जनपद शाहजहांपुर मे ट्रक की टक्कर से क्षतिग्रस्त हुई सिद्धार्थनगर डिपो की बस, हाईवे पर लगा जाम
*जनपद शाहजहांपुर मे ट्रक की टक्कर से क्षतिग्रस्त हुई सिद्धार्थनगर डिपो की बस, हाईवे पर लगा जाम*
जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट
दिल्ली जा रही सिद्धार्थनगर डिपो की बस में ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे बस आगे चल रही लोनी डिपो की बस में जा घुसी। हादसे में चालक सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी देवेंद्र कुमार पांडेय व अकबरपुर निवासी परिचालक विजेंद्र सिंह समेत 42 यात्रियों के भी मामूली चोटें लगी। इस दौरान करीब दो घंटे लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम भी लगा रहा।
मीरानपुर कटरा, शाहजहांपुर दिल्ली जा रही सिद्धार्थनगर डिपो की बस में मंगलवार रात ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बस आगे चल रही लोनी डिपो की बस में जा घुसी। हादसे में चालक सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी देवेंद्र कुमार पांडेय व अकबरपुर निवासी परिचालक विजेंद्र सिंह समेत 42 यात्रियों के भी मामूली चोटें लगी। इस दौरान करीब दो घंटे लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम भी लगा रहा।
प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह बालियान ने दोनों बसों के यात्रियों को बाहर निकाला। पुलिस ने ट्रक चालक देहरादून जिले के पटेल नगर थाना क्षेत्र के परबल गांव निवासी फाजिल खां को हिरासत में ले लिया। इसके बाद जेसीबी से ट्रक को साइड में कराकर जाम खुलवाया। घटना की जानकारी होने पर एआरएम एसके वर्मा भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि अस्पताल में उपचार कराने की बात पर यात्रियों ने मना कर दिया। इसके बाद उन्हें दूसरी बस से रवाना किया गया। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई होगी।