भारत का प्रथम मंसूरी समाजी संगठन राष्ट्रीय मंसूरी समाज हुआ आईएसओ प्रमाणित
प्रेस नोट 17.01.2021*
भारत का प्रथम मंसूरी समाजी संगठन राष्ट्रीय मंसूरी समाज हुआ आईएसओ प्रमाणित
राष्ट्रीय मंसूरी समाज बना भारत का पहला मंसूरी समाजी संगठन जो अन्तर्राष्ट्रीय मानकि प्रमाणिकरन पर ख़रा उतरा, अपने उद्देश्य, सामाजिक विकास और डिजिटलाईजेशन कि वजह से हुआ प्रमाणित : युनूस मंसूरी राष्ट्रीय अध्यक्ष
संपुर्ण भारतवर्ष में राष्ट्रीय मंसूरी समाज एक मात्र मंसूरी समाजी संगठन है जिसे अन्तर्राष्ट्रीय मानकिकरण प्रमाण पत्र हासिल कर लिया और अन्तर्राष्ट्रीय मानकिकरण कि कसोटियो पर खरा उतरा।
युरोप कि अन्तर्राष्ट्रीय मानकिकरण संस्था ने सभी मानकिकरण के सभी पहलुओं को बारीकी से परीक्षण पश्चात राष्ट्रीय मंसूरी समाज को आई एस ओ 9000:2015 मानक प्रमाण पत्र प्रदान किया है। मानकीकरण के इस प्रमाण पत्र के मिलने के बाद राष्ट्रीय मंसूरी समाज भारत का पहला मंसूरी समाज संगठन बन गया है जिसे आई एस ओ प्रमाणित किया गया।
राष्ट्रीय मंसूरी समाज की एक नई अंतरराष्ट्रीय स्तर की पहचान बनने पर राष्ट्रीय मंसूरी समाज नई दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, असम, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल आदि प्रदेश कार्यकारिणी, जिला कार्यकारिणी व सभी सदस्यों में जबरदस्त खुशी का माहौल है।