राष्ट्रीय मंसूरी समाज को मिला आई एस ओ प्रमाण पत्र

मुस्लिम तेली बिरादरी के एकमात्र संगठन राष्ट्रीय मंसूरी समाज को मिला आई एस ओ का प्रमाण पत्र। राष्ट्रीय मंसूरी समाज को आई एस ओ प्रमाण पत्र मिलने पर मुस्लिम तेली समाज में खुशी की लहर। आई एस ओ प्रमाण पत्र मिलने पर देश भर से राष्ट्रीय अध्यक्ष यूनुस मंसूरी जी के साथ साथ संगठन से जुड़े तमाम साथियों को मिल रही हैं मुबारकबाद। मुहम्मद अहमद तेली मुस्लिम तेली बिराजी की भलाई, खुशहाली तरक्की सर्वागीण विकास के लिए दशकों से अनेकों संगठन समाज सेवा में जुटे, और ढिंढोरा पीटते दिखाई पड़े मगर हकीकत में जमीनी सतह पर जांच के दौरान कई चौंकाने वाली बातें खुलकर सामने आई। चौंकाने वाली बातों में जो बात मुख्य रूप से उभर कर आई वह थी बिरादरी के नाम पर तथाकथित हितेषी और मददगार के रूप में शाम ना आए संगठनों की कागजी कार्रवाई। दूर-दूर तक कागजी कार्रवाई के अलावा जमीनी सतह पर कोई मजबूत आधार इन तथाकथित संगठनों का देखने को नहीं मिला। ब्राजील के नाम पर सामाजिक राजनीतिक और मानसिक शोषण इन संगठनों के द्वारा बड़े पैमाने पर किया गया इसकी जानकारी भी जमीनी सतह पर जांच के दौरान आई जो काफी दुखदाई महसूस हुई। इस जांच के दौरान बिरादरी के अधिकांश संगठन और संगठनों से जुड़े लोग बिरादरी के नाम पर ठेकेदारी करने के साथ-साथ अपनी राजनीतिक जमीन मजबूत करते हुए दिखाई पड़े। तो दूसरी और कुछ तथाकथित हमदर्द मसीहाओ ने गिराजी के भलाई के नाम पर स्टेडियम में भीड़ जुटाकर राजनीतिक दलों से चुनाव के लिए चलते बने, दो किसी ने अपने आप को बिरादरी का सबसे बड़ा और मजबूत ठेकेदार बताते हुए टिकट हथियाने के वास्ते अपनी मजबूत दावेदारी पेश की और ब्राजील की सीधी-सादी जमात को ठगने का काम किया। राजू की भलाई उन्नति तथा विकास आज तक किसी भी संगठन ने न कोई मजबूत प्रयास किया और नहीं पहल,।
इन हालातों को देखते हुए बिरादरी की खुशहाली तरक्की इच्छुक कुछ बुद्धिजीवी लोगों ने लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए एक नई सामाजिक संगठन की स्थापना का मन बनाते हुए मंसूरी समाज के नाम से संगठन की स्थापना की शुरुआत की ,इसमें सबसे बड़ा योगदान दिया संस्था के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष यूनुस मंसूरी साहब, लुकमान मंसूरी साहब के साथ-साथ अमीर हसन मंसूरी साहब, दिल्ली से इशहाक मंसूरी, शमीम मंसूरी, हाफिज अब्दुल रहमान मंसूरी, मुबारक हुसैन मंसूरी, अताउल रहमान मंसूरी, सद्दाम मस्ताना, दिलदार नदफ मंसूरी, सिकंदर मंसूरी,, शरीफ हसन मंसूरी, अनवर हुसैन, मोहम्मद हुसैन, सलीम आरिफ समीर बीकानेरी के साथ-साथ पत्रकार इस्तियाक मंसूरी, अधिवक्ता अकरम मंसूरी, वकार यूनुस मंसूरी, पत्रकार रफीक मंसूरी, शौैएब नियाजी, अकरम मंसूरी, शाकिर मंसूरी, युसूफ मंसूरी आदि ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया संगठन को राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार देने की जद्दोजहद और मेहनत के लिए जनाब यूनुस मंसूरी साहब के साथ साथ लुकमान मंसूरी जी, इसाक मंसूरी जी को विशेष रूप से याद रखा जाएगा। इन सब की कोशिशों और बिरादरी के सहयोग आशीर्वाद के चलते राष्ट्रीय मंसूरी समाज को एक गौरव में स्थान मिल पाया है। याद रहे राष्ट्रीय मंसूरी समाज फिल्म तेली बिरादरी का एकमात्र ऐसा संगठन है जिसे राष्ट्रीय स्तर पर आईएसओ प्रमाण पत्र मिल पाया है ,इसके अलावा कोई दूसरा संगठन बिरादरी उन्नति खुशहाली और तरक्की के साथ-साथ बिरादरी में फैली बुराइयों अ शिक्षा, दहेज प्रथा, एकता, बेरोजगारी की समस्या को लेकर गंभीर नहीं है, जो शर्म की बात है। ऐसा नहीं होना चाहिए। मेरी मुस्लिम तेली बिरादरी के सभी बुद्धिजीवियों जिनमें डॉक्टर इंजीनियर पत्रकार अधिवक्ता धर्मगुरु और राजनेता के साथ-साथ बड़े-बड़े स्वयंसेवी भी शामिल है सभी से अनुरोध और अपील है की बिरादरी की खुशहाली और तरक्की के लिए काम करें। अलग अलग होने के बावजूद एक सामूहिक रूप से बिरादरी की उन्नति और विकास के लिए एक एजेंडा तैयार कर बिरादरी के इस पिछड़ेपन को दूर करने में अपना सहयोग दें। मेरा मानना है कि अगर हम सब लोगों ने और तमाम संगठन से जुड़े लोगों ने मिलकर सामूहिक रूप से बिरादरी में फैली अ शिक्षा, बेरोजगारी, दहेज प्रथा के साथ-साथ नौजवान नस्ल में बढ़ती जुवा और नशा होली की आदत को काबू में लाने के लिए मजबूत कदम उठाए। मुझे यकीन है कि अगर हम सब लोगों ने अपने इन जिम्मेदारियों को इमानदारी के साथ निभाया तो यकीनन हमें अपने मकसद में कामयाबी हासिल होगी और हम अपने बिरादरी में फैली इन तमाम बीमारियों से आसानी के साथ निपट पाएंगे। हमारे लिए और आप सबके साथ-साथ पूरी बिरादरी और अपने मुल्क के लिए खुशी की बात होगी। अगर हमने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो यकीन जानिए कि आने वाली नस्लें हमें माफ नहीं करेंगी और कयामत के दिन हमारा दामन पकड़ेंगे कि तुमने हमारे लिए कुछ नहीं किया क्यों नहीं किया हमें जवाब दो, उस वक्त हमारे पास इनको जवाब देने के लिए नहीं होगा और हम सिर झुकाए खड़े रहेंगे। बिरादरी के तमाम हजरात से विनती है, बारिश है के खुदा के वास्ते एक हो जाइए और बिरादरी की खुशहाली तरक्की के लिए मिलजुल कर काम कीजिए। मुझे यकीन है कि अगर हम सब नए यह सब किया तो आने वाली नस्लें हमेशा हमें अच्छी नजरों से देने देखने के साथ-साथ रहती दुनिया तक हमें याद करेंगें ही नहीं बल्कि हमारे हक में दुआएं भी करेगी।

India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स