेब मे रखा साधारण मोबाइल फोन फट गया और युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।          लोनी कटरा के मुर्तिहा का मामला मामला बाराबंकी जिले के लोनी कटरा क्षेत्र में मुर्तिहा गांव का है। यहां के निवासी रत्नेश कुमार शनिवार की सुबह अपना जियो कीपैड मोबाइल चार्ज कर जेब में रखा था। जिसके 15 मिनट बीतने के बाद मोबाइल में अचानक तेज धमाका हुआ और रत्नेश जमीन पर गिर गया। जिससे रत्नेश गंभीर घायल हो गया। धमाके की आवाज से अफरातफरी मच गई मोबाइल फटने के बाद तेज धमाके की आवाज से आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई। मोबाइल में धमाके से घायल हुए युवक को देख कर ग्रामीण सहम गए और स्थानीय लोगों की मदद से रत्नेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। घायल रत्नेश का कहना है कि मोबाइल को चार्ज किया था। जिसकी बैटरी फूली हुई थी, जो मोबाइल में डाली थी और पैंट की थैली में रख लिया ...

भयमुक्त वातावरण में परीक्षाओं की तैयारी के दिए टिप्स

चित्र
      ग़ाज़ियाबाद। तनाव मुक्त रहकर परीक्षा देने की वकालत करते हुए केरियर काउंसलर ने हाईस्कूल और इंटर के बच्चों को परीक्षा के टिप्स दिए।             कृष्णा नगर स्थित मदरसा ताजुल उलूम के सभागार में आस्था सोशल वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में आयोजित एक कार्यक्रम में परीक्षाओं मैं छात्रों के तनाव लेने पर चिंता व्यक्त की गई। केरियर काउंसलर एम शोएब ने अपने संबोधन में छात्रों को आह्वान किया कि वे परीक्षा काल में निश्चिंत होकर अपनी नींद पूरी अवश्य क्या करें। उन्होंने कहा कि परीक्षाकाल में केवल संस्कृत रिवीजन का कार्य ही किया जाए। डीप स्टडी परीक्षा से 48 घंटे पूर्व छोड़ दी जाए।    केरियर काउंसलर में परीक्षार्थियों को टिप्स देते हुए पांच बिंदुओं पर फोकस करने की नसीहत की। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं में संभावनाएं तलाशते हुए अपना विश्वास मजबूत करें, अच्छी नींद लें, तनाव मुक्त रहें और शारीरिक सक्रियता जैसे योगा वे हल्की-फुल्की एक्सरसाइज का विशेष रूप से ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से परीक्षा का वजन निश्चित रूप से हल्का हो जाएगा।   ...

किसान धरना सफल बनाने की अपील, किसान मार्च के बाद पहुंचे दिल्ली धरने में

चित्र
           हरदोई। लगभग 3 माह से देशभर के किसान दिल्ली के चारों ओर लगाताार धरना प्रदर्शन मेंं लगे हुए हैं। ठंड,  बरसात और गर्मी मौसम चाहे जैसा भी हो लेकिन किसान  लगातार डटे हुए हैं।         करीब ढाई सौ किसानों की शहादत भी किसानों का हौसला कम नहीं करा सकी। किसान नेताओं और सरकार के बीच 12 बार बातचीत भी हो चुकी है लेकिन बाात फिर भी नहीं बनी। यह कहना है किसान नेता जसवीर सिंह और सतेंद्र सिंह का। अब किसानों ने क्षेत्र से से पंचा की टोली में दिल्ली पहुंचकर धरने में भागीदारी सुनिश्चित को तथा हर जगह महा पंचायतों का आयोजन कर 6 मार्च से आरंभ हो रहे जनपद मुज़फरनगर के कस्बा रामपुर से किसान मजदूर जागृति मार्च किसान संयुक्त मोर्चा को मजबूत करने की रणनीति पर काम आरंभ कर दिया है। इस हेतु क्षेत्र के किसानोंं ेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेन ट्रैक्टरों से  मार्च शुरू करने की कार्य योजना बनाई है। इस हेतु क्षेत्रीय किसान नेता रामवीर यादव ने बताया कि शाम को बिजनौर जनपद के नजीबाबाद में किसान ट्रैक्टर रैली करन...

सामुदायिक शौचालय बना परेशानी का सबब

चित्र
 कानपुर देहात। विकासखंड रसूलाबाद के ग्राम पंचायत कुर्सी भीतर में बने सामुदायिक शौचालय में साफ़-सफाई ना होने के कारण आसपास के लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।                सुलभ शौचालय बेहतर सुविधाओं के लिए बनाए जाते हैं। जिसमें साफ सफाई की अच्छी व्यवस्था होती है। लेकिन ग्राम पंचायत कुर्सी भीतर गांव में बने सुलभ शौचालय के चारों तरफ गंदगी वा कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। लोगों ने शौचालय से थोड़ी दूर पर गोबर के ढेर लगा दिए हैं । गंदगी रहने के कारण मच्छर पनपते हैं। जिसके चलते मच्छर जनित बीमारियों की शंका बनी रहती है। ग्राम पंचायत और खंड विकास अधिकारी कार्यालय द्वारा इस ओर ध्यान न देने से मच्छर और रोगाणु जनित बीमारियों के फैलने का अंदेशा बढ़ रहा है। बदबू और गंदगी के कारण क्षेत्रवासियों का यहां रहना भी दूभर हो गया है।

नेशनल शूटिंग बॉल प्रतियोगिता में 25 राज्यों के खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग

चित्र
           बोधगया (बिहार)। 39वीं नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और अपने प्रतिभा का जौहर दिखाए।               बोधगया के कालचक्र मैदान में शनिवार की शाम को आग़ाज़ हुआ। बता दें कि यह वही बोधगया है जो पर्यटक स्थल एंव अपने धरोहर के लिए पूरे विश्व में जाना जाता है। शूटिंग बॉल प्रतियोगिता कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। इस दौरान विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों ने शानदार परेड मार्च भी की। इस प्रतियोगिता में देश के 25 राज्यों के बालक व बालिका प्रतिभागी शामिल हुए। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में एसएसबी के डीआइजी टी शरिंग दोरजी  सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। एसएसबी के डीआइजी ने कहा कि बोधगया में राष्ट्रीय खोज प्रतियोगिता के उद्देश्य से इस शूटिंग बॉल चैंपियनशिप की शुरुआत की गई है। निश्चित रूप से यह एक अच्छी बात है। इस तरह के कार्यक्रम से खिलाड़ियों में हौसला अफ़ज़ाई होगी।

बच्चों के सामने अध्यापिका के साथ मार पिटाई करने वाले हेड मास्टर के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग

चित्र
    ग़ाज़ीपुर। अध्यपिका और प्रधानाध्यपक के झगड़ में प्रधानाध्यपक द्वारा अध्यापिका को मारने पीटने का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है।      गाज़ीपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर सरकारी परिषदीय प्राथमिक विद्यालय जनपद फतेहपुर के प्रधानाध्यापक  गनेन्द्र सिंह ने स्कूल में बच्चों के सामने ही अपनी सहायक अध्यापिका शिल्पा पाल को लात घूंसों से मारा और सीने पर चढ़कर बैठ कर  पिटाई की। प्रधानाध्यापक यहीं नहीं रुके उन्होंने शिल्पा पाल से अभद्रता भी की। पिटाई के बाद अध्यापिका को गम्भीर चोटें आयी हैं।  प्रधानाध्यापक के इस घटिया कृत्य से सहायक अध्यापिका तथा छात्र छात्राओं में भय व्याप्त है ।   अध्यापिका ने निवेदन किया है कि कथित कुत्सित मानसिकता धारण करने वाले प्रधानाध्यापक के ऊपर त्वरित वैधानिक कार्यवाही हो और शिक्षा हित में उनका अन्यत्र विद्यालय में तुरंत स्थानांतरण किया जाए।

चोरी की योजना बना रहे बदमाश गिरफ्तार

चित्र
      गोरखपुर। जिले में चोरी की योजना बना रहे दो शातिर बदमाशों को गुलरिहा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान शनिवार की सुबह बहद गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया। शाहपुर में हत्या की कोशिश के साथ ही दोनों पर कई मुकदमे दर्ज हैं।           कार्रवाई के दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों की पहचान शाहपुर इलाके के आवास विकास कॉलोनी निवासी छोटू अंसारी उर्फ जावेद और मैनुद्दीन अंसारी के रूप में हुई है। सीओ चौरीचौरा दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि दो शातिर बदमाश पूजा फार्मेसी कॉलेज के पास चोरी की योजना बना रहे हैं। टीम ने घेराबंदी करके आरोपियों को पकड़ने को कोशिश की तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। टीम ने खुद को बचाते हुए बदमाशों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 315 बोर का तमंचा, जिंदा कारतूस पेचकस, चाबियों का गुच्छा बरामद हुआ। सीओ ने बताया कि पकड़े गए आरोपी काफी शातिर किस्म के हैं। शाहपुर थाने में छोटू अंस...

किसानों के समर्थन में पत्रकार ने छोड़ दी नौकरी

चित्र
           मेरठ। एबीपी न्यूज चैनल के सीनियर रिपोर्टर रक्षित सिंह ने किसान महापंचायत के मंच पर चढ़ कर अपनी नौकरी भी छोड़ दी है।            चैनेल की ख़बरों में सच नहीं दिखाने की बात नाराज़ इस सीनियर रिपोर्टर ने ABP NEWS की अपनी नौकरी छोड़ी।                किसान आंदोलन के समर्थन में रक्षित सिंह ने नौकरी छोड़ी। एबीपी की माइक आईडी लेकर रक्षित सिंह मेरठ में रालोद की किसान महापंचायत कवर करने पहुँचे थे। रक्षित सीखना आरोप है कि चैनल ने उनकी खबरों को सही से स्थान नहीं दिया। 15 साल से पत्रकारिता कर रहे रक्षित सिंह इस बात को लेकर इतने नाराज हो गए कि उन्होंने एबीपी न्यूज़ की नौकरी ही छोड़ दी।

नहीं रहे विश्वप्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हमीद अब्दुल हई, अमरीका में ली आख़िरी सांस

चित्र
      पटना। विश्वप्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हमीद अब्दुल हई का जन्म बिहार के पटना में एक मज़हबी घराने में हुआ था। माँ का नाम आले फ़ातिमा हई था। पिता पद्मा भूषण मुहम्मद अब्दुल हई डॉक्टर थे, प्रिंस ऑफ़ वेल्स मेडिकल कॉलेज, पटना में प्रोफ़ेसर थे।                                              डॉक्टर हमीद अब्दुल हई फाइल फोटो            हमीद अब्दुल हई ने शुरुआती तालीम घर पर ही हासिल की, बहुत मज़हबी आदमी थे, इस्लामी धर्मशास्‍त्र का भी अच्छा ज्ञान था, तफ़सीर, हदीस, फ़िक़ह के इलावा इस्लामी तारीख़ में भी गहरी दिलचस्पी थी, सूफ़िज़म और तसव्वुफ़ से गहरा लगाव था। इनके वालिद इन्हें मौलाना कह कर ही पुकारते थे।      स्कूल में दाख़िला लिया, मैथ और फ़िज़िक्स में अच्छी पकड़ थी, पर पिता राह चलते हुवे डॉक्टर बनने का फ़ैसला लिया। फिर प्रिंस ऑफ़ वेल्स मेडिकल कॉलेज, पटना में दाख़िला लिया और अपने भाई की तरह ही अपने क्लास में टॉप किया, ग...

एक किलो से अधिक अवैध गांजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

चित्र
          अयोध्या। जिला पुलिस ने  का पुरवा शाहनवाज पुर कोतवाली अयोध्या निवासी लड्डू लाल यादव को अवैध रूप से 1 किलो 150 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया है।        थाना कोतवाली के अंतर्गत चौकी प्रभारी राम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि कोतवाली अयोध्या के पंजीकृत मु0अ0सं0 95/21 धारा 8/20 NDPS ACT से सम्बन्धित अभियुक्त लड्डूलाल यादव पुत्र भगवत निवासी हलकारा का पुरवा शाहनेवाजपुर थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या को परमा एकेडमी के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय के सम्मुख पेश किया गया। न्यायालय ने इस ड्रग तस्कर को पुलिस हिरासत में जेल भेज दिया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-       लड्डूलाल यादव पुत्र भगवत निवासी हलकारा का पुरवा शाहनेवाजपुर थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या      बरामदगी– मु0अ0सं0 95/21 धारा 8/20 NDPS ACT से सम्बन्धित बरामदशुदा 1 किग्रा0 150 ग्राम अवैध गांजा। 👇

थाना समाधान दिवस पर कुल 105 शिकायतों में 57 का हुआ सफ़ल निस्तारण

चित्र
           लखीमपुर खीरी। थाना खीरी परिसर में नायब तहसीलदार जागृति सिंह व प्रभारी निरीक्षक खीरी फतेह सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को थाना समाधान दिवस संपन्न हुआ समाधान दिवस में राजस्व से संबंधित सात शिकायतें आई, जिसको निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारी को मौके पर भेज गया।         इस मौके पर क्षेत्र के सम्वन्धित राजस्व निरीक्षक व क्षेत्रीय लेखपाल मौजूद रहे। माह के चतुर्थ शनिवार को जनपद के सभी थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी खीरी शैलेन्द्र सिंह और पुलिस अधीक्षक खीरी विजय ढुल द्वारा थाना मितौली व थाना पसगवां पर उपस्थित रहकर थाना समाधान दिवस की रूपरेखा की गई। इस दौरान प्राप्त जन शिकायत अभियान की सुनवाई कर त्वरित व निष्पक्ष जांच कराकर समयबद्ध रूप से विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया है।                इसके अतिरिक्त पूरे क्षेत्राधिकारीगण द्वारा सर्किल मुख्यालय के थानों पर उपस्थित रहकर जनशिका परिषद का निस्तारण कराया गया। इस दौरान जनपद के सभी थानों प...

इंसानियत का फ़र्ज़ निभाते हुए, हो गए हैवानियत का शिकार

चित्र
       भाइयों के आपसी विवाद को निपटाने के लिए पहुंचे पड़ोसी शहाबुद्दीन की गोली लगने से मौत।     गाजियाबाद (युसुफ़ ग़ाज़ी)। मसूरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत डासना देहात के कल्लू गढ़ी गांव में समसुद्दीन उर्फ ठठेरा को मारने के लिए चलाई गई गोली का शिकार हो गए पड़ोसी शहाबुद्दीन और सो पहलवान। गोली लगने से उनकी मौके पर ही तुरंत मौत हो गई, गोली चलाने वाला आरोपी और उसके चाचा दोनों ही घटना के बाद मौके से फरार हो गए l मृतक के बेटे शोएब की शिकायत के आधार पर मसूरी पुलिस ने खालिद उर्फ टकीला के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। मुलजिम की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।                                            मृतक शहाबुद्दीन का फाइल फोटो            एस पी (ग्रामीण) डा. राजा ने एक मुलाकात में बताया कि कल्लू गाड़ी में शहाबुद्दीन उर्फ टटीरा उसके भाई रियाजुद्दीन रहते हैं। कुछ दिन पूर्व रियाजुद्दीन की पत्नी झगड़ा कर अप...

55 एकड़ जमीन पर जल्द बनेगा प्लास्टिक पार्क, सर्वेक्षण पूर्ण

चित्र
      गोरखपुर। जनपद के गीडा में प्लास्टिक पार्क स्थापित करने की प्रक्रिया और तेज हो गई है। शुक्रवार को पेट्रो केमिकल एंड फ़र्टिलाइज़र भारत सरकार के निदेशक आरके सोनी के नेतृत्व में टीम ने गीडा क्षेत्र में पार्क के लिए संभावित जमीन का निरीक्षण किया। टीम ने गीडा सीईओ पवन अग्रवाल एवं अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर पार्क के संबंध में चर्चा भी की।        गीडा में प्लास्टिक पार्क के लिए सैद्धांतिक सहमति पहले ही मिल चुकी है। प्लास्टिक पार्क के लिए गीडा की ओर से करीब 55 एकड़ जमीन देने का प्रस्ताव है। इसी क्रम में पेट्रो केमिकल एंड फर्टिलाइजर भारत सरकार के निदेशक की टीम ने कालेसर में हरैया एवं भीटी रावत में ज़मीन का निरीक्षण किया।     निदेशक ने दोनों भूखंडों को पार्क के लिए उपयुक्त बताया है। अंतिम निर्णय बाद में लिया जाएगा। निदेशक ने कहा कि प्लास्टिक पार्क में फैक्ट्री लगाने के इच्छुक उद्यमियों से सहमति लेने के बाद दोनों स्थानों में से एक जगह भूखंड का चयन कर लिया जाएगा।      निरीक्षण के दौरान सीपेट वाराणसी के प्रणत पाल दुबे, वरिष्ठ प्रबं...

रविदास जयंती पर कांग्रेसियों ने शहीद भगत सिंह को भी याद किया

चित्र
           लखीमपुर खीरी (अनुराग दीक्षित)। संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती एवं शहीद चंद्रशेखर आजाद के शहीद दिवस पर कांग्रेस भवन लखीमपुर खीरी में जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा आयोजित कार्यक्रम पर समस्त कांग्रेस जनों ने दोनों महान पुरुषों को याद करते हुए दोनों के बारे में अलग-अलग विस्तार पूर्वक चर्चा की।         जहां एक तरफ़ संत रविदास जी की जयंती है वहीं दूसरी तरफ शहीद-ए-आजम आजाद चंद्रशेखर की पुण्यतिथि ऐसे में आज के दिन पर उन्हें भुलाया नहीं जा सकता उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर के ही भारत को सुखद और समृद्ध शाली बनाया जा सकता है आज के दिन हमें संकल्प लेना चाहिए कि संत रविदास जी ने जो व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई लड़ी समतामूलक समाज की स्थापना हेतु वह हम सभी को विदित है ऐसे ही शहीद चंद्रशेखर आजाद जी ने जो देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी जिनके कारण आज भारत हमें मिला है उन्हें भी हम भुला नहीं सकते यह विचार अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी स्वयं प्रहलाद पटेल ने रखें कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष संजय गोस्वामी जी ने किया कार्यक्रम को जिला उपाध्यक्ष सं...

मॉल में कपड़े चोरी करते पकड़ा गया सिपाही, पिटाई की वीडियो हुई वायरल

चित्र
 लखनऊ। एक शॉपिंग मॉल में चोरी का प्रयास कर रहे सिपाही की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। बताया गया है कि ट्रायल रुम में जाकर सिपाही ने वर्दी के नीचे 3 शर्ट पहन ली और आराम से बाहर जाने लगा। किंतु सिपाही के दुर्भाग्यवश मेटल डिटेक्टर ने उसकी पोल खोल दी। मॉल में मौजूद गार्ड्स ने तुरंत ही सायरन बजा दिया। सायरन की आवाज पर गार्डों और कर्मचारियों ने चोरी करते हुए पुलिस को रंगे हाथों पकड़ लिया। मामला तब ज्यादा बढ़ गया जब वर्दी पहने सिपाही ने अपना पुलिसिया रौब दिखाने का प्रयास किया। इस पर कर्मचारी और गार्ड गुस्से में आ गए और उन्होंने सिपाही की जमकर पिटाई कर दी। हुसैनगंज के वी मार्ट मॉल में कार्यरत कर्मचारियों ने सिपाही की वर्दी भी उतार दी। वहां मौजूद किसी कर्मचारी ने संपूर्ण घटनाओं की वीडियोग्राफी भी कर ली। इस वीडियो के वायरल होने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लग रहे हैं।

ड्यूटी पर तैनात आरक्षी ने रोकी जज की गाड़ी, पैदल ही जाना पड़ा कोर्ट

चित्र
          बिहार। सीवान जिले से एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है।दरअसल ड्यूटी पर तैनात एक आरक्षी ने जज की गाड़ी का रास्ता रोक दिया जिससे जज को कोर्ट पैदल ही जाना पड़ा।            पहली बार ऐसी स्थितियां उत्पन्न हुईं कि सैल्यूट ठोककर रास्ता देने वाले सिपाही ने ही जज की गाड़ी को रास्ता देने से रोका। घटना गुरुवार की है जब सीवान कलेक्ट्रेट गेट पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश ज्योति स्वरूप श्रीवास्तव की गाड़ी रोक दी। लाख समझाने पर भी उक्त आरक्षी ने गेट नही खोलने पर अड़े रहे। इससे कुछ देर के लिए कोर्ट परिसर में अफरा तफरी का माहौल बना रहा।इसके बाद प्रधान न्यायाधीश को गाड़ी से उतर अंगरक्षकों के साथ पैदल ही न्यायालय जाना पड़ा। बता दें कि व्यवहार न्यायालय के पूर्वी परिसर और जिला जज के परिसर से पश्चिमी परिसर आने का एकमात्र रास्ता कलेक्ट्रेट होकर ही है। जिला जज और डीएम के निर्देश पर अधिवक्ता और न्यायिक पदाधिकारियों की गाड़ियों को इस रास्ते का प्रयोग करने कि अनुमति दी गई थी।घटना को लेकर व्यवहार न्यायालय...

टैक्सी चालकों ने मन्दिर निर्माण के लिए निधि समर्पित कर पेश की मिसाल

चित्र
                    अयोध्या। राम मंदिर निर्माण के लिए चल रहे निधि समर्पण अभियान के अंतर्गत मंगलवार को रूदौली के टैक्सी चालकों ने एक अनूठी मिसाल पेश की। चालक संघ में शामिल हिन्दू व मुस्लिम वर्ग के चालकों ने स्वेच्छा से रूदौली नगर के अभियान प्रमुख आशीष शर्मा को अपनी समर्पण राशि सौंपी। चालक संघ के अध्यक्ष हरिकेश शर्मा ने कहा कि राम सबके हैं सब राम के हैं तो उनके मंदिर निर्माण के लिए हम सब चालक परिवार के हिन्दू मुस्लिम सभी साथी अपना छोटा सा योगदान कर रहे हैं।  अभियान प्रमुख आशीष शर्मा ने चालक संघ के सभी सदस्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि भगवान राम ने अपने जीवन में ऊंच-नीच जात- पात का भेदभाव मिटा कर सबको साथ लेकर चले। इस सामूहिक निधि समर्पण में चालक संघ के मो उस्मान, मो अमन खान मो अनीस मो लईक मो मुस्तकीम मो सफीक सुनील ,संजय , विजय यादव, दुर्गेश मौर्य, आनंद पांडेय, श्याम जी ,संजू सहित अन्य चालक सम्मिलित रहे। इस अवसर पर जिला पर्यावरण प्रमुख पंकज शर्मा अतुल पांडेय, रोशन पाण्डेय, आकाश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

मन्नत पूरी करके लौट रहे एक ही परिवार के 40 सदस्य हुए दुर्घटनाग्रस्त

चित्र
      गोरखपुर। मुख्यालय से चालीस लोगों को लेकर लौट रही डीसीएम की एक ट्रक से आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में डीसीएम सवार बारह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि बारह लोगों को मामूली चोटें आई हैं।              सभी घायलों को पुलिस ने नजदीक स्थित बलरामपुर जिला अस्पताल पहुंचाया। चालक सहित एक अन्य यात्री की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। घटना शुक्रवार तड़के करीब पांच बजे डुमरियागंज-बस्ती मार्ग पर टंडवा गांव के पास हुई। बलरामपुर के मिश्रौलिया गांव निवासी समीर अली और उनके पारिवारिक सदस्य एक मन्नत उतारने के लिए बृहस्पतिवार को गोरखपुर गए थे। शुक्रवार सुबह सभी 40 सदस्य डीसीएम से घर लौट रहे थे। अभी डीसीएम बस्ती-डुमरियागंज मार्ग स्थित टंडवा गांव के पास पहुंची थी कि सामने से आते ट्रक से सीधी भिडंत हो गई। मार्ग पर वाहनों की टकराहट की आवाज सुन कर आसपास रहने वाले लोग आनन-फानन मौके पर पहुंचे। लोगों ने डुमरियागंज पुलिस को हादसे की सूचना दी और घायलों को वाहन से बाहर निकाले में जुट गए। हादसे में मो. हनीफ (24), जैनुल्लाह (24), मो. रवाब(25), जाहिद अली (23), अज...

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस ने की सद्भावना बैठक

चित्र
     तालगांव (सीतापुर)।  कोतवाली तालगांव के अंतर्गत ग्रामसभा धोंधी में ग्राम वासियों के साथ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की बैठक शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने पर चर्चा हुई।           ताल गांव एसएसआई केशव चंद तिवारी के नेतृत्व में ग्राम पंचायत धोधी में ग्रामवासियों को बुलाकर पंचायत चुनाव के संबंध में शांतिपूर्ण चुनाव कराने का विचार विमर्श किया गया साथ ही अपील करते हुए कहा की जनपद में धारा 144 लागू है इसका समस्त लोगों को पालन करना चाहिए व जिनके पास लाइसेंसी असलहे है वो भी जमा करने की भी अपील की। इस मौके पर एसएसआई के सी तिवारी व हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह कांस्टेबल तेजवंत वह गांव के कई संभ्रांत व्यक्ति शामिल रहे।

डासना में कल होगा, जौहर वेलफेयर सोसाइटी कोचिंग सेंटर का शुभारंभ

चित्र
     डासना (यूसुफ़ ग़ाज़ी)। सामाजिक संस्था जौहर वेलफेयर सोसाइटी के कार्यालय एवं कोचिंग सेंटर का उद्घाटन कल सुबह 9:30 बजे फाउंडर डायरेक्टर तरक़्क़ी फाउंडेशन दिल्ली एवं डायरेक्टर विजन इंटरनेशनल एकेडमी फुलत खतौली मुज़फ्फ़रनगर के हाथों होने जा रहा है, इस अवसर पर मिस्टर मुबीन बैग बतौर मेहमान खुसूसी चेयरमैन सोशियो इकोनामिक एंपावरमेंट फाउंडेशन ऑफ इंडिया भी शिरकत करने के लिए आ रहे हैं।            जोहर वेलफेयर सोसाइटी के जरिए डासना क्षेत्र में मुस्लिम बच्चों के कोचिंग सेंटर के पीछे असली उपदेश क्षेत्र के मुस्लिम बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के उद्देश्य से सोसायटी द्वारा कोचिंग सेंटर का शुभारंभ किया जा रहा है, बताते चलें कि इससे पहले सरकारी सेवाओं एवं इंजीनियरिंग ,मेडिकल आदि क्षेत्रों में तैयारी के लिए इलाके के बच्चे बच्चियों को दिल्ली का सफर करना पड़ता था जो बहुत मुश्किल भरा होत सफर होता था। जिसके चलते चाहने के बावजूद भी लो अच्छी कोचिंग के लिए दिल्ली तक नहीं पहुंच पाते थे।         ...

राष्ट्रीय मंसूरी समाज ने किया कृषि कानूनों के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन

चित्र
किसानों के ख़िलाफ़ जो भी काले कानून हैं सरकार उन्हें वापस ले किसानों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं होगा: कयूम मंसूरी, प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ               गंगरार चित्तौड़गढ़, राष्ट्रीय मंसूरी समाज हमेशा मज़लू शोषितो के साथ रहा और अत्याचारों के ख़िलाफ़ रहा। आज देश का किसान आज अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहा है।                 किसानों को उनका हक दिलाने के लिए केंद्र द्वारा पारित तीन काले कृषि कानून के खिलाफ गंगरार मे आक्रोश रैली निकाली गई। जिसमें मे बेगु विधायक राजेंद्र विधूड़ी एवं प्रधान रवि बन्ना का राष्ट्रीय मंसूरी समाज ने माला और साफा पहना कर स्वागत किया। साथ ही आश्वासन दिया कि किसानों की इस लड़ाई में राष्ट्रीय मंसूरी समाज गंगरार आप लोगों के साथ हैं। मिडिया प्रभारी इमरान मंसूरी ने बताया कि चित्तौड़गढ़ जिला अध्यक्ष अनवर हुसैन मंसूरी , गंगरार नगर अध्यक्ष जफर अब्बास मंसूरी, गंगरार नगर उप अध्यक्ष अल्ताफ हुसैन मंसूरी, अय्यूब मंसूरी, इमामुद्दीन मंसूरी, बाबुदिन मंसूरी, जमालुद्दीन मंसूरी, संरक्षक हनीफ जी, गुलशेर जी मु...

अनेकता में एकता वाली सोच को मज़बूती के साथ आगे बढ़ाते हुए, आपसी सद्भाव कमेटी राजस्थान

चित्र
                                   देश भर में फैली सामाजिक संस्थाओं, और सामूहिक विवाह कार्यक्रमों का आयोजन कराने वाली संस्थाओं को इसी प्रकार के आयोजन करने की पहल अपने अपने क्षेत्र में अपने स्तर से करनी चाहिए।                                                                                                 -डॉक्टर निसार अहमद            राजस्थान (डा० निसार अहमद)। अनेकता में एकता वाली मिसाल को मज़बूती देने और आपसी सद्भाव कि डगमगाती नांव को हिफ़ाज़त के साथ साहिल तक पहुंचाने की जद्दोजहद में जुटी राजस्थान की सामाजिक संस्था सद्भाव एकता के कारवां को मजबूत इरादों और नेक नियत के साथ लगातार आगे बढ़ाने में जूटे  हुए हैं।      ...

वीसी द्वारा महात्मा बुध पर अपमानजनक टिप्पणी से छोटू मौर्य परिषद ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर राष्ट्रपति से हस्तक्षेप की मांग की

चित्र
            बहराइच।  प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद बहराइच क़ी जिला यूनिट क़ी ओर से दिव्यांग विश्वविद्यालय चित्रकूट के कुलाधिपति जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने छत्रपति शाहू जी विश्वविद्यालय में हैप्पीनेस सें यक्षटर के उदघाटन पर मुख्य अतिथि के रूप में व्याख्यान देते समय कथित रूप से बेहद आपत्तिजनक, अपमानजनक एवं समाज में विद्वेषपूर्ण भावना उत्पन्न करने की मंशा से टिप्पणी की।             जिसपर संगठन के जिलाध्यक्ष आशीष कुमार के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति महोदय को सम्बोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह को सौंपा कर कार्यवाई क़ी मांग क़।  जिलाध्यक्ष आशीष कुमार मौर्य ने बताया क़ी लाइट ऑफ एशिया तथागत गौतम बुद्ध जिन्होने समाज में शांति एवं प्रेम का सन्देश देकर सरल जीवन जीने की प्रेरणा दी एवं विश्व में 60 से भी अधिक देश के करोड़ों अनुयायियों की भावना को आहत किया है| स्वामी भद्राचार्य ने कहा कि "भारत दो सौ वर्षो तक गुलाम रहा भारतीय दर्शन को कुचलना सम्भव था| सबने उतना कुचला मोदी जी भी नहीं समझ पाए कि महात्मा बुद्ध ने भा...

जिला पंचायत प्रत्याशी के लिए विचार-विमर्श हेतु बैठक आयोजित

चित्र
     निघासन की ग्राम सभा बनबीरपुर में जिला पंचायत वार्ड संख्या प्रथम की बैठक संपन्न हुई विधानसभा निघासन की ग्राम सभा बनबीरपुर में जिला पंचायत वार्ड संख्या प्रथम की बैठक संपन्न हुई जिसमें अपेक्षित पदाधिकारी उपस्थित रहे। इसमें पदाधिकारियों से सुझाव एवं परामर्श लिए गए द्वितीय समूह की बैठक में अपेक्षित कार्यकर्ता उपस्थित रहे तथा पदाधिकारियों के द्वारा प्राप्त सुझावों पर विस्तृत चर्चा एवं समीक्षा की गई त्रतिय समूह की बैठक में समीक्षा के उपरांत अंतिम निर्णय हेतु यह तय हुआ की पार्टी द्वारा जो भी निर्णय लिया जाएगा सभी पदाधिकारियों द्वारा उसका पूरी निष्ठा एवं इमानदारी से पालन किया जाएगा बैठक में प्रभारी के रूप में दीपक तलवार उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा द्वारा की गई बैठक का संचालन मंडल महामंत्री मोहित त्रिवेदी उल्लास द्वारा किया गयाा । जिसमें भाजपा युवा नेता विधानसभा निघासन आशीष मिश्रा मोनू भैया उपस्थित रहे साथ में  सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय, पूर्व मंडल अध्यक्ष पलिया आर डी राय, जिला पंचायत प्रथम वार्ड संयोजक नरेंद्र सिंह, महामंत्री लक्ष...

हत्या और लूट के मामले में दो और अपराधी गिरफ्तार

चित्र
         सीतामढ़ी। पुलिस ने सीएसपी संचालक पर गोली चलाने के आरोप में दो और लोगों को गिरफ्तार किया है।पुलिस पूछताछ में आरोपी ने हत्या और लूटपाट जैसी घटनाओं में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है जिससे पुलिस  ने हत्या और लूटपाट के मामले की गुत्थि सुलझा ली है। एएसपी प्रमोद कुमार यादव ने स्थानीय थाना परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस ने पकड़े गए अपराधी विपिन की निशानदेही पर लूटपाट की घटना में संलिप्त मधुबन बाजार निवासी सरोज कुमार को उसके एक साथी बेचन कुमार के साथ थाना क्षेत्र के महम्मदा गाछी से डकैती की साजिश रचते हुए लोडेड कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया । आरोपी सरोज कुमार के निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर में छापेमारी की। जिसके बाद सीएसपी संचालक से लूटा गया बैग पुलिस को मिला। जबकि संडवारा गांव निवासी राजा कुमार और उनके दो साथी पुलिस को देखते ही फरार हो गए,पुलिस उसे पकड़ने के लिए छापेमारी  कर रही है।अपराधी बेचन कुमार ने बाछारपुर -मौला नगर चौक पर गद्दी व्यवसायी के मुंसी से पिस्टल के नोक पर इसी अपराधियों ने चार लाख साठ हजार रुपये लूट लिए थे। वही 16 न...

दबंगई के साथ जन्मदिन मनाने वाले ने कोर्ट में सरेंडर की दी अर्जी

चित्र
      गोरखपुर। कालेसर-जंगल कौड़िया फोरलेन पर चिलुआताल इलाके में लग्जरी गाड़ी के बोनेट पर असलहा रखकर जन्मदिन की पार्टी मनाने वालों ने कोर्ट में आत्मसमर्पण की अर्जी दी है। चारों आरोपी  युवकों को पुलिस की कार्रवाई का डर सता रहा है। युवकों का कहना है कि पुलिस उनके साथ कुछ भी कर सकती है। जानकारी के मुताबिक, चिलुआताल के बलुआ गांव निवासी तेज मणि त्रिपाठी, उनके भाई पंकज मणि त्रिपाठी, सुधीर सिंह और अमित सिंह ने कोर्ट में आत्मसमर्पण के लिए प्रार्थनापत्र दिया है। पुलिस ने आरोपियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद चारों के विरुद्ध केस दर्ज किया था। केस दर्ज करने के कुछ देर बाद ही पुलिस ने लग्जरी गाड़ी की पहचान कर उसे अपने कब्जे में ले लिया था। पता चला कि वायरल वीडियो 22 अक्तूबर 2020 का है। पुलिस ने आरोपियों के अभिभावकों से संपर्क किया तो उन्होंने इसकी जानकारी होने से इनकार कर दिया। इसके बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही थी। इसी बीच चारों ने मंगलवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण के लिए प्रार्थनापत्र दिया है। एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने बताया पुलिस के दबाव के चलते आर...

भारत बंद का मिला जुला असर, हालांकि कुछ जगह दुकानें खुले मिले

चित्र
          मुजफ्फरपुर (बिहार)। पेट्रोल डीज़ल को भी जीएसटी के दायरे में लाने की मांग को लेकर व्यापार संगठनों का भारत बंद का असर मिला जुला रहा।              कई जगह बाजार सामान्य दिनों की तरह ही खुले रहें,हालांकि सड़कों पर वाहनों का आवाजाही कम रहा।मुजफ्फरपुर शहर की बात करे तो आम दिनों के तरह ही  दुकानें खुलें रहे और लोग भी खरीदारी करते दिखें। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में   दुकानें तो बंद रहें पर लोगों की आवाजाही पर इसका कोई प्रभाव पड़ता नही दिखा। व्यापार संगठनों से जुड़े लोग दुकानें बंद करवाते दिखें जरूर, पर थोड़ी ही देर बाद सभी दुकानें फिर से खुल गए।एक तरह से देखा जाए तो भारत बंद का असर आंशिक रहा। रिपोर्टः प्रमोद कुमार राय,मुजफ्फरपुर बिहार

नासा के मंगलयान द्वारा मंगल ग्रह पर पहुंचा खीरी की रश्मि का नाम

चित्र
      लखीमपुर-खीरी । विगत 30 जुलाई 2020 को नासा द्वारा सूक्ष्मजीवों की खोज करने हेतु पृथ्वी से पर्सीवरेंस नामक मंगलयान केप कैनेवरल एयर फोर्स स्टेशन फ्लोरिडा के लिए पृथ्वी पर भेजा गया था। जो दो दिन पूर्व मंगल ग्रह पर सुरक्षित उतर गया। इस मंगलयान पर पृथ्वी की कई प्रकार की सूचनाओं का डाटा एक चिप के माध्यम से भेजा गया। जिसमें गोला गोकर्णनाथ की नारी शक्ति रश्मि त्रिवेदी पुत्री कुलभूषण लाल त्रिवेदी व रश्मि की मां सरिता त्रिवेदी का नाम भी नासा की वेबसाइट के माध्यम से भेजा गया था। जो कि यान में लगाई जाने वाली चिप में सुरक्षित किया गया था, जिसे वहां सुरक्षित कर दिया गया है। रश्मि त्रिवेदी गोला समस्या समाधान परिवार के महिला मण्डल की सदस्या हैं। रश्मि ने प्रारम्भिक शिक्षा गोला से प्राप्त की है वह इस समय लखनऊ में प्राइवेट कम्पनी में कार्यरत हैं।

शीघ्र ही चालू हो सकती है पलिया हवाई पट्टी

चित्र
      भाजपा व्यापारी नेता रवि गुप्ता द्वारा कैबिनेट मंत्री को दिए गए ज्ञापन के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि आज मुख्यमंत्री के सचिव सुरेंद्र सिंह ने पलिया हवाई पट्टी का निरीक्षण इसी ज्ञापन के परिपेक्ष में किया। इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य हवाई पट्टी को चालू कराना एवं वहां पर हो रहे कार्य की स्थिति का जायजा लेना था। सबसे मुख्य बात यह है कि इस हवाई पट्टी को चालू कराने के लिए पलिया के भाजपा नेता रवि गुप्ता ने दिसंबर में सिद्धार्थ नाथ सिंह कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को अपनी टीम के साथ मिलकर ज्ञापन दिया था उम्मीद है कि उस ज्ञापन का असर हो रहा है और यह हवाई पट्टी शीघ्र ही चालू हो सकती है।

60 घंटे बाद भी परिवार वालों से दूर है युवती, प्रशासनिक उपेक्षा का आरोप

चित्र
        ग़ाज़ियाबाद (आसिम)। बुधवार की सुबह से मसूरी गंग नहर मे डूबी अज़ीज़ नगर कॉलोनी मसूरी जनपद गाजियाबाद वासी युवती का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है।             नहर में गिरी युवती की तलाश में रात भर ग्रामीण और युवती के पड़ोसी वारदात से 8 किलोमीटर दूर देहरा झाल पर मुस्तैदी के साथ डटे रहे।          हालांकि रात में अंधेरे की दिक्कत की वजह से जनरेटर व लाइट लगायी गयीं। पुलिस में तहरीर देने के बाद विभाग ने गोताखोरों को बुलाया तो था लेकिन युवती की का कोई सुराग न मिलने के कारण गोताखोर एक घंटे के अंदर ही वापस चले गए थे। उसके बाद परिवार वालों का आरोप है कि कल से शासन ने कोई हाल चाल जानने का प्रयास नहीं किया। और ना ही किसी प्रकार की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया गया है। पानी का बहाव तेज होने और एन.डी.आर.एफ. की टीम मुहैया न होने के कारण गांव की सर्च टीम को और अधिक कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।          ज्ञातव्य है कि मसूरी के अज़ीज़ नगर निवासी रियाजुल हसन की तीन बेटियों में से बीच वाली पढ़ी लिखी बेटी कौस...

India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

जीवन कौशल प्रशिक्षण के दूसरे बैच में शामिल हुए सौ प्रतिभागी, जानेंगे WHO के 10 जीवन कौशल

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स