EO, इंजीनियर और सुपरवाइजर गिरफ्तार, श्मशान घाट हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 25

 

अनेकता में एकता समाचार पत्र

गाजियाबाद। विचलित और परेशान कर देने वाले मुरादनगर श्मशान घाट हादसे में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। अब तक की जानकारी के मुताबिक हादसे में मरने वालों की संख्या 25 हो गई है। वहीं अभी भी कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई और हॉस्पीटल में इलाज चल रहा है। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस मुरादनगर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी निहारिका सिंह, जेई चंद्रपाल, सुपरवाइजर आशीष को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि ठेकेदार अजय त्यागी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। एसपी ग्रामीण डॉ. ईरज राजा ने सोमवार सुबह जानकारी देते हुए कहा कि तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें : सरकारी इंजीनियर, ठेकेदार और नगर पालिका के ईओ के खिलाफ FIR दर्ज

रविवार दोपहर मुरादनगर स्थित श्मशान घाट में लेंटर गिरने से उसके नीचे लगभग 60 लोग दब गये थे। रविवाद देर रात तक 23 लोगों के मौत की पुष्टि हुई थी। सोमवार सुबह मृतकों की संख्या बढ़कर 25 हो गई। जबकि कई गंभीर रूप से घायलों को अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस मामले में रविवार देर रात मुरादनगर थाने में मुरादनगर नगर पालिका की ईओ निहारिका सिंह, जेई चन्द्रपाल, सुपरवाइजर आशीष, ठेकेदार अजय त्यागी एवं अन्य के खिलाफ धारा 304, 337, 338, 427, 409 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मामले में पूर्व में गाजियाबाद नगर निगम में तैनात रहे और वर्तमान में मुरादनगर नगर पालिका से रिटायर्ड जेई सीपी सिंह की भूमिका की जांच हो रही है। आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें : श्मशान घाट में मौत का खौफनाक मंजर, अंतिम संस्कार में शामिल 21 लोगों की मौत, मच गई चीख पुकार

बता दें कि मुरादनगर के दयानंद कॉलोनी निवासी 65 वर्षीय दयाराम की शनिवार रात को बीमारी के चलते मौत हो गयी थी। रविवार को उनके अंतिम संस्कार में 100 से ज्यादा मोहल्लेवासी व रिश्तेदार शामिल हुए थे। अंतिम संस्कार की अंतिम प्रक्रिया चल रही थीं। पुजारी के आहवान पर सभी लोग श्मशान घाट परिसर में बने भवन के अंदर खड़े होकर आत्म शांति पाठ कर रहे थे। इसी दौरान एक तरफ की जमीन धंस गयी। इससे दीवार नीचे बैठ गई और लेंटर गिर गया। किसी को भागने तक का मौका नहीं मिला। चीख पुकार के बीच कुछ लोग उसके अंदर ही मलबे में दब गए जबकि कुछ ने दौड़कर अपनी जान बचाई। इस हादसें में 25 लोगों की मौत हो गई और 40 से अधिक लोग घायल है। जिनका उपचार जिला एमएमजी अस्पताल एवं निजी अस्पतालों में जारी है।

यह भी पढ़ें : अपडेट: अंतिम संस्कार में शामिल हुए 23 लोगों की श्मशान घाट में मौत, श्मशान घाट में मौत का खौफनाक मंजर

निम्न धाराओं में हुआ है मुकदमा दर्ज
आईपीसी धारा 304 : गैर इरादतन हत्या
आईपीसी धारा 337 : किसी व्यक्ति को खतरा पहुंचाने वाला कार्य करना
आईपीसी धारा 338 – किसी की व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरा पैदा करने वाली चोट पहुंचाने वाला कार्य करना।
आईपीसी धारा 409 – धन का गबन व सरकारी कर्मचारी द्वारा विश्वास का आपराधिक हनन
आईपीसी धारा 427 : बुरी मंशा, जिससे आर्थिक नुकसान हो।

India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स