जनपद शाहजहांपुर मे इंजन के पट्टे में किशोरी की गर्दन फंसने से मौत
*जनपद शाहजहांपुर मे इंजन के पट्टे में किशोरी की गर्दन फंसने से मौत*
शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट
किशोरी की गर्दन फंसने से मौत
गन्ने के कोल्हू पर काम कर रही किशोरी का मुंह धुलते समय इंजन के पट्टे में दुपट्टा फंस गया। गर्दन पट्टे के बीच में पहुंचने से धड़ से अलग हो गई। मदनापुर थाना क्षेत्र के बुधवाना गांव निवासी लीला शर्मा मीरानपुर कटरा रमापुर दक्षिणी गांव निवासी रामदुलारे राठौर के फीलनगर गांव स्थित गन्ने के कोल्हू पर काम करता है। बुधवार सुबह बेटी काजल शर्मा नल पर मुंह धोने के लिए आई थी।
मीरानपुर कटरा गन्ने के कोल्हू पर काम कर रही किशोरी का आज मुंह धुलते समय इंजन के पट्टे में दुपट्टा फंस गया। गर्दन पट्टे के बीच में पहुंचने से धड़ से अलग हो गई। मदनापुर थाना क्षेत्र के बुधवाना गांव निवासी लीला शर्मा मीरानपुर कटरा रमापुर दक्षिणी गांव निवासी रामदुलारे राठौर के फीलनगर गांव स्थित गन्ने के कोल्हू पर काम करता है। सुबह बेटी काजल शर्मा नल पर मुंह धोने के लिए आई थी। काजल का दुपट्टा इंजन के पट्टे में फंस गया, जिससे गर्दन पट्टे के बीच में फंसकर अलग हो गई। हादसे के बाद कोल्हू पर काम कर रहे लीला शर्मा, पत्नी रामकली मौके पर पहुंचे। बेटी शव देख बेहाश हो गए। प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह बालियान ने बताया कि तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।