जनपद शाहजहांपुर मे आज विधानसभा क्षेत्र पुवायां अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी मंडल ढका घनश्याम बंडा व मंडल पुवायां नगर की बैठक हुई
*जनपद शाहजहांपुर मे आज विधानसभा क्षेत्र पुवायां अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी मंडल ढका घनश्याम बंडा व मंडल पुवायां नगर की बैठक हुई।*
जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट
पुवायाँ नगर मंडल का संचालन शशि अग्निहोत्री ने किया ।ढका घनश्याम मंडल की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष शैलेश वैश्य ने की ।ढका घनश्याम मंडल के प्रभारी राजकुमार रावत एवं पुवायां नगर मंडल के प्रभारी नावेन्दु जी ने पार्टी की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को विधिवत बताया ।तथा पंचायत चुनाव को सफलतापूर्वक जीतने के संदर्भ में सुझाव दिए ।बैठक की मुख्य अतिथि श्रीमती शकुंतला देवी पूर्व विधायक पुवायां ने पार्टी के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया ।कि भाजपा में मोर्चों व प्रकोष्ठो का गठन होना है ।तथा जिला पंचायत सदस्य ,क्षेत्र पंचायत सदस्य ,तथा ग्राम प्रधानों के प्रत्याशियों के नामों का चयन होना है ।जो कि इस संबंध में पार्टी की बैठकों का मंडल बार आयोजन किया जा रहा है ।अतः हमारे सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है। कि हम सब लोग मिलकर पार्टी के निष्ठावान ,जुझारू ईमानदार कार्यकर्ताओं के नाम पर विचार विमर्श कर मोर्चा , प्रकोष्ठ एवं पंचायत चुनाव में लोगों के नाम चयनित कर पार्टी हाईकमान को भेजने का काम करें ।जिससे पंचायत चुनाव में हमारी पार्टी के अधिक से अधिक प्रत्याशी जीत सके ।पूर्व विधायक श्रीमती शकुंतला देवी के साथ सुनीता वर्मा ,सुशील शुक्ला ,मिंकू मिश्रा ,बबलू यादव ,अभिषेक जयसवाल व रामलडै़ते मौर्य ,आदि लोग थे।