तेज रफ्तार वाहन ने स्कूटी सवार को रौंदा मौके पर हुई मौत
*तेज रफ्तार वाहन ने स्कूटी सवार को रौंदा मौके पर हुई मौत*
शुभम पटेल के साथ जीत त्रिवेदी की रिपोर्ट लखीमपुर खीरी पीलीभीत बस्ती मार्ग पर रवहीँ पुल के समीप स्कूटी सवार को अज्ञात वाहन ने कुचला यह घटना सदर कोतवाली क्षेत्र की है पड़ोसी जनपद सीतापुर लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव निबिया शेखनापुर का निवासी था मृतक अनुज राजपूत ज्योति लखीमपुर किसी आवश्यक कार्य से गया था और वह कार्य निपटा कर अपने घर निबिया शेखनापुर वापस लौट रहा था वही बीच रास्ते में र वही पुल के करीब आक्रामक गति से आते हुए किसी अज्ञात भारी भरकम वाहन ने उसे टक्कर मार दी और उस टक्कर से उसकी मौके पर ही मौत हो गई पुलिस द्वारा अज्ञात वाहन का पता लगाया जा रहा है बताया गया है कि वाहन का पता चलते ही उचित कार्रवाई की जाएगी।